मनासा जैसे जैसे चुनाव नजदीक आने लगे वैसे वैसे सभी पार्टियां सक्रिय हो गई है सभी पार्टियां नेता अपनी अपनी कोशिसे में जुट गए है वही आम आदमी पार्टी की और से सदस्यता अभियान के सात जनता से जुड़े मुद्दे आए दिन उठाते रहते है वही आम आदमी पार्टी मनासा इकाई की और से पूर्व मनासा विधान सभा प्रभारी रमेश गुर्जर द्वारा मनासा नगर में पार्टी के स्लोगन के साथ पार्टी की जीत के बाद लागू होने वाली योजना जैसे शिक्षा में नई क्रांति अच्छे स्कूल के साथ शिक्षा फ्री, स्वास्थ्य में मोहल्ला क्लिनिक में सभी जांच फ्री के साथ 50 लाख तक का इलाज फ्री, नव युवकों युवतियों को नई नौकरियां , अस्थियों को स्थाई , 1000रु महिला सम्मान में 18 से 60 वर्ष , 200 यूनिट बिजली फ्री, 2500 रु 65 साल से ऊपर वाले महिला पुरुष को वृद्धा पेंशन , विधायको की एक से अधिक की पेंशन बंद किसानों के फसलों की लागत मूल्य से कम पर एमएसपी दी जावेगी , सरकार आपके दुवार में सरकार के सभी योजनाओं में घर बैठे सुविधाएं दी जावेगी, इनयोजनाओं और स्लोगेनो में कांग्रेस बीजेपी धोका है! देश बचालो मोका है !!, कांग्रेस बीजेपी भाई भाई दोनो ने मिलाकर लूट मचाई पहले लड़े थे गोरों से! अब लड़ेगे चोरों से!! चलेगी झाड़ू उड़ेगी धूल! न रहेगा पंजा न रहेगा फूल!! गुर्जर ने बताया की दीवारों पर लिखाई को पढ कर आमजन को बड़े अच्छे लग रहा है आमजन की जैसे ही लेखनी पर नजर पड़ती है वैसे ही उनके चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई पड़ती है और कहते देखे की इस बार झाड़ू ही चलेगी अगर थोड़ा दम से लड़ेगे तो इस बार सरकार बनने से कोई नही रोक सकेगा