भावगढ़ में मनाया गया जल अर्पण दिवस ,जल संरक्षण व संवर्धन के लिए निकाली गई जागरूकता रैली

भावगढ़ में मनाया गया जल अर्पण दिवस ,जल संरक्षण व संवर्धन के लिए निकाली गई जागरूकता रैली

दलौदा- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय भारत शासन के निर्देशों के परिपालन में पूरे भारतवर्ष मे 25 दिसम्बर से 15 फरवरी तक जल अर्पण दिवस मनाया जा रहा है इसी क्रम में जिले में जिला कलेक्टर अदिति गर्ग के निर्देशन व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री प्रदीप गोगादे के मार्गदर्शन में जिले मे यह अभियान विभाग के मैदानी अमले द्वारा चलाया जा रहा है।
इसी क्रम मे मन्दसौर विकासखंड के ग्राम भावगढ़ में जल अर्पण दिवस मनाया गया इस अवसर पर विभाग के मैदानी अमले के द्वारा जल एवं स्वच्छता के संबंध में कई गतिविधियों सम्पादित की गई जिसमे सर्वप्रथम ग्राम पंचायत परिसर मे जल बचाओ पृथ्वी बचाओ का सुन्दर संदेश देते हुवे आकर्षक रंगोली बनाई गई इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जल कलश यात्रा, जल बंधन/ जल श्रृंगार करते हुवे नल का फूलमाला द्वारा पूजन किया गया,ग्राम वासियों व स्कूली बच्चों को पेयजल स्रोतों से प्राप्त पानी का फील्ड टेस्टिंग की के माध्यम से जल गुणवत्ता परीक्षण करने का प्रशिक्षण दिया गया।
ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को नल जल योजना के संचालन एवं संधारण के लिए आवश्यक प्रशिक्षण देते हुवे नल जल प्रदाय योजनाओं के निर्माण से प्रबंधन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी, जलकर की राशि प्रतिमाह वसूल करने, ग्राम के प्रत्येक परिवार को एक समान प्रेशर से पानी उपलब्ध करवाने,ग्राम में स्वच्छ जल एवं समग्र स्वच्छता का वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक कार्यशाला के माध्यम से जानकारियां प्रदान की गई गांव में स्थापित पेयजल स्रोतों का क्लोरिनेशन के का कार्य व स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया विद्यालयिन बच्चो द्वारा स्कूल रैली के माध्यम से जल संरक्षण व संवर्धन,जल के अव्यय को रोकने, जल के समुचित व सुरक्षित उपयोग की जागरूकता के लिए स्कूल रैली के माध्यम से ग्राम वासियों को प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री प्रदीप गोगादे, जिला सलाहकार मुकेश गुप्ता, ISA सलाहकार संतोष जैन, अंकित ठाकुर, नीतू माथुर, स्वास्थ्य विभाग,महिला बाल विकास,शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के शासकीय सेवक व स्व सहायता समूह के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




