थाना परिसर में राम भक्त अंजनी लाल हनुमानजी का जन्मोंत्सव धूमधाम से मनाया

=========================
सीतामऊ। हनुमान जन्मोत्सव पर सीतामऊ थाने पर प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्री राम भक्त अंजनी लाल हनुमानजी का जन्मोंत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
थाना परिसर में विराजें राम भक्त हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जी का श्री सांवलिया सेठ के स्वरूप में हनुमान जी को मनोहरम वस्त्र धारण कराया गया। तत्पश्चात भक्तों द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर सुंदर काण्ड पाठ कर महाआरती कर उपस्थित भक्तों व गणमान्य नागरिक पुलिस जवानों ने मंगलमय कामना की ।
इसके बाद प्रसादी वितरण आयोजन किया गया।क्षहनुमान जन्मोंत्सव पर थाना परिसर में हनुमान मंदिर को थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति द्वारा भव्य साज सज्जा एवं डेकोरेशन से सजाया गया ।
इस अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा जिला कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह पंवार लोगनी जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति डाक्टर राजमल सेठिया रामेश्वर जामलिया मुकेश चौरड़िया कानसिंह चौहान महुआ नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा दिलीप आंजना सहित भक्तो ने महा आरती का लाभ लिया।