आध्यात्मिक संगीत: 21वें वर्ष में सीलकंठ का रुद्र महायज्ञ एवं नर्मदा पुराण कथा महोत्सव

19 जनवरी से विशाल रूद्र महायज्ञ एवं नर्मदा पुराण कथा, ब्रह्मानंद उदासीन आश्रम में गूंजेगा नर्मदा महिमा से
मध्यप्रदेश। नर्मदा नदी के पावन उत्तर तट पर बसे संत ब्रह्मानंद उदासीन आश्रम में ‘विशाल रुद्र महायज्ञ एवं श्री नर्मदा पुराण कथा’ का भव्य आयोजन यह धार्मिक उत्सव जो अब 21वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है 19 जनवरी को कलश यात्रा मंडप प्रवेश श्री गणेश पूजन अग्नि स्थापना और कथा शुभारंभ के साथ धूमधाम से शुरू होगा। हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब नर्मदा माता की जन्म कथा तपस्या और चमत्कारों की ओजस्वी व्याख्या से मंत्रमुग्ध होगा। महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग सभी आध्यात्मिक अमृत का पान करगे जो सामाजिक एकता का प्रतीक बनने जा रहा है।
कथा वाचक पंडित ब्रजेश पाराशर (गरनाई मंदसौर) अपनी वाणी की ज्योति से नर्मदा पुराण को जीवंत कर रहेगे। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यक्रम का संचालन होगा। यह पुराण जीवन की पवित्रता का स्रोत है उन्होंने कहा। यजमान कमलसिंह सरवर (करताना हरदा) और कथा यजमान मोहन पंवार (चीच) का सहयोग। यह सब प्रेरणा स्रोत ब्रह्मलीन संत श्री 108 ब्रह्मानंद उदासीन महाराज (गुरु संत श्री 1008 श्यामदास उदासीन के शिष्य) की स्मृति में हो रहा है।
समस्त ग्रामवासी सीलकंठ और तहसील भैरूंदा (नसरुल्लागंज सीहोर) के क्षेत्रवासी सक्रिय सहयोग से होने जा रहा है। आयोजन 25 जनवरी को नर्मदा जयंती पर पूर्णाहुति भंडारा मां नर्मदा पूजन दीपदान (शाम 5:30 बजे से) एवं महाआरती के साथ समापन होगा।



