जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प
जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिजोई गांव में पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक मारपीट हो गयी। जिसमे लाठी डंडे, रॉड से पीटकर एक व्यक्ति को अधमरा कर दिया गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घायल व्यक्ति की पहचान उसी गांव निवासी बिरजा यादव के 35 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र यादव के रूप में हुई है। घायलों के परिजनों ने गांव के ही धनंजय यादव, देवलाल यादव, रंजय यादव पर जानलेवा मारपीट का आरोप लगाया है। सदर अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों ने बताया कि गांव के ही गोतिया के साथ कई वर्षों से विवाद चल रहा है। कई बार पहले भी मारपीट की घटना घटी। उस समय मामले को सुलझा दिया गया था। लेकिन गोतिया के बीच बदले की आग अभी भी धधक रही थी। आज दरवाजे के बाहर बैठा हुआ था तभी बहस करते करते लाठी डंडे व रॉड पिट पीटकर अधमरा कर दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा दोनो को अलग किया गया और इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। फिलहाल इस मामले को लेकर मुफ्फसिल थाना की पुलिस को सूचना दे दी गयी है।