समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 8 अप्रैल 2023

मनोहर शभु बम्ब महावीर इन्टरनेषनल की गवर्निंग बॉडी में चुने गए
नीमच 7 अप्रैल। महावीर इंटरनेशनल की राष्ट्रीय स्तर की गवर्निंग बॉडी में नीमच के सामाजिक कार्यकर्ता और कारोबारी मनोहर (शम्भू) बम्ब का चयन किया गया है। उनके मनोनयन का ऐलान और शपथग्रहण समारोह बीते दिनों जयपुर में सम्पन्न हुआ। महावीर इंटरनेशनल रीजन-7 में वर्ष 2023 से 2025 तक के लिए मनोहर बम्ब का चयन चुनाव के जरिए हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन (दिल्ली) ने गवर्निंग बॉडी को शपथ दिलाई। श्री बम्ब के चयन पर नीमच महावीर इंटरनेशनल केन्द्र के अध्यक्ष प्रदीप बोडावत, सचिव जितेन्द्र सकलेचा, महिला विंग अध्यक्षा श्रीमती रेखा जैन, सूरजमल अग्रवाल, के.के.जैन, आशा सांभर, रविन्द्र वीरवाल जैन, शोभाराम वीरवाल, माया वीरवाल एवं सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई दी।
=====================
सरकार युवाओं को स्कील्ड डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिलाएंगी-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा ने रूपपुरा में लाडली बहनाओ के फार्म भरवाकर, किया संवाद
नीमच 7 अप्रेल 2023, प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान प्रति माह 8 हजार रूपये का भुगतान सरकार द्वारा किया जावेगा। इस योजना से युवा काम सीखकर रोजगार हासिल कर आत्मनिर्भर बन सकेगे। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को जावद क्षेत्र के ग्राम रूपपुरा में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आयोजित शिविर में महिलाओं के फार्म भरवाने के बाद, लाडली बहनाओं से संवाद करते हुए कही। उन्होंने कहा, कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत बेरोजगार युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें साल भर तक 8 हजार रूपये का भुगतान सरकार द्वारा किया जावेगा।
इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, श्री सचिन जैन, श्री गौरव तिवारी, श्री रूपेन्द्र जैन, हरीश पंवार, श्री अर्जुन माली, सरपंच श्रीमती दुर्गा कुंवर व अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने महिलाओं से संवाद करते हुए कहा, कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत न केवल बेरोजगार युवक बल्कि महिलाएं एवं युवतियां भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगी।इस योजना के तहत सिलाई,ब्यूटी पार्लर , कम्प्युटर प्रशिक्षण की व्यवस्था उनके निवास स्थल के आस-पास के गांव कस्बे या शहर में की जावेगी। यह योजना आगामी जुलाई से प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने सभी बेरोजगार युवाओं और युवतियों से इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह्वान किया।
मंत्री श्री सखलेचा ने गांव में बापूजी मंदिर में विकास कार्यो के लिए विधायक निधि से 50 हजार रूपये स्वीकृत करने की बात भी कही। उन्होने कहा कि जावद क्षेत्र के एक हजार युवाओं को मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।
==============================
मंत्री श्री सखलेचा ने मेढकी व तारापुर में शोक संवेदनाए व्यक्त की
नीमच 7 अप्रैल 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शुक्रवार को जावद क्षेत्र के गांव मेढकी में श्रीरामनिवास व श्री कमलेश धाकड के पिता श्री के निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाए व्यक्त की। उन्होने ग्राम तारापुर में श्री विनोद माली के बडे भाई के निधन पर भी शोक व्यक्त किया और श्रृंद्धासुमन अर्पित किये।
==============================
नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण करें-श्री जैन
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियो की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 7 अप्रेल 2023,जिले के सभी राजस्व अधिकारी आरसीएमएस मे दर्ज नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण समयसीमा में करना सुनिश्चित करें। 6 माह या इससे अधिक अवधि का कोई भी प्रकरण लंबित ना रहे। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की तहसीलवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा एवं संयुक्त कलेक्टर श्री पीएल देवडा, सुश्री प्रीती संघवी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण आंजना, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए, कि वे कलेक्टर न्यायालय द्वारा अपेक्षित प्रतिवेदन अविलम्ब प्रस्तुत करें, जिससे कि प्रकरणों के निराकरण में विलम्ब ना हो। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। राजस्व अधिकारी स्वयं प्रकरणों को देखें और उनका निर्धारित प्रक्रियानुसार निराकरण करें। कलेक्टर ने भू-राजस्व की वसूली सभी पटवारियों के माध्यम से करवाने और वसूल की गई राशि रेवेन्यू अकांउटिंग सिस्टम के माध्यम से दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा,कि सभी गॉवों में किसानों से भू-राजस्व की राशि वसूल कर, पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज करवाए। कलेक्टर ने ड्रायवर्सन भूमि के भू-राजस्व की वसूली करने के निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि सीमांकन का कोई भी प्रकरण लंबित ना रहे। सीमांकन के शतप्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी प्रतिमाह 5 से 10 आर.आर.सी. प्रकरणों का निराकरण करवाकर, वसूली करवाये। एसडीएम, राजस्व वसूली कार्य की नियमित समीक्षा करें।
सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का तत्काल निराकरण करवाये– कलेक्टर श्री जैन ने सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की तहसीलवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सीएमहेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण को राजस्व अधिकारी गंभीरता से ले। प्रयास करें कि शिकायतों के निराकरण का प्रतिशत 80 से उपर हो और जिला टॉप पांच जिलों में शामिल हो। उन्होने निर्देश दिए कि सीएमहेल्पलाईन में कोई भी शिकायत नॉन अटेंडेन्ट ना रहे और ना ही कोई शिकायत उच्च लेवल पर पहुंच पाये। सभी अधिकारी प्रथम लेवल पर ही शिकायतों का संतुष्टी के साथ निराकरण करवाये। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि वे प्रत्येक शनिवार को राजस्व विभाग की वर्चुअल समीक्षा करेंगे।
गुरूवार को गावों में विशेष राजस्व शिविर:- कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक गुरूवार को सभी राजस्व अधिकारी जिला स्तर से तय किए गए एक-एक गांव में शिविर लगायेगे और राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण करेंगे साथ ही पीडीएस दुकानों का निरीक्षण, स्कूलों, छात्रावासों का निरीक्षण, आंगनवाडी केद्रों का निरीक्षण भी करेंगे तथा ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी इस शिविर में सुनिश्चित करेंगे।
उर्वरक वितरण एप बनाया जाएगा:- राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए उर्वरक वितरण एप बनाया जाएगा। इस एप के माध्यम से फर्टिलाईजर की वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इससे उर्वरक वितरण व्यवस्था पारदर्शी होगी और किसानों को सुविधाजनक ढंग से उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होने एनआईसी के डीआईओ को फर्टिलाईजर डिस्ट्रीब्यूशन एप तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक के प्रारंभ में एसडीएम डॉ.ममता खेडे, श्री पवन बारिया व श्रीमती शिवानी गर्ग ने कलेक्टर श्री जैन को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
=============================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
नीमच 7 अप्रैल 2023, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों, पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2023 के संबंध में जिला स्तरीय स्टेण्डिग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि नगरीय निकायों, पंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन निर्धारित स्थानों पर 6 अप्रेल 2023 को किया गया है। विधानसभा की अंतिम मतदाता सूची से जनरेट शिफ्टिंग विलोपन और संशोधन वेरिफिकेशन सूची की मार्किंग कर प्रारूप मतदाता सूची तैयार की गई है। मतदाता सूची निर्वाचन आयोग की वेबसाईड पर अपलोड कर दी गई है। नगरीय निकायों, पंचायतों की प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 6 अप्रेल 2023 को कर दिया गया है। यह सूची निर्दिष्ट स्थानों पर निरीक्षण के लिए प्रकाशित कर दी गई है। प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में 6 से 18 अप्रेल 2023 को दोपहर 3 बजे तक दावे आपत्तियां प्राप्त की जावेगी। प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में परिवर्धन, विलोपन, संशोधन व अपील के संबंध में दावे आपत्तियां निर्धारित प्रारूप में प्राप्त की जावेगी।
बैठक में कलेक्टर ने त्रुटीरहित मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग करने की बात कही। बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, संयुक्त कलेक्टर श्री पीएल देवडा व अन्य अधिकारी, राजनैतिक दल के प्रतिनिधि श्री पवन कुमार दुबे, श्री बृजेश मित्तल, श्री गिरीजाशंकर परिहार व मान्यता प्राप्त दलों के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
==============================
मनासा क्षेत्र के गांवों में प्रचार रथ व्दारा योजनाओं का प्रचार प्रसार
नीमच 7 अप्रैल 2023, प्रदेश सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिले के विभिन्न गांवों में प्रचार रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्दारा तैयार करवाये गये प्रचार रथ ने शुक्रवार को मनासा विकासखण्ड के ग्राम धाकडखेडी, कंजार्डा, खेडली, बरखेडा, चौकडी, चम्बलेश्वर एवं टामोटी का भ्रमण कर, एलईडी के माध्यम से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को जागरूक किया।
==============================