1.665 किलो अफीम के साथ पगारिया पुलिस ने किये दो आरोपित गिरफ्तार

1.665 किलो अफीम के साथ पगारिया पुलिस ने किये दो आरोपित गिरफ्तार
भवानीमंडी । भवानीमंडी सर्किल के पगारिया थाना अंतर्गत गुरुवार को 1.665 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया ।पगारिया पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
भवानीमंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ,जिसके तहत् सभी थानाधिकारीयों को अभियान में मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है, इसी क्रम मे थानाधिकारी श्री किशोर सिंह उपनिरीक्षक पुलिस थाना पगारिया के नेतृत्व में घटित टीम द्वारा 29 जनवरी को गश्त के दौरान सिंहपुर से धनवाडा एमपी की तरफ जाने वाले रास्तें से मुलजिम 1. पवन पुत्र बद्रीलाल जाति ढोली उम्र 23 साल निवासी बिस्तुनिया थाना पगारिया 02. बबलु मेघवाल पुत्र लक्ष्मण लाल जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी बिस्तुनिया थाना पगारिया जिला झालावाड राज. को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.665 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जप्त की गई। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री अमरनाथ जोगी उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना गंगधार द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस की गठित विशेष टीम:-1. श्री किशोर सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना पगारिया2. श्री किशनाराम कानि. 534 थाना पगारिया3. श्री अजित सिंह कानि. 490 थाना पगारिया4. श्री संदीप कानि. 320 थाना पगारिया5. श्री संजय कानि. 1568 थाना पगारिया6. श्री विजय कानि. 207 थाना पगारिया7. श्री अरविन्द कानि. 36 पुलिस लाईन झालावाडविशेष भूमिका :- श्री किशनाराम कानि. 534, श्री दिनेश कानि.783



