
=====================
डॉ बबलु चौधरी
मनासा। देशभक्ति एकता ग्रुप भाटखेड़ी द्वारा 23 मार्च शहीद दिवस के उपलक्ष पर महान क्रांतिकारी भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम किया रहा है ।
इसके साथ ही एकता ग्रुप भाटखेड़ी द्वारा बनाई गई एक देशभक्ति लघु फिल्म ( बॉर्डर एक बदला ) इस फिल्म का स्क्रीनिंग प्रोग्राम भी 23 मार्च को किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि बलराम धनगर कमांडो और विनोद जी पुरोहित विल डिफेंस एकेडमी मनासा मौजूद रहेंगे ।एकता ग्रुप द्वारा इस फिल्म को बड़े पर्दे पर समस्त ग्रामवासी के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ जन और गणमान्य मौजूद रहेंगे एकता ग्रुप द्वारा सभी ग्राम वासियों से विशेष आग्रह है कि कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।