नारकोटिक्स सलाहकार समिति की बैठक में दो किसानों को नामित किया गया

नीमच-प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी फसल वर्ष 2024-25 के लिए सलाहकार समिति की बैठक माह जून 2024 के अंतिम सप्ताह में कार्यालय उप नारकोटिक्स आयुक्त, नीमच में होना प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में कार्यालय जिला अफीम अधिकारी मन्दसौर प्रथम खण्ड की ओर से फसल वर्ष 2023-24 में उच्चतम मॉर्फिन ओसत देने वाले अफीम लम्बरदार श्री प्रकाशचंद चैनराम द.पु. मांगीलाल, ग्राम सूरी (अफीम लम्बरदार) तहसील व जिला मंदसौर तथा अफीम कृषक श्री शिवनारायण पिता रूपराम, ग्राम करनाखेडी तहसील दलोदा व जिला मंदसौर को उक्त बैठक के सम्मलित होने हेतु नामित किया गया है। इस हेतु आप सभी अफीम लम्बरदारों/ अफीम कृषकों से आग्रह किया जाता है कि आगामी फसल वर्ष के लिए अफीम नीति के सम्बन्ध में आप अपना तर्कयुक्त मांग/सुझाव *श्री प्रकाशचंद चैनराम द.पु. मांगीलाल, ग्राम सूरी सम्पर्क नम्बर 9981563912 तथा श्री शिवनारायण पिता रूपराम, ग्राम करनाखेडी के सम्पर्क नम्बर 9575939054 से सम्पर्क कर प्रस्तुत कर सकते है, ताकि सलाहकार समिति की बैठक में आपके सुझाव प्रस्तुत किये जा सकें।