अपराधनीमचमध्यप्रदेश
जनपद अध्यक्ष पकड़ाया 50 हजार कि रिश्वत लेते

**************
नीमच : लोकायुक्त उज्जैन ने नीमच जिले के जावद जनपद में भाजपा समर्थित जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को 50 हजार कि रिश्वत लेते पकड़ा है।
यह राशि गोपाल चारण ने बलराम जाट पिता रामनारायण जाट निवासी ग्राम पंचायत खोर तहसील जावद जिला नीमच से ग्राम पंचायत खेड़ा राठौड़ मैं ई कक्ष भवन निर्माण की राशि 500000 स्वीकृत करने के लिए 10 परसेंट के हिसाब से ₹50000 रिश्वत मांगी थी। उसी परसेंट की रकम 50 हजार लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए है। लोकायुक्त उज्जैन बसंत श्रीवास्तव की टीम मौक़े पर कार्यवाही कर रही है।