स्वामी विवेकानंद की जयंती पर स्कूल में हुए कार्यक्रम

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर स्कूल में हुए कार्यक्रम
भवानीमंडी ।स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, में आज स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानन्द के जीवन, विचारों एवं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द केवल एक संत या विचारक ही नहीं, बल्कि युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उनका संदेश — “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको” — आज भी उतना ही प्रासंगिक है।
उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण, राष्ट्रप्रेम एवं मानवता की सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाने की प्रेरणा दी।
शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया कि स्वामी विवेकानन्द के विचार भारतीय संस्कृति, शिक्षा एवं आध्यात्मिक चेतना के मूल आधार हैं और उनके आदर्शों को अपनाकर ही एक सशक्त व आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द के विचारों का वाचन एवं प्रेरणादायी प्रस्तुतियाँ दी गईं।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थी, शिक्षक एवं विद्यालय परिवार ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।



