मंदसौर जिलादलौदा
गनेडीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने अफजलपुर के तीन विद्यालयों में 75 बच्चों को स्वेटर वितरित किए

गनेडीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने अफजलपुर के तीन विद्यालयों में 75 बच्चों को स्वेटर वितरित किए
अफजलपुर क्षेत्र में शीत ऋतु के दौरान जरूरतमंद बच्चों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गनेडीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक बार फिर मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए स्वेटर वितरण का सराहनीय कार्य किया गया।
ट्रस्ट द्वारा दूसरी बार सूर्य नगर अफजलपुर स्थित नई आबादी प्राथमिक विद्यालय, कन्या प्राथमिक शाला एवं बालक प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 28 दिसंबर को नूतन स्कूल में ब्लॉक के लगभग 4000 विद्यार्थियों को कलेक्टर महोदय के निर्देशन में सांसद एवं विधायक द्वारा स्वेटर एवं जूते वितरित किए गए थे, किंतु उस समय कुछ विद्यालय वितरण से वंचित रह गए थे।
इन शालाओं को लाभ दिलाने हेतु शिक्षक देवीलाल सुनार्थी के अनुरोध पर गनेडीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने पुनः पहल करते हुए इन तीनों विद्यालयों के बच्चों तक स्वेटर पहुंचाने का निर्णय लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की पूजा-अर्चना से की गई।इसके पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से शाला प्रभारी कांतिलाल राठौड़ ने संकुल प्राचार्य श्री शंकरलाल आंजना एवं जन शिक्षक श्री रामचंद्र लोहार , देवीलाल सुनार्थी और ट्रस्ट की ओर से उपस्थित श्री गोपाल जी परमार (शिक्षक, वात्सल्य स्कूल) का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्री देवीलाल सुनार्थी ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए गनेडीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक उद्योगपति श्री प्रदीप जी गनेड़ीवाल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि “पिछले चार वर्षों से हमारे प्रत्येक अनुरोध पर श्री प्रदीप जी गनेड़ीवाल निरंतर बच्चों के लिए स्वेटर वितरण सहित अनेक सेवा एवं चैरिटी कार्य करते आ रहे हैं, किंतु यह उनकी विनम्रता और सेवा भाव का परिचायक है कि उन्होंने आज तक कभी भी किसी प्रकार का सम्मान स्वीकार नहीं किया। निस्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य करने वाले ऐसे व्यक्तित्व वास्तव में बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं।”
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार द्वारा ट्रस्ट के इस सेवाभावी कार्य की सराहना करते हुए गनेडीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
गौरतलब है कि ट्रस्ट द्वारा दो वर्ष पूर्व भी कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को, जिनमें ये तीनों विद्यालय शामिल थे, स्वेटर वितरित किए गए थे। आज पुनः उसी संवेदनशीलता और सामाजिक दायित्व के साथ संस्था ने यह पुनीत कार्य किया।
यह आयोजन शिक्षा, सेवा और निस्वार्थ सामाजिक सहभागिता की भावना का प्रेरक उदाहरण बना।कार्यक्रम में गनेडीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्री गोपाल परमार एवं राहुल उपस्थित रहे।
साथ ही कन्या प्राथमिक शाला से श्री सतीश शर्मा एवं श्री रूपकुमार परिहार, नई आबादी प्राथमिक विद्यालय से श्री रघुवीर सिंह सिसोदिया, बालक प्राथमिक विद्यालय से श्री मानकलाल जैन तथा एकीकृत माध्यमिक विद्यालय अफजलपुर से श्री कांतिलाल राठौर एवं श्री नानालाल पाटीदार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संचालन कांतिलाल राठौड़ ने किया और आभार मानकलाल जैन ने व्यक्त किया



