सरपंच पराशर कि पहल ग्राम पंचायत बही पारसनाथ में चौराहे पर लगीं चार हाई मास्क लाइटें

ग्रामीणों ने जताया आभार, रात्रिकालीन आवागमन हुआ सुरक्षित
—————–
महेश मरेठा
मल्हारगढ़ । क्षेत्र की ग्राम पंचायत बही पारसनाथ में ग्रामवासियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांव के मुख्य चौराहे पर चार हाई मास्क लाइटें स्थापित की गई हैं। इन लाइटों के लगने से रात्रि के समय गांव में प्रकाश व्यवस्था बेहतर हुई है, जिससे राहगीरों, वाहन चालकों और ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिल रही है।
ग्राम पंचायत सरपंच श्री मनमोहन पराशर ने बताया कि गांव के चौराहे पर अंधेरे की समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत का उद्देश्य ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि गांव का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। हाई मास्क लाइट लगने से दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
लाइटें चालू होने के बाद गांव के नागरिकों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए सरपंच श्री मनमोहन पराशर एवं ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस पहल से गांव की सुंदरता भी बढ़ी है और रात्रिकालीन जीवन अधिक सुरक्षित व सुगम बना है।



