Uncategorizedनीमचमध्यप्रदेश

आप के स्लोगनो से आमजन के खिले चेहरे गुर्जर

आप में आमजन का रुख

 मनासा जैसे जैसे चुनाव नजदीक आने लगे वैसे वैसे सभी पार्टियां सक्रिय हो गई है सभी पार्टियां नेता अपनी अपनी कोशिसे में जुट गए है वही आम आदमी पार्टी की और से सदस्यता अभियान के सात जनता से जुड़े मुद्दे आए दिन उठाते रहते है वही आम आदमी पार्टी मनासा इकाई की और से पूर्व मनासा विधान सभा प्रभारी रमेश गुर्जर द्वारा मनासा नगर में पार्टी के स्लोगन के साथ पार्टी की जीत के बाद लागू होने वाली योजना जैसे शिक्षा में नई क्रांति अच्छे स्कूल के साथ शिक्षा फ्री, स्वास्थ्य में मोहल्ला क्लिनिक में सभी जांच फ्री के साथ 50 लाख तक का इलाज फ्री, नव युवकों युवतियों को नई नौकरियां , अस्थियों को स्थाई , 1000रु महिला सम्मान में 18 से 60 वर्ष , 200 यूनिट बिजली फ्री, 2500 रु 65 साल से ऊपर वाले महिला पुरुष को वृद्धा पेंशन , विधायको की एक से अधिक की पेंशन बंद किसानों के फसलों की लागत मूल्य से कम पर एमएसपी दी जावेगी , सरकार आपके दुवार में सरकार के सभी योजनाओं में घर बैठे सुविधाएं दी जावेगी, इनयोजनाओं और स्लोगेनो में कांग्रेस बीजेपी धोका है! देश बचालो मोका है !!, कांग्रेस बीजेपी भाई भाई दोनो ने मिलाकर लूट मचाई पहले लड़े थे गोरों से! अब लड़ेगे चोरों से!! चलेगी झाड़ू उड़ेगी धूल! न रहेगा पंजा न रहेगा फूल!! गुर्जर ने बताया की दीवारों पर लिखाई को पढ कर आमजन को बड़े अच्छे लग रहा है आमजन की जैसे ही लेखनी पर नजर पड़ती है वैसे ही उनके चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई पड़ती है और कहते देखे की इस बार झाड़ू ही चलेगी अगर थोड़ा दम से लड़ेगे तो इस बार सरकार बनने से कोई नही रोक सकेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}