
आपत्तिजनक स्थिति में मां को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ देखा तो लाठियों से पीटकर कर दी हत्या, आरोपी युवक ने थाने में किया सरेंडर
गरोठ। मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरोल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने उसकी मां को गांव के ही राजाराम गुर्जर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ। घटना 19 जनवरी 2026 की है। सेमरोल निवासी अजय भाट उम्र 25 वर्ष ने लाठियों से मां के साथ अवैध संबंध रखने वाले राजाराम गुर्जर उम्र 40 वर्ष को पीटा, लोगों ने बीच बचाव किया। राजाराम गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे झालावाड अस्पताल में ले जाया गया, आज गुरूवार को घायल राजाराम की मृत्यु हो गई।
इधर आरोपी अजय जाट गुरूवार को गरोठ थाने में आकर सरेंडर किया और पुलिस को एक वीडियो बताया। जिसमें आरोपी अजय भाटी के मां के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मृतक राजाराम गुर्जर नजर आ रहा है। आरोपी ने चुपके से पहले उसकी मां और मृतक राजाराम गुर्जर का मोबाइल में वीडियो बना लिया था, इसके बाद उसने राजाराम गुर्जर की पिटाई लगाई। गुरुवार को राजाराम गुर्जर की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा बढाई है। वहीं आरोपी बेटे अजय भाट को गिरफ्तार के बाद कोर्ट पेश किया, जहां से गरोठ जेल भेज दिया गया है।



