समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 जनवरी 2026 शुक्रवार

///////////////////////////////////
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पशुपतिनाथ लोक का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने ईकार्ट से लोक का भ्रमण किया, यज्ञशाला में दी पूर्ण आहुति
चार प्रवेश द्वार व 22 फीट ऊंचा त्रिनेत्र रुद्राकनी बना आकर्षण का केंद्र
मंदसौर 29 जनवरी 26/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ लोक का विधिवत लोकार्पण किया। यह लोक प्रथम चरण में लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री सर्वप्रथम भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में लगी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें मंदिर की पूर्व एवं वर्तमान स्थिति को दर्शाया गया है।
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में पालकी में रजत प्रतिमा के रूप में विराजित भगवान पशुपतिनाथ की पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने स्वयं ई-कार्ट में बैठकर पशुपतिनाथ लोक का भ्रमण किया और इसकी भव्यता का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 22 फीट ऊंचे त्रिनेत्र रुद्राकनी का अनावरण किया गया, जिसके मध्य में स्थापित रुद्राक्ष भगवान शिव के त्रिनेत्र स्वरूप का दिव्य आभास कराता है। एमपी थियेटर परिसर स्थित यज्ञशाला में मुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में पूर्णाहुति प्रदान की।
पशुपतिनाथ लोक मंदसौर की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जिसे एक नई और भव्य सौगात प्राप्त हुई है। शिवना नदी की बहती जलधारा के समीप स्थित यह लोक पहले से कहीं अधिक आकर्षक एवं मनमोहक हो गया है। चार प्रवेश द्वारों के माध्यम से श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही सुनिश्चित की गई है, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी।
पशुपतिनाथ लोक में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ओपन एयर थियेटर का निर्माण किया गया है, जहां सांस्कृतिक एवं रंगमंचीय कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। भीड़ की स्थिति में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए प्रतीक्षालय की व्यवस्था की गई है। आपात परिस्थितियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा कक्ष भी बनाया गया है। मंदिर परिसर में शिव लीलाओं पर आधारित आकर्षक म्यूरल वॉल एवं पशुपतिनाथ महादेव प्रतिमा के इतिहास पर आधारित पेंटिंग्स श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करती हैं।
इसके अतिरिक्त सत्संग भवन, उद्यान, शिव स्तंभ, म्यूरल वॉल, सेल्फी प्वाइंट तथा सुव्यवस्थित पाथवे का निर्माण किया गया है, जिससे पूरा परिसर तीर्थनगरी के स्वरूप में विकसित हुआ है।
लोकार्पण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक श्री देवीलाल धाकड़, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में एडिशनल कमिश्नर, पर्यटन सचिव श्री दिलीप कुमार यादव, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
===============
भावांतर भुगतान योजना किसानों की तपोसाधना और समर्पण का सम्मान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- किसान हमारी संस्कृति और अर्थव्यवस्था के हैं कर्णधार
- भावांतर योजना से सोयाबीन उत्पादक किसानों को मिला फसल का पूरा दाम
- मंदसौर जिला श्वेत क्रांति, हरित क्रांति और नील क्रांति में सबसे अव्वल
- मुख्यमंत्री ने 1.17 लाख किसानों को अंतरित की 200 करोड़ रूपए की भावांतर राशि
- सोयाबीन उत्पादक किसानों को अबतक दी गई लगभग 1500 करोड़ की भावांतर राशि
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पात्र पांच किसानों को दिए भावांतर राशि के चेक
- मल्हारगढ़ में 58 करोड़ से मंदसौर-नीमच स्टेट हाईवे पर 4 लेन फ्लाईओवर एवं पिपलिया मंडी में 5.53 करोड़ से रेलवे अंडरब्रिज निर्माण का किया भूमिपूजन
- मल्हारगढ़ से नारायणगढ़ मार्ग पर 2.06 करोड़ रू. से बने रेलवे अंडरपास का हुआ लोकार्पण
- भुवानी माता मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, काका गाडगिल सागर डेम को बनाएंगे पर्यटन स्थल
- मल्हारगढ़ में हुआ अन्नदाता सम्मान समारोह, किसानों को भावांतर राशि की मिली सौगात
मंदसौर 29 जनवरी 26/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मौसम कोई भी हो, किसानों को हमेशा अपने खेत-खलिहान की ही चिंता रहती है। फसल अच्छी हो, तो सालभर की हरियाली… पर किसी वजह से कम पैदावार हो जाए, कीड़ा लग जाए, ओला-पाला से फसल खराब हो जाए, तो फिर सालभर का सूखा। पर अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। किसान हमारे अन्नदाता हैं, इन्हें कोई भी परेशानी हो, कठिनाई हो, तो हमारी सरकार किसानों का संबल और इनकी ढाल बनकर हमेशा साथ खड़ी है। किसान हमारी संस्कृति का आधार हैं, हमारी धरोहर हैं और प्रदेश की अर्थव्यवस्था के वास्तविक कर्णधार हैं। किसानों की जिंदगी बेहतर बनाना, इनके खेत, खलिहानों और घरों में समृद्धि लाना ही हमारा एकमात्र ध्येय है। किसानों की समृद्धि में ही प्रदेश की समृद्धि है। भावांतर भुगतान योजना किसानों के जीवन में समृद्धि लाने के लिए सरकार का प्रयास है। यह योजना किसानों के कठिन तप, साधना और समर्पण का सम्मान है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरूवार को मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में अन्नदाता सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने भावांतर भुगतान योजना की अंतिम किश्त के रूप में प्रदेश के 1 लाख 17 हजार किसानों के खातों में लगभग 200 करोड़ रूपए की भावांतर राशि अंतरित की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना प्रारंभ से अब तक 7 लाख 10 हजार से अधिक किसानों को हमारी सरकार लगभग 1500 करोड़ रूपए की भावांतर राशि दे चुकी है। आज जिन किसानों को भावांतर की राशि मिली है, उसमें मंदसौर जिले के किसान भी शामिल हैं। जिले के 27 हजार से अधिक किसानों को लगभग 43 करोड़ रूपए की भावांतर राशि मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भावांतर योजना के तहत मंदसौर जिले के पांच किसान श्री रघुवीर सिंह को 95 हजार रूपए, श्री मुकेश पाटीदार को 73 हजार रूपए, श्री ओमकार सिंह को 64 हजार रूपए सहित श्री रामदयाल और श्री जगदीशचंद्र पाटीदार को भी भावांतर राशि के चेक भी सौंपे।
शौर्य को मिला सम्मान – स्व. श्री मनोहर सिंह चौहान के पुत्र को दिया शासकीय सेवा का नियुक्ति पत्र
मल्हारगढ़ सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का एक बेहद संवेदनशील पक्ष भी सामने आया। मुख्यमंत्री ने मल्हारगढ़ में हुई एक दुर्घटना में 4 लोगों की जिन्दगी बचाकर खुद की जान गंवाने वाले श्री मनोहर सिंह चौहान के पुत्र श्री संजय सिंह को अनुकम्पा नियुक्ति का पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह शौर्य का सम्मान है। मल्हारगढ़ के पास एक दुर्घटना हुई। एक कार पानी में डूबने लगी। यह देखकर अपनी जान की परवाह न करते हुए 40 साल के श्री मनोहर सिंह तत्काल पानी में कूदे। कार में मौजूद चार जिंदगियां तो बचा लीं, पर खुद की जान न बचा सके। ऐसी वीरता को सम्मानित करना हमारा फर्ज है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्व. श्री मनोहर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र श्री संजय सिंह को विशेष प्रकरण के तहत पुलिस आरक्षक (जीडी) के पद पर सीधा नियुक्ति-पत्र (अनुकम्पा के रूप में) दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानवता प्रदर्शित करने वाला हर नागरिक सम्मान का अधिकारी है। हम सबमें दूसरों की जिंदगी बचाने का करूणा भाव होना ही चाहिए।
मंदसौरवासियों को भी दीं सौगातें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंदसौर जिलेवासियों को भी विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें दीं। मुख्यमंत्री ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 51.91 करोड़ रूपए की लागत से मंदसौर-नीमच स्टेट हाईवे पर 4 लेन फ्लाईओवर निर्माण तथा पिपलिया मंडी में 5.53 करोड़ रूपए लागत से बनने वाले रेलवे अंडरब्रिज निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन से नारायणगढ़ मार्ग पर 2.06 करोड़ रूपए लागत से नवनिर्मित रेलवे अंडरपास का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा की मांग पर मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिपलियामंडी में नया फ्लाईओवर ब्रिज बनाने सहित भुवानी माता मंदिर का जीर्णोद्धार कराने और काका गाडगिल सागर डेम को एक आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंदसौरवासियों को 25 करोड़ की लागत से बने भगवान श्री पशुपतिनाथ लोक के रूप में आज एक और बड़ी सौगात भी मिली है।
मध्यप्रदेश पहला राज्य, जिसने देश में सबसे पहले लागू की भावांतर योजना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश, देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने किसानों के हित में सबसे पहले भावांतर की राशि को शासकीय व्यवस्था से भुगतान करने की योजना लागू की। इस योजना से प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम मिला है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान किसानों के पसीने, उनके धैर्य और अटूट परिश्रम से ही है। हम हर अन्नदाता को उसकी मेहनत का पूरा दाम दिलाएंगे।
सरसों और मूंगफली की फसल को भी लाएंगे भावांतर योजना के दायरे में
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश के धरतीपुत्र किसानों ने अपनी मेहनत से भारी मात्रा में अनाज उत्पादन कर प्रदेश का देश में मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने अनेक किसान हितैषी निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कृषि कल्याण वर्ष-2026 में किसानों को कृषि आधारित उद्योगों और खाद्य प्रसंस्करण से उपज में वैल्यू एडीशन करने से जोड़ा है। अब हमारे प्रदेश का किसान खुद अपनी उपज की प्रोसेसिंग करेगा, जिससे उसे उसकी उपज का भरपूर दाम मिलेगा। राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाते हुए उनकी समृद्धि में कोई कमी नहीं रहने देगी। प्रदेश के सभी पात्र किसानों को भावांतर योजना से फसल का समुचित दाम मिल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार आने वाले सालों में सरसों और मूंगफली की फसल को भी भावांतर भुगतान योजना के दायरे में लेकर आएगी।
अगले पांच साल में देंगे ढाई लाख नई नौकरियां
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की सभी पात्र महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। हमारी सरकार में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपए की गई है। बहनों को हर माह यह राशि ट्रांसफर की जा रही है। प्रदेश की धरती पर भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण से जुड़े सभी स्थानों को हम तीर्थ के रूप में विकसित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं को एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था। इसमें से अब तक 60 हजार पदों पर भर्ती की जा चुकी है। अगले पांच साल में प्रदेश के ढाई लाख पदों पर नई नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि मंदसौर और नीमच में मेडिकल कॉलेज पहले ही बन चुके हैं। बहनों को रोजगार से जोड़ने के लिए हमने मंदसौर को नर्सिंग कॉलेज की सौगात भी दी है।
कपास उत्पादक किसानों को मिलेगा देश के पहले पीएम मित्र पार्क का भरपूर लाभ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश ऑर्गेनिक कॉटन उत्पादन में भी विशेष स्थान रखता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने धार में कपास उत्पादक किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलवाने के लिए देश के पहले पीएम मित्र पार्क का भूमि-पूजन किया है। इससे 6 लाख किसानों को लाभ मिलेगा और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारों ने प्रदेश के गांव-गांव को पक्की सड़क से जोड़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुगम होने से किसानों को भी लाभ मिला है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंदसौर की भूमि उपजाऊ है, यहां की लहसुन जग प्रसिद्ध है।
मंदसौर अपनी एक अलग ही पहचान बना रहा है। मंदसौर की पहचान आज श्वेत क्रांति, हरित क्रांति और नील क्रांति में अव्वल है। मंदसौर की फसलें, फूल और मसालों की खुशबू अलग ही है। कूनो नेशनल पार्क के बाद अब चीते मंदसौर की धरती में भी पहुंच गए हैं। यह एक अलग ही आनंद है।
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर गांव, हर खेत को गांधीसागर बांध का पानी मिल रहा है। प्रदेश में कृषि भूमि की सिंचाई का रकबा निरंतर बढ़ रहा है। हमारी सरकार ने पिछले साल 4 लाख 21 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया था। नए वित्त वर्ष में हम इससे भी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मल्हारगढ़ विधानसभा को स्कूल, अस्पताल, उद्योगों की अनेक सौगातें मिली हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकसित राज्य बन रहा है। हमारी सरकार ने अगले 5 सालों में राज्य बजट की राशि दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।
मंदसौर के लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का विशेष स्नेह मंदसौर को मिला है। प्रदेश के किसानों को भावांतर राशि के साथ मंदसौरवासियों को भी कई सौगातों का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2026 को किसान कल्याण वर्ष घोषित कर किसान हित में एक बेहद प्रभावशाली कदम उठाया है। आज हमारे प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत निरंतर समृद्ध हो रही है। सिंचित भूमि का रकबा भी लगातार बढ़ रहा है। राज्यसभा सदस्य श्री बंशीलाल गुर्जर ने आभार माना।
अन्नदाता सम्मान समारोह में सुवासरा विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान बंधु एवं लाड़ली बहनें उपस्थित थीं।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सदस्य श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध मारू, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री मदन लाल राठौर, मंदसौर के पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला अध्यक्ष मंदसौर श्री राजेश दीक्षित, जिला अध्यक्ष नीमच श्रीमती वंदना खंडेलवाल, जिला पंचायत मंदसौर की उपाध्यक्ष सहित जनपद पंचायत के अध्यक्ष नगर परिषद के अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि तथा आईजी उज्जैन श्री उमेश जोगा, एडिशनल कमिश्नर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना अन्य अधिकारी, किसान, पत्रकार मौजूद थे।
==============
मुख्यमंत्री डॉ यादव का मल्हारगढ हेलीपैड आगमन पर उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा और जनप्रतिधियों द्वारा स्वागत किया गया
मंदसौर 29 जनवरी 26/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मल्हारगढ़ हेलीपैड आगमन पर उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार,विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू,जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ मनुप्रिया यादव,पार्षद श्रीमती अनीता सौरभ कोठारी,श्रीमती वंदना खंडेलवाल और जिले के अन्य जनप्रतिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर ग्रामीण जनों द्वारा भी मुख्यमंत्री डॉ यादव का बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वागत किया गया।
=================
सीतामऊ साहित्य महोत्सव सांस्कृतिक पुनरुत्थान का पर्व है – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से तीन दिवसीय द्वितीय सीतामऊ साहित्य महोत्सव का किया शुभारंभ
देशभर के विद्वान, साहित्यकार, कलाकार एवं इतिहासकार महोत्सव में हुए सम्मिलित
मंदसौर 29 जनवरी 26/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 31 जनवरी तक सीतामऊ में आयोजित तीन दिवसीय द्वितीय सीतामऊ साहित्य महोत्सव का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीतामऊ साहित्य महोत्सव सांस्कृतिक पुनरुत्थान का पर्व है, जिसमें सभी का हार्दिक स्वागत है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोजित सोमनाथ स्वाभिमान पर्व हजारों वर्षों से राष्ट्र एवं सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि का प्रतीक है। सोमनाथ मंदिर का उन्नत शिखर एवं आकाश में लहराता ध्वज हमें गौरव की अनुभूति कराता है। इसी प्रकार सीतामऊ स्थित नटनागर शोध संस्थान विश्व एवं राष्ट्र की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर है, जो तीर्थस्थल के समान है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि नटनागर शोध संस्थान की स्थापना वर्ष 1974 में सीतामऊ के महाराज कुमार श्री रघुवीर सिंह द्वारा की गई थी। आज यह संस्थान शोधार्थियों के लिए तीर्थस्थल के रूप में जाना जाता है। लगभग 30 हजार दुर्लभ पांडुलिपियों के संग्रह के कारण यह एशिया की प्रमुख लाइब्रेरी के रूप में विख्यात है। यहां भारत सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोधार्थी विभिन्न विषयों पर पीएचडी एवं शोध कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि इस संस्थान से हिंदी साहित्य और इतिहास जगत की महान विभूतियां जैसे राष्ट्रकवि श्री रामधारी सिंह ‘दिनकर’, श्रीमती महादेवी वर्मा, श्री सुमित्रानंदन पंत एवं आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जैसे नाम जुड़े रहे हैं। संस्थान में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं 1857 की क्रांति से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज भी संरक्षित हैं। नटनागर शोध संस्थान भारतीय इतिहास, साहित्य एवं संस्कृति का एक महत्वपूर्ण केंद्र है।
उल्लेखनीय है कि द्वितीय सीतामऊ साहित्य महोत्सव का आयोजन सीतामऊ स्थित नटनागर शोध संस्थान परिसर में किया जा रहा है। देशभर से साहित्यकार, विद्वान, वक्ता, कलाकार एवं इतिहासकार महोत्सव में सहभागिता कर रहे हैं। इस महोत्सव को “नॉलेज कुंभ” के रूप में विकसित किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल माध्यम से महोत्सव में सहभागिता करते हुए इस पहल की सराहना की तथा इतिहास एवं साहित्य के इस महोत्सव की महत्ता को रेखांकित करते हुए समस्त प्रशासन को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
===================
महोत्सव के प्रथम दिवस की प्रमुख प्रस्तुतियां –
डॉ. प्रद्युम्न भट्ट ने मंदसौर जिले में कला के विकास एवं प्रतिनिधि कलात्मक प्रतिमाओं के सांस्कृतिक महत्व पर व्याख्यान दिया।
श्री वीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, संस्थापक वैदिक कल्लाजी यूनिवर्सिटी, द्वारा मनुष्य, धर्म एवं विज्ञान विषय पर विचार प्रस्तुत किए गए।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मीर रंजन नेगी (जिन पर आधारित फिल्म चक दे इंडिया) ने ओलंपिक, एशियन गेम्स एवं अपने खेल जीवन के संस्मरण साझा किए।वात्सल्य स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हिंगलाजगढ़ किले पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी गई।
भारतीय सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता श्री रघुवीर यादव ने थिएटर से वेब सीरीज तक की अपनी यात्रा एवं बचपन के अनुभव साझा किए।प्रसिद्ध व्यंग्यकार एवं कवि श्री विवेक चतुर्वेदी द्वारा कविता पाठ किया गया, जिसमें उनकी चर्चित रचना “स्त्रियां घर लौटती हैं” का वाचन शामिल रहा।श्री राजेश कुमार, निदेशक भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक आंदोलनों की भूमिका पर व्याख्यान दिया गया। सत्र का संचालन श्रीमती रवीना मीणा, पूर्व शोधार्थी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा किया गया।
=========
नगरपालिका ने आवारा निशक्त श्वान पकड़े आश्रय स्थल भिजवाए गए
मंदसौर-श्रीमती रमादेवी गुर्जर स्वास्थ्य सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना के निर्देशानुशर दिनांक 27 व 28 जनवरी को आवारा एवं निशक्त श्वान (कुत्तों) के पकड़ने का अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत गोल चौराहा, बालागंज नई आबादी एवं कॉलेज ग्राउंड से 20 आवारा एवं निशक्त श्वान को पड़कर आश्रय स्थल अलावदा खेड़ी रोड पर भिजवाया गया नगर पालिका का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा
===========
एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव 31 जनवरी को जिला समन्वय समिति कि लेंगे बैठक
मंदसौर । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि दिनांक 31 जनवरी 2026 शनिवार को शाम 4:00 बजे जिला कग्रेस कमेटी की समन्वय समिति की बैठक जिला कग्रेस कार्यालय में रखी गई है । बैठक में मुख्यरूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व पदेश प्रभारी श्री संजय दत्त जी लेंगे । इस बैठक में जिला प्रभारी श्री मनोज राजानी जी भी विषेश रूप से उपस्थित रहेंगे । इस बैठक में जिला समन्वय समिति के सदस्य भाग लेंगे ।



