“हम सबने यह ठाना है, कुष्ठ रोग मिटाना है”: गांधी जयंती पर ‘स्पर्श’ कुष्ठ जागरूकता अभियान का भव्य शुभांरभ

“हम सबने यह ठाना है, कुष्ठ रोग मिटाना है”: गांधी जयंती पर ‘स्पर्श’ कुष्ठ जागरूकता अभियान का भव्य शुभांरभ
पंकज बैरागी रिपोर्टरसुवासरा। 30 जनवरी 2026 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (शहीद दिवस) के पावन अवसर पर, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा “स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान” का विधिवत आगाज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. जी.एस. चौहान ने इस अवसर पर उपस्थित जनमानस को कुष्ठ रोग के उन्मूलन और रोगियों के प्रति भेदभाव मिटाने की सामूहिक शपथ दिलाई।
अभियान की मुख्य अवधि: 30 जनवरी से 13 फरवरी 2026 कुष्ठ मुक्त समाज के लिए संकल्प संबोधन के दौरान डॉ. जी.एस. चौहान ने स्पष्ट किया कि कुष्ठ रोग कोई दैवीय प्रकोप या छुआछूत की बीमारी नहीं है। उन्होंने कहा “हमारा लक्ष्य अपने गांव, पंचायत और पूरे जिले को कुष्ठ मुक्त बनाना है। कुष्ठ रोग एक सामान्य बीमारी है जिसका पूर्ण उपचार संभव है। किसी भी रोगी के साथ भेदभाव न करें और न ही होने दें। यदि शरीर पर किसी भी प्रकार का सुन्न दाग या धब्बा दिखाई दे, तो तुरंत जांच करवाएं।”
निशुल्क इलाज और जांच सुविधा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचित किया गया कि कुष्ठ रोग का उपचार सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध है।13 फरवरी तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत गांव-गांव जाकर शंकास्पद रोगियों की पहचान की जाएगी।
समय पर पहचान और MDT (Multi-Drug Therapy) के माध्यम से इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
उत्साह और जन-भागीदारी का आह्वान कार्यक्रम में श्री जगदीश खींची एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा गर्मजोशी से नारे लगाए गए— “हम सबने यह ठाना है, कुष्ठ रोग मिटाना है”। श्री खींची ने मीडिया और समाज के प्रबुद्ध वर्ग से अपील करते हुए कहा कि इस ‘कुष्ठ स्पर्श अभियान’ में आम जनता, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि और पत्रकार बंधु अपनी अहम भूमिका निभाएं। डॉ. चौहान ने भी दोहराया कि सबकी सक्रिय भागीदारी से ही कोई भी रोगी उपचार से वंचित नहीं रहेगा।
इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. सिद्धार्थ पाटीदार (जिला कुष्ठ अधिकारी)डॉ. ए.के. नकुम (पूर्व जिला कुष्ठ अधिकारी)डॉ. एम.एल. कश्यप (जिला मीडिया अधिकारी)श्री राकेश शर्मा, श्री मनीष शर्मा, श्री पवन दलोर, श्री मनोज पांडे सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



