शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर दलावदा में किया आयोजित

***********************
दलावदा।डॉ रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ का सात दिवसीय एनएसएस शिविर ग्राम दलावदा में आयोजित किया गया ।सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन गुरुवार को हुआ ।समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अंकित पटवा ने की । विशेष अतिथि ग्राम दलावदा के सरपंच श्री प्रभुलाल माली थे अन्य आमंत्रित अतिथि श्री विवेक बैरागी,श्री जितेन्द्र बामनिया, श्री जितेन्द्र सिंह तोमर, श्री खेमराज माली, श्री तुषार बैरागी श्री नंदलाल परमार ,श्री नारायण हरगोड, श्री वैभव त्रिवेदी थे ।

स्वागत के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री पटवा ने विद्यार्थीयों को अनुशासित जीवन शैली की सीख दी । विशेष अतिथि ने संबोधित करते हुए सात दिवसीय इस विशेष शिविर में विद्यार्थीयों के कार्यों की सराहना की । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.के.भटट ने भी इस अवसर पर विद्यार्थीयों को संबोधित किया ।
इस अवसर पर राष्टीय सेवा योजना के जिला संगठक के आर सूर्यवंशी ने राष्ट्रीय आपदा के समय एनएसएस की भूमिका को रेखांकित किया ।इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने उद्देश्य पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । बाल विवाह, मोबाइल के दुरूपयोग, और बालिका शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने वाले नाटक को विद्यार्थीयों ने विशेष रूप से सराहा।आभार राष्टीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. अमित पाटीदार ने व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक डॉ. सुनीता जैन ने किया ।