
आलोट पुलिस को अवैध मादक पदार्थ 56.700 किलो डोडाचुरा के साथ तीन आरोपी को पकडने मे मिली सफलता
*राजेन्द्र देवड़ा पत्रकार*
आलोट। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विवेक कुमार लाल अनुविभागीय अधिकारी पल्लवी गौर के मार्गदर्शन मे थाना आलोट पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते हुये तीन आरोपियों को पकडने मे सफलता मिली है दिनांक 11.01.2026 को मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये घटना स्थल रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर 02 की तरफ स्थित जंगल आलोट से आरोपिया रानो पति टोनी बाजीगर उम्र 50 साल निवासी म.न. 251/8 बलजोट नगर करतारपुर जिला जालंधर पंजाब, सीमा पिता पाली बाजीगर उम्र 26 साल निवासी संगवाल थाना वीलबा जिला जालंधर तथा आरोपी रामसिंह पिता बद्रीसिंह गुर्जर उम्र 35 साल निवासी कनाहेडा थाना सुवासरा जिला मंदसौर के कब्जे से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये दो ट्राली बैगो व तीन हेंड बेगो के अंदर भरे सफेद पारदर्शी प्लास्टिक के पेकेटो मे भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजनी 56 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती करीब 1,13,000/- रुपये तथा तीन मोबईल फोन को जप्त कर आऱोपी को गिरफ्तार कर आरोपियो के विरुद्ध थाना आलोट पर अप क्र 17/2026 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपियो को न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा खरीदने बेचने के सम्बंध मे पूछताछ की जाकर विवेचना की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी –रानो पति टोनी बाजीगर उम्र 50 साल निवासी बलजोट नगर करतारपुर जिला जालंधर पंजाब सीमा पिता पाली बाजीगर उम्र 26 साल निवासी संगवाल थाना वीलबा जिला जालंधर पंजाब रामसिंह पिता बद्रीसिंह गुर्जर उम्र 35 साल निवासी कनाहेडा थाना सुवासरा जिला मन्दसौर
जप्त मश्रुका -दो ट्राली बैगो व तीन हेंड बेगो के अंदर भरे सफेद पारदर्शी प्लास्टिक के पेकेटी मे भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा वजनी 56 किलो 700 ग्राम रुपये व मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती करीब 1,13,000 रुपये ,तीन मोबाईल फोन कुल किमती करीब 50000 रुपये
उक्त कार्यवाही मे निरी. मुनेन्द्र गौतम, उनि मनोज पाटीदार , सउनि अशोक चौहान, आर 490 दीपक पाटीदार, आर 400 अभिनन्दन, आऱ 241 अंकित काला, आर 1198 बाबुलाल मालवीय, मआर 1112 रचना गुजराती आर 955 रोनक पोरवाल , आर 177 बहादुर सिंह चौहान, आर. 1031 गोविन्दराम, मआर. 1133 सुनिता, मयंक व्यास साइबर सेल रतलाम का सराहनीय योगदान रहा है।


