कार्रवाईझालावाड़राजस्थान

झालावाड़ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन राइड, रोडवेज बसों के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ आठ आरोपी गिरफ्तार

झालावाड़ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन राइड, रोडवेज बसों के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ आठ आरोपी गिरफ्तार

भवानीमंडी । ( जगदीश पोरवाल ) झालावाड पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन राइड चलाकर रोडवेज बसों को नुकसान पहुंचाने वाले एसटीडी गिरोह का भण्डाफोड एक साथ 12 से अधिक जिलों में छापा मारा ,इस गिरोह से रोडवेज को 40 प्रतिशत तक राजस्व की हानि हो रही थी, रोडवेज बस परिचालकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह को पुलिस बेनकाब कर इसके सरगना सहित 08 लोगो को गिरफ्तार किया तथा इनके कब्जे से लग्जरी वाहनों सहित 11 लाख 57 हजार की नकदी, लेपटॉप मोबाईल सहित कई दस्तावेज जप्त किये ।

झालावाड पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गत वर्ष 24 दिसम्बर को कार्यालय पुलिस अधीक्षक झालावाड पर एक गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई की नरेन्द्र सिंह राजावत द्वारा गिरोह बनाकर राजस्थान रोडवेज के परिचालकों को भयाक्रांत कर ब्लैकमेल करते हुए व मिलीभगत कर रिमार्क लगवाकर नौकरी खराब करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की जाती है। उक्त गिरोह द्वारा पैसे देने वाले परिचालकों को रोडवेज के उडनदस्तों की सूचना देकर भारी मात्रा में राजस्व की हानि करवाते है।

अज्ञात व्यक्ति की शिकायत को गंभीरता से लिया गया :-

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की शिकायत की गंभीरता को देखते हुए श्री कमल कुमार आरपीएस (प्रो.) से गोपनीय रुप से जांच करवायी गयी। जांचकर्ता द्वारा परिवाद में वर्णित संदिग्धों के बारे में पुख्ता आसुचना व जानकारी प्राप्त कर गिरोह के बारे में तकनीकी साक्ष्य एकत्र किये गये।

स्पाई कमरे से स्टिंग ऑपरेशन किया गया :-

श्री कमल कुमार आरपीएस (प्रो.) द्वारा गिरोह के संबंध में संदिग्धों के स्टींग ऑपरेशन करवाकर साक्ष्य एकत्र किये। गिरोह द्वारा भिन्न-भिन्न राजस्थान रोडवेज के बस स्टैण्ड पर श्री हेमराज कानि. व श्री केतन कानि. से परिचालकों से अवैध वसुलियों के स्पाई कैमरा के माध्यम से विडियो बनाये गये जिसमें गिरोह के सदस्यों द्वारा रोडवेज के परिचालकों से रुपये लेते हुए दिखाई दे रहे है।

गिरोह में शामिल मनीष जैन द्वारा कोटा, महावीर द्वारा बारां, हरिशंकर द्वारा अकलेरा, बाबु गुर्जर द्वारा तीनधार, झालावाड बस स्टैण्ड पर मोहन सिंह, हर्षवर्धन व आरिफ द्वारा परिचालकों से अवैध वसुलियां की जाती है।

जांच के दौरान संदिग्धों के युपीआई ट्रांजेक्शन की डिटेल्स व कॉल डिटेल्स भी प्राप्त की गयी जिनका गहनता से विश्लेषण किया गया। उक्त गिरोह द्वारा संगठित रुप श्रृंखलाबद्ध व सुनियोजित तरीके से राजस्थान रोडवेज के परिचालकों को भयाक्रांत, ब्लैकमेल व मिलीभगत करते हुए सम्पुर्ण अपराध को अंजाम दे रहे है। आसूचना से यह भी ज्ञात हुआ है कि उक्त गिरोह का यह कृत्य नियमित एवं संगठित रूप से आपराधिक षडयन्त्र के तहत निरन्तर जारी है जिससे परिचालक गण अपने वैधानिक कर्तव्यों का स्वतंत्र एवं निर्भीक रूप से निर्वहन नही कर पा रहे है तथा बिना टिकिट सवारी प्रकरणो को बढावा मिलने व निगम के उडनदस्तो की भी सूचना लीक होने से निगम को भारी राजस्व की भी हानि हो रही है।

गैंग के विरुद्ध पुर्व में भी प्रकरण दर्ज :- 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के बारे आसुचना संकलन में प्रकाश में आया कि गैंग के सदस्यों द्वारा राजकार्य कर रहे रोडवेज बस के कार्मिकों को ब्लैकमेल कर रिमार्क लगवाकर नौकरी से हटवाने की धमकी, राजकार्य में व्यवधान, मारपीट कर दबाव बनाने व मिलीभगत से की घटना की गयी है। इस संबंध में रोडवेज कार्मियों द्वारा प्रकरण भी दर्ज कराये गये है। प्रथम प्रकरण जो कि वर्ष 2020 में दर्ज किया जिसमें गिरोह के सरगना नरेन्द्र सिंह द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर उडनदस्तों की सुचना व्हाट्सएप ग्रुपों में साझा की जा रही थी जिससे निगम को राजस्व का नुकसान हुआ जिसके संबंध में तत्कालिक यातायात प्रबंधक द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया गया था। गैंग के विरुद्ध दुसरा प्रकरण गिरोह के सक्रिय सदस्य बाबु गुर्जर व अन्य के विरुद्ध वर्ष 2022 में तत्कालिक यातायात प्रबंधक के साथ राजकार्य में बाधा डालने व गंभीर मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का प्रकरण पुलिस थाना मण्डावर में दर्ज किया गया जो न्यायालय में विचाराधीन है।

एक साथ एक ही समय पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई:-.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लंबी व विस्तृत जांच के बाद जांच रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली झालावाड में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बेहद गोपनीय रेड प्लान की गयी। गोपनीयता का एकमात्र उद्देश्य सिंडिकेट में सम्मिलित समस्त आरोपियों की एक साथ सबुतों के साथ गिरफ्तारी की गई। जांच के दौरान मिले इनपुट से यह सामने आया कि इस गिरोह के अगर एक भी सदस्य तक पुलिस पहुंची तो उसकी सुचना सभी तक तुरंत प्रसारित होकर सभी आरोपियों के भाग निकलने व सबुतों के खुर्द बुर्द करने की पुर्ण संभावना देखते हुए सम्पुर्ण रेड एक साथ एक ही समय में की गयी। रेड में गिरोह के सरगना नरेन्द्र सिंह सहित 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इसके अतिरिक्त केकडी जिला अजमेर, घाड जिला टोंक, निम्बाहेडा जिला चित्तौढगड, जोधपुर, प्रतापगढ, सिंधी कैंप जयपुर, बांसवाडा, कुन्हाडी कोटा व आगर मध्यप्रदेश से भी स्थानीय पुलिस थाना के सहयोग से संदिग्धों को डिटेन किया गया है जिनसे अनुसंधान होना शेष है।

एसटीडी क्या है व राजस्व की कैसे हानि पहुंचाते थे :-

यह वह लोग होते है जो निगम में परिचालक (कण्डक्टर) के पद पर कार्य करने वाले व्यक्तियों को विजिलेंस टीम की सूचना देकर बिना टिकट यात्रा करवाकर निगम को राजस्व की हानि करवाते है। चूंकि यह गिरोह कई वर्षों से सक्रीय है जब एसटीडी पीसीओ प्रचलन में थे तब इन्हीं एसटीडी के माध्यम से ही रोडवेज में विजिलेंस टीम की सूचना एक दुसरे को दी रही है ताकि कार्यवाही से बचा जा सके, तबसे गिरोह में ऐसे सदस्यों को एसटीडी के नाम से जाना जाता है। विजिलेंस टीम की सूचना के ऐवज में प्रतिदिन प्रति परिचालक एक एसटीडी 50 रुपये से 200 रुपये वसुलता है, राज्य के हर जिले कई एसटीडी सक्रीय है। इस प्रकार एक परिचालक का एक दिन का एसटीडी खर्च 1500 से 2000 रुपये होता है। जिसकी वसूली परिचालक से करते थे ।

आरोपियों से बरामद सामग्रीः– नगदी 11,57,980 रूपये,कार 03,मोटरसाईकिल 02, बस स्क्यिोरिटी पर्ची 97,चैक बुक 35,मोबाइल 15,रोडवेज कार्ड 12,रोडवेज एसटीडी डायरी 12 ,पास बुक 11 ,एटीएम कार्ड 09,हिसाब डायरी 13,कण्डक्टर लाईसेंस 03 रोडवेज मोहर 02,टिकट डायरी 01,लेपटॉप 01,टिकट स्टेटमेंट 01,फलाईंग सुचना रिकोर्ड 02,स्पाई कैमरा पैन 01,पेनकार्ड 01,केलकुललेटर 21,आधार कार्ड 02, पोश मशीन 01 ,

गिरफ्तार आरोपीः-

01. नरेन्द्र सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह जाति राजपूत उम्र 43 वर्ष निवासी 98-डी, राज लक्ष्मी नगर झालावाड थाना कोतवाली झालावाड जिला झालावाड

पूर्व में इन आरोपीयों पर 6 प्रकरण दर्ज

02. मोहन सिंह उर्फ लाला उर्फ मनजीत उर्फ भानू राठौड पुत्र श्री भंवर सिंह जाति राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी एसबीआई बैंक के पीछे अकलेंरा थाना अकलेंरा हाल डिस्पेंसरी के सामनें धनवाडा झालावाड थाना कोतवाली झालावाड जिला झालावाड

पूर्व में इन आरोपीयों पर 2 प्रकरण दर्ज

03. हर्षवर्धन सिंह पुत्र श्री गजराज सिंह जाति राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी राजलक्ष्मी नगर नरेन्द्र सिंह का मकान झालावाड थाना कोतवाली झालावाड जिला झालावाड

पूर्व में इन आरोपीयों पर 1 प्रकरण दर्ज

04. मनोज कुमार पुत्र श्री देवलाल जाति गुर्जर उम्र 26 वर्ष निवासी बडबेली थाना मण्डावर जिला झालावाड

05. बाबूलाल पुत्र श्री देवलाल जाति गुर्जर उम्र 31 वर्ष निवासी बडबेली थाना मण्डावर जिला झालावाड

पूर्व में इन आरोपीयों पर 2 प्रकरण दर्ज –

06. हरिशंकर पुत्र श्री रामसिंह जाति मीणा उम्र 46 वर्ष निवासी पचौला थाना अकलेंरा जिला झालावाड

पूर्व में इन आरोपीयों पर 5 प्रकरण दर्ज

07. महावीर चक्रवर्ती पुत्र श्री बद्रीलाल जाति प्रजापत उम्र 43 वर्ष निवासी भूरामल जी की धर्मशाला के पीछे, वार्ड नं. 12, दादूपंथी की बगीची बांरा थाना कोतवाली बांरा जिला बांरां

08. मनीष कुमार पुत्र श्री कन्हैयालाल जाति जैन उम्र 49 साल निवासी मकान नम्बर 16 सरस्वती नगर बारा रोड कोटा थाना बोरखेडा कोटा जिला कोटा शहर।

विशेष भुमिकाः– श्री कमल कुमार मीणा आरपीएस (प्रो), श्री केतन कानि0 506 साईबर टीम, श्री हेमराज कानि0 316 साईबर टीम।

ग्राउंड जीरो महत्वपूर्णपूर्ण भूमिकाः– श्री हर्षराज सिंह खरेडा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त झालावाड मय टीम, श्री प्रेम कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत्त भवानीमण्डी मय टीम, श्री कृष्णगोपाल आरपीएस (प्रो.),  श्री मोहनलाल पुलिस निरी. प्रभारी जिला स्पेशल टीम झालावाड मय टीम, श्री मुकेश कुमार मीणा पुलिस निरी. थानाधिकारी थाना कोतवाली झालावाड मय टीम, श्री अजय शर्मा पुलिस निरी. थानाधिकारी थाना घाटोली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}