
**********************
भोपाल: मध्य प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी कांग्रेस पार्टी पूरा जोर लगा रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ चुनाव के मद्देनजर पार्टी के संगठन को मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अब चुनावी साल में पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक और बड़ा दावा किया है।
BJP के कई नेता लगातार मुझसे मिल रहे हैं:कमलनाथ
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता लगातार मुझसे मुलाकात कर रहे हैं. हर जिले से बीजेपी नेता, कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं. मेरे पास मिलने की फ़ुरसत नहीं है. मुझे आज सुबह BJP के कई नेता मिले हैं. विधायकों की कोई क़ीमत नहीं है. जनता से जुड़े जनाधार वाले नेताओं की बात होती है. कमलनाथ ने कहा है कि कई लोग हमें कह रहे हैं कि हमें तारीख़ बताएंगे कि हमें कांग्रेस में शामिल करें. हम यहीं पर शामिल PCC में करेंगे.
कमलनाथ बोले मैं छिपकर नहीं मिलना चाहता-
कमलनाथ बोले कि जनरल में मैं सबसे मिलता हूं, प्राइवेट में मैं किसी से नहीं मिलता. मैं छिपकर नहीं मिलना चाहता. BJP का क्या हाल है? वो ख़ुद का सर्वे देख लें, वरना मैं बीजेपी को उनके विधायक का सर्वे दिखा देता हूं.
कमलनाथ के बयान पर भड़के बीजेपी नेता –
कमलनाथ के बयान पर बीजेपी भड़क गई. पूर्व मंत्री ने कहा कि कमलनाथ अपनों से मिल लेते तो सरकार नहीं जाती, कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में शामिल होने को आतुर हैं. कमलनाथ के बयान पर पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक ने कहा कि अगर कमलनाथ के पास टाइम होता, वो मुलाकात करते तो उनके विधायक छोड़कर क्यों जाते