समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 जनवरी 2026 शनिवार

/////////////////////////////////
नए वर्ष में भगवान जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करते हुए सतत निर्माण कार्य जारी रखना संकल्प लिया- राज्यसभा सांसद गुर्जर
जुलाई माह में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ यात्रा में बड़ी संख्या में पूरे जिले के आंचल के लोग पहुंचने की संभावना बन रही है। श्री यंत्र को देखकर सभी श्रद्धालु आश्चर्यचकित हैं प्रतिदिन परिक्रमा करने वालों की संख्या बढ़ रही है। निर्माण कार्य के प्रभारी समाज सेवा अनिल गुप्ता ने बताया हमें सबका सहयोग मिल रहा है हम इस मंदिर के निर्माण कार्य को सतत चलते रहेंगे इस मंदिर प्रांगण में मंदसौर का रजिस्टार विभाग सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पहुंचकर मंदिर के दर्शन करते हुए सहयोग का संकल्प दिलाया इस अवसर पर लगातार सहयोग राशि प्रदान करने वालों का निर्माण समिति द्वारा मंदिर के अंदर सम्मान किया जा रहा है और उनके मंगलमय जीवन की कामना की जा रही है इसी कड़ी में रेलवे से रिटायर्ड धीरेंद्र व्यास ने मंदिर निर्माण 30 हजार रू. नगद राशि अब तक दी जा चुकी है उनके द्वारा और गेट का निर्माण कार्य पानी की टंकी का संकल्प लिया है इस मंदिर के प्रति निर्माण को देखकर एडवोकेट अमित पोरवाल द्वारा 5100 की राशि नगद प्रदान की गई पवन सोनी द्वारा 2100 रू. की नगद राशि, राधेश्याम जी माली द्वारा 10 हजार रू. की राशि नए वर्ष की शुरुआत में प्रदान की गई इस सहयोग को लेकर बड़ा उत्साह का वातावरण है भगवान जगन्नाथ अपने भक्तों को स्वयं बुला रहे हैं यह अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है जगन्नाथ मंदिर के प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा बताया गया भगवान जगन्नाथ सुभद्र बलभद्र मंदिर के सामने भगवान हनुमान जी की प्रतिमा उड़ीसा के समान ही यह मंदिर बना हुआ है और इस मंदिर में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को जीवन में लाभ ही लाभ मिल रहा है इसलिए संख्या बढ़ती जा रही है गोपाल पंचारिया, योगेश गुप्ता आने वाली योजना बनाई जा रही है भगवान जगन्नाथ यात्रा के प्रति शीघ्र योजना बनाई जाएगी यह जानकारी प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा दी गई।
===============
विवाह संस्कार और रीति-रिवाज हमारी भारतीय गौरवशाली परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
नागदा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विवाह कार्यक्रम में हुए शामिलनव दंपति को दिया आशीर्वाद
मंदसौर 2 जनवरी 26/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को नागदा निवासी श्री राजेश धाकड़ के निवास ज्योति श्री रिसॉर्ट में आयोजित विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री के आगमन पर परिवारजनों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।
कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवविवाहित वर–वधू रितिक एवं वर्षा को आशीर्वाद प्रदान किया तथा उनके सुखद, समृद्ध एवं मंगलमय दांपत्य जीवन की कामना की। हल्दी प्रोगाम में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परिवारजनों के साथ सामूहिक फोटो सेशन में सहभागिता की एवं सहभोज भी किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विवाह संस्कार हमारी भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का अत्यंत पवित्र और महत्वपूर्ण अंग है। पाणिग्रहण संस्कार भारतीय समाज में विशेष महत्व रखता है। विवाह के माध्यम से कन्या अपने नए जीवन की शुरुआत करती है और माता–पिता का आशीर्वाद उसके जीवन को नई दिशा प्रदान करता है। ये सभी रीति–रिवाज हमारी गौरवशाली परंपरा के प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री ने नव दंपत्ति एवं परिवारजनों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत, राज्यसभा सांसद श्री बाल योगी उमेशनाथ, घटिया विधायक श्री सतीश मालवीय, नागदा विधायक श्री तेजबहादुर चौहान, शाजापुर विधायक श्री अरुण भीमावत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
============
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा स्टार्टअप को 10 हजार रूपये तक की प्रति माह सहायता
मंदसौर 2 जनवरी 26 / जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा 24 फरवरी 2025 के बाद स्थापित होने वाले पात्र स्टार्टअप को मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति 2025 के अंतर्गत 10 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से 12 माह तक सहायता दी जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में पात्र स्टार्टअप को बैंक से ऋण प्राप्त करने पर 5% का ब्याज अनुदान एवं 15 प्रतिशत अधिकतम 15 लाख रूपये तक की सहायता दी जा रही है। सहायता व अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, कम्बल केन्द के पास नई आबादी, मंदसौर श्री मानव खोकर सहा. प्रबंधक 6265307623 एवं श्री अभिजित यादव सहा. प्रबंधक 7000050959 से संपर्क कर सकते है।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने हेतु 11 जनवरी 2026 एवं 12 जनवरी 2026 को रविन्द्र भवन भोपाल में “मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट एवं इकोसिस्टम अवार्ड 2026 कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सहायता एवं कार्यक्रम में भागीदारी हेतु इच्छुक स्टार्टअप startup.mp.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर पंजीयन कर सकते हैं।
==================
जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के तत्वाधान में होगा सीतामऊ साहित्य महोत्सव का आयोजन
महोत्सव की तैयारियों हेतु विभिन्न समितियों का हुआ गठन
मंदसौर 2 जनवरी 2026/ जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के तत्वाधान में ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक नगरी सीतामऊ में सीतामऊ साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के सफल आयोजन एवं समुचित व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।
अपनी समृद्ध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध छोटी काशी नगरी सीतामऊ इस साहित्य महोत्सव के माध्यम से अपनी वैभवशाली परंपरा, संस्कृति और इतिहास का गौरवगान करेगी। महोत्सव के मुख्य आयोजन में साहित्य, कला एवं दर्शन के क्षेत्र से जुड़ी देश की ख्यातनाम विभूतियां सहभागिता करेंगी। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही राष्ट्रीय स्तर की प्रमुख हस्तियां भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी।
आयोजन को स्मरणीय एवं आकर्षक बनाने के उद्देश्य से महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अलग-अलग दिनों में साहित्य, कविता, कथा-वाचन, विचार गोष्ठी, कला, लोक संस्कृति एवं अन्य विधाओं से जुड़े रुचिकर एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे क्षेत्रवासियों सहित आगंतुकों को साहित्य और संस्कृति से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
सीतामऊ साहित्य सम्मेलन के माध्यम से क्षेत्रवासियों को एक बार पुनः सीतामऊ की ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं सांस्कृतिक समृद्धता से परिचित कराया जाएगा। आमतौर पर इस प्रकार के भव्य साहित्यिक आयोजन बड़े शहरों में आयोजित होते हैं, किंतु जिले के सीतामऊ नगर में दूसरी बार इस स्तर का आयोजन किया जा रहा है, जो जिले के लिए गौरव की बात है। आयोजन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
सीतामऊ क्षेत्र ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। यहां उपलब्ध हस्तलिखित ग्रंथ, ताम्रपत्र एवं अन्य बहुमूल्य ऐतिहासिक धरोहरें देशभर के शोधार्थियों और विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही हैं। इन ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं सांस्कृतिक विशेषताओं पर साहित्य महोत्सव के दौरान विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा।
महोत्सव के अवसर पर सीतामऊ नगर को आकर्षक रूप से सजाने-संवारने की तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई हैं। यह आयोजन न केवल साहित्य एवं संस्कृति के संवर्धन में सहायक होगा, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी सीतामऊ और मंदसौर जिले को नई पहचान प्रदान करेगा।
===============
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर्ष 2026 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन
समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश” और किसान कल्याण वर्ष रही थीमवर्ष 2026 की शासकीय डायरी, शीट कैलेंडर और नोटबुक का भी हुआ विमोचन
मंदसौर 2 जनवरी 26 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार एक जनवरी को मध्यप्रदेश शासन के वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन किया। किसान कल्याण वर्ष 2026 का यह कैलेंडर “समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश” की थीम पर प्रकाशित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बहुरंगी और आकर्षक रूप से आकल्पित कैलेंडर और उसकी विषय वस्तु की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शासकीय डायरी का मुद्रित स्वरूप, अधिकारी-कर्मचारियों और प्रदेशवासियों के लिए उपयोगी होगा। वर्ष 2026, विक्रम संवत 2082-83 और शक संवत 1947-48 के राज्य शासन के कैलेंडर में 12 महीनों के पृष्ठों में प्रदेश के प्रमुख आयोजनों, उपलब्धियों और आगामी लक्ष्यों को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर्ष 2026 की शासकीय डायरी, शीट कैलेंडर और नोटबुक का भी विमोचन किया। मुख्यमंत्री निवास में हुए कैलेंडर विमोचन के अवसर पर आयुक्त जनसम्पर्क श्री दीपक कुमार तथा नियंत्रक शासकीय मुद्रणालय श्री चंद्रशेखर वालिंबे उपस्थित थे।
शासकीय कैलेंडर में माह जनवरी 2026 के पृष्ठ पर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा “कताई से सिलाई तक पूरी प्रक्रिया के लिए एकीकृत मेगा टैक्सटाइल पार्क-पी.एम. मित्र पार्क धार” के शिलान्यास अवसर का चित्र प्रदर्शित है। माह फरवरी का पृष्ठ “डेयरी किसानों को मिलती नई उड़ान-दुग्ध कैपिटल बनेगा मध्यप्रदेश” के लक्ष्य को दर्शा रहा है। इस पृष्ठ पर केन्द्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में राज्यस्तरीय सहकारी सम्मेलन में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और राज्य सरकार के मध्य हुए सहकारिता अनुबंध निष्पादन कार्यक्रम का चित्र अंकित है। केन्द्रीय मंत्री श्री शाह को मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा प्रभु श्रीराम का विग्रह भेंट किया जा रहा है। माह मार्च में होलिका उत्सव के भाव को जनजातीय परिवेश में परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ साझा करते मुख्यमंत्री डॉ. यादव के चित्र को दर्शाया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव की जनजातीय समाज को सम्मान और पहचान की प्रतिबद्धता का भाव भी व्यक्त किया गया है।
माह अप्रैल 2026 का पृष्ठ, “समृद्धि की अविरल धारा- नदी लिंक परियोजना” को दर्शाता है। इस पृष्ठ पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस की उपस्थिति में, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र सरकार के मध्य तापी बेसिन मेगा रीचार्ज परियोजना के लिए हुए एम.ओ.यू. के आदान-प्रदान का चित्र प्रदर्शित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को मई 2026 के पृष्ठ पर दर्शाया गया है। चित्र में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनते मध्यप्रदेश में महिला स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों को दिखाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषकों को खेती के साथ हार्टिकल्चर-पशुपालन-मत्स्य पालन जैसी गतिविधियों को अपनाने के लिए निरंतर प्रेरित करते हैं। इसी क्रम में जून 2026 के पृष्ठ पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुए राज्य स्तरीय निषाद राज सम्मेलन का चित्र अंकित है, जो राज्य सरकार के मछुआ समाज के सम्मान और सशक्तिकरण के संकल्प को अभिव्यक्त कर रहा है।
कैलेंडर के जुलाई 2026 के पृष्ठ पर कृषि में समृद्धि के द्वार खोलते-सिंचाई क्षमता के विस्तार का चित्र है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 1011 करोड़ की लागत से 32 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा विस्तार की बहोरीबंद उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर रहे हैं। माह अगस्त 2026 का पृष्ठ “सामूहिक जल संरक्षण से सुरक्षित होते कल” के लिए संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान को समर्पित है। इस पृष्ठ पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा जल संरक्षण कार्यों के भूमिपूजन-लोकार्पण और जनसामान्य को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने का दृश्य अंकित है। माह सितम्बर 2026 का पृष्ठ, प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य ‘सबको आवास-सबका विकास’ को दर्शा रहा है। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत खुशियों की चाबी के रूप में जिला पंचायत जबलपुर की हितग्राही को घर की चाबी सौंप रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के हर दुख-दर्द और समस्या में सहानुभूति और सहयोग के लिए उनके साथ है। माह अक्टूबर 2026 का चित्र “अन्नदाता को सरकार का साथ” के इस भाव को दर्शा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मौसम की मार से खराब हुई फसल से व्यथित किसान को हरसंभव सहयोग का संदेश दे रहे है। माह नवम्बर 2026 का चित्र “देश की तरक्की और समृद्धि में स्वदेशी अभियान की भूमिका” और मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा शिल्पियों व कारीगरों को प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे प्रयासों को दर्शा रहा है। इसी क्रम में माह दिसम्बर 2026 का पृष्ठ किसानों की उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए संचालित भावांतर योजना पर केन्द्रित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा भावांतर योजना के अंतर्गत किसानों के खातों में राशि अंतरित करने का चित्र प्रकाशित किया गया है। शासकीय कैलेंडर के अंत में वर्ष 2027 के 12 महीनों का चार्ट भी एक पृष्ठ पर संलग्न है।
==============
पतंगें बिजली लाइनों से दूर उड़ाने की अपील
मंदसौर 2 जनवरी 26 / नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर आने वाले मकर संक्रांति के त्यौहार में बिजली कंपनी ने पतंगबाजी को बिजली की लाइनों, ट्रांसफार्मरों और पोल से दूर रखने की अपील की है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने बताया कि पतंगों और उनके धागों के कारण बिजली की लाइनों में फॉल्ट हो सकता है, जिससे न केवल विद्युत आपूर्ति बाधित होती है, बल्कि हादसे का भी खतरा बना रहता है।
प्रबंध संचालक ने स्पष्ट किया कि पतंगों में इस्तेमाल होने वाले धागे और बांस की कीमची, दोनों ही बिजली की लाइनों के लिए खतरनाक हो सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि पतंगबाजी करते समय सावधानी बरतें और लाइनों, ट्रांसफार्मरों तथा पोल से दूर पतंग उड़ाएं, ताकि मकर संक्रांति का त्यौहार सुरक्षित और उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।
कंपनी ने यह भी चेतावनी दी है कि बिजली के तारों या पोल में फंसी पतंग को निकालने का प्रयास न करें। इसके अलावा, गिल्ली डंडे का खेल भी बिजली की लाइनों और डीपी से दूर खेलने का अनुरोध किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके और विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा न उत्पन्न हो।
===========
श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में नववर्ष का आरंभ श्रद्धा, भक्ति, व सकून के ‘संगत’ के साथ
इस आशय की जानकारी सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवानी ने देते हुए बताया कि श्री प्रेम प्रकाश आश्रम खार मुम्बई से पंचम पीठाधीश्वर सद्गुरु स्वामी भगतप्रकाश जी महाराज के मुखारविंद से इन्टरनेट के यूट्यूब से नववर्ष 2026 के आगमन के उपलक्ष्य पर सकून भरा सत्संग का प्रसारण किया गया ।
जिसमें सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज ने कहा कि मनुष्य की आत्मा अजर ,अमर है व नाशवान है,जो आपका बाहरी स्वरूप है वो नहीं है। आत्म का जन्म होता है न कि आपका आप संगत पर ईश्वर एवं सतगुरु कि हमेशा कृपा हो, मन आपका शुभ विचारों में लगे एवं मानव मात्र के जीवन में सुख , समृद्धि, शांति व सद्भावना से आप सफल हो। इन्हीं मंगल कामनाओं का गुरु महाराज ने पल्लव पाकर रहमत बक्षी।
शिवानी ने बताया कि इस पावन अवसर पर प्रातः कालीन आरती मंडली द्वारा प्रारंभ किए गए श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ के पाठों का भोग से प्रेम प्रकाश ग्रन्थ के अंतिम अध्याय शांति के दो का शुभ उच्चारण श्रीमती पुष्पा पमनानी किया व ग्रन्थ साहिब पर रुमाल श्रीमती निर्मला-पुरुषोत्तम शिवानी, दिव्या शिवानी एवं रेखा उतवानी, दृष्टांनद नैनवानी, नंदू आडवाणी, दयाराम जैसवानी, सुरेश बाबानी,भगवान दास आसवानी,देवीदास प्रदनानी, मोहनदास फतनानी,आदि महिलाओं एवं ने अर्पित कर संपन्न किया। आज मौसम एकदम ठंडा, किन्तु उसके बावजूद श्रृद्धालु संगत ने गुरु दरबार में हाजिरी दी व श्री मंदिर में मत्था टेककर व आपस में गले मिलकर सकारात्मक वातावरण में एक दूसरों से हाथ जोड़कर गले मिलकर खुशनुमा माहौल में नववर्ष 2026 की शुरुआत की।
शिवानी ने बताया कि इस पावन अवसर पर श्री प्रेम प्रकाश पंचांग पर्व पत्रिका कैलेंडर का विमोचन कर निशुल्क वितरण किया गया। अन्त आभार प्रदर्शन श्रीमती पुष्पा पमनानी एवं नंदू आडवाणी ने प्रकट किया।
============
5 जनवरी से मनरेगा मामले में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन एवं ग्राम पंचायत कमेटियों के गठन की शुरुआत
मल्हारगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनासा खुर्द से होगी, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन भी भाग लेगी–श्री गुर्जर
मन्दसौर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत ग्रामीणों को प्राप्त कानूनी रोजगार के अधिकार को समाप्त किया जा रहा है।
श्री गुर्जर ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने मनरेगा योजना के मूल स्वरूप को बदलकर इसे मांग आधारित रोजगार गारंटी से हटाकर प्रदेश सरकार की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी लागू कर दिया है, जिससे केन्द्र सरकार द्वारा दी गई 100% गारंटी समाप्त हो गई है। यह करोड़ों ग्रामीण मजदूरों की आजीविका पर सीधा हमला है तथा आजाद भारत में सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा उपायों में से एक को जानबूझकर कमजोर करने की साजिश है।उन्होंने आगे कहा कि योजना का नाम बदलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की विचारधारा एवं उनके द्वारा स्थापित ग्रामीण रोजगार के मूल सिद्धांतों को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं मध्यप्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी मन्दसौर द्वारा इस अन्यायपूर्ण निर्णय का पुरजोर विरोध कर ग्राम पंचायत कमेटियों के गठन की शुरुआत की जावेगी।इसी क्रम में 5 जनवरी 2026 सोमवार को मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में ग्राम पंचायत मनासा खुर्द में प्रातः 11:00 बजे मनरेगा बचाओ चौपाल सभा एवं मनरेगा मजदूरों से संवाद कार्यक्रम होगा ।इस अवसर पर पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इसी प्रकार मन्दसौर जिले के समस्त ब्लॉकों में सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयो परकेन्द्र सरकार के इस फैसले का जोरदार विरोध प्रदर्शन आयोजित करआम जनमानस को योजना में किए गए परिवर्तनों की सच्चाई से अवगत कराया जावेगा।श्री गुर्जर ने कहा कि इस अवसर पर ग्राम पंचायत कमेटी एवं वार्ड कमेटियों का गठन भी प्रारंभ किया जावेगा।श्री गुर्जर ने बताया कि इन विरोध प्रदर्शनों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जनप्रतिनिधि एवं समस्त कांग्रेसजन सक्रिय रूप से भाग लेंगे। समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को तत्काल निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्यक्रम को पूरी जिम्मेदारी एवं उत्साह के साथ सफल बनाएं।श्री गुर्जर ने मनरेगा योजना से जुड़े हुए साथीयो मजदूरों से इस अन्याय के विरुद्ध एकजुट होंने और ग्रामीण रोजगार के संवैधानिक अधिकार की रक्षा के लिए कांग्रेस के इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेंने का आहवान किया।
=========



