
समोशरण मंदिर एवं दादाबाड़ी में हुआ वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम, अष्टापद तीर्थ में शान से लहराई ध्वजा
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
। अष्टापद जैन तीर्थ में शनिवार को भाग्य यशा श्रीजी आदि ठाना की निश्रा में मुख्य मंदिर, समोशरण मंदिर एवं दादाबाड़ी में वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
अष्टापद तीर्थ के सचिव रविंद्र सिंह श्रीमाल ने बताया कि मुख्य मंदिर ध्वजा के लाभार्थी जय कुमार वेद रायपुर, समोसारण मंदिर के लाभार्थी पुष्पा सिंह मुंबई, दादावाड़ी ध्वज के लाभार्थी संजोग झाबक रायपुर व्दारा अपने विधि विधान के साथ सकल संघ एवं ट्रस्ट मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजा का चल समारोह निकालकर चढ़ाई है, इस दौरान सभी लाभार्थी परिवार का ट्रस्ट मंडल द्वारा बहुमान किया गया । इस दौरान अष्टापद ट्रस्टमंडल के अध्यक्ष जयंतीलाल दख, संरक्षक डॉक्टर सुरेश मेहता, कोषाध्यक्ष मनीष कोचर, सहसचिव नितेश बांठिया, कार्यकारिणी के सरदार चोरोडिया, डॉ सुनील चोपड़ा, विजय बोरदिया, मालवा महासंघ के अध्यक्ष ठाकुर बसंत सिंह श्रीमाल, सतीश श्रीमाल सहित जावरा, ताल, रिंगनोद, आलोट, इंदौर आदि शहर, गांव के श्रावक श्राविका उपस्थित थे ।



