झारड़ा में ग्राम सभा कि बैठक आयोजित हुई, 06 प्रमुख प्रस्तावों को किया पारित

**********************
झारड़ा। पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत ग्राम पंचायत झारड़ा के स्वामी विवेकानंद सभा ग्रह में सरपंच पवित्रा नागूलाल मालवीय एडव्होकेट के मुख्य आतिथ्य में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जहां पर गाँव के वरिष्ठ जनों के द्वारा अपने विचार रखे गए जनपद सदस्य किशोर माली,नागूलाल मालवीय, संतोष जायसवाल, बाबूलाल चौहान मांगीलाल कुमावत, कन्हैया लाल चौहान, सुनील जैन रामसना हेमन्त जोशी,राकेश कुमावत,मानसिंह ठाकुर, जगदीश जोशी, आदि द्वारा ग्राम सभा को सम्भोधित किया गया सेंकडो महिला पुरुषों ने पहली बार बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तत पश्चात उपस्थित जन समूह को लडू वितरण किये गए आभार पंचायत सचिव मेहरवान सिंह परिहार ने माना।
इन कार्यों के प्रस्ताव किये गए पारित-
1 मार्गो की मरम्मत।
2शांति धाम एवं नवीन डॉ भीमराव बस स्टैंडपर पानी की टंकी का निर्माण।
3 सीसी रोड नाली निर्माण।
4 शराब दुकानों का स्थान परिवर्तन।
5 किसानों की सुविधा हेतु खेत सड़क निर्माण।
6 ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित दुकानों की नीलामी की राशि नहीं जमा करने पर दुकानों को सील करना एवं जमा की गई राशि राजसात करने संबंधित कार्रवाई।