
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
ढोढर चिकलाना फाटक की ओर खेतों में जाने के लिए किसान परेशान रेलवे ने किया रास्ता बंद
ढोढर सरपंच श्री माली ने ग्रामीण किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम कार्यालय जावरा जाकर दिया ज्ञापन
ढोढर। ग्राम पंचायत ढोढर के चिकलाना फाटक की ओर रेलवे द्वारा रतलाम से लेकर नीमच तक ब्रांड गेज दोहरीकरण कार्य शुरू किया था तब से रेलवे पटरी के किनारे खेतों के किस रास्ते के लिए परेशान हो रहे हैं आज तक उनके खेतों पर जाने के लिए रास्ते की समस्या हल नहीं हुई किसानों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के यहां से पटरी किनारे उनके खेतों पर जाने के लिए पहले उनके पीछे जमीन आती ग्रहण कर उसमें से 4 मीटर का सरकारी रास्ता था जिस्म भी वर्षों से अपने खेतों पर जाते थे दोहरीकरण के समय रेलवे ने गोदाम को बनाने के लिए वह रास्ता बंद कर दिया पीछे जमीन अधिग्रहण कर उसमें से 4 मी का रास्ता देने की बात रेलवे अधिकारियों ने मुक्केबाज आकार की थी बताओ उनके खेतों पर जाने के लिए वैकल्प एक रास्ता दिया था उसे बाउंड्री वॉल बनाने के लिए जेसीबी से गड्ढे खोदकर बंद कर दिया गया जिसके कारण किसानों का अपने खेतों में जाने का रास्ता ही बंद हो गया मंगलवार को एसडीएम कार्यालय जनसुनवाई में पहुंचे। टोटल सरपंच जगदीश माली बद्रीलाल राठौर ओम प्रकाश राठौर लखन राठौर ईश्वर लाल नंदकिशोर जीवनलाल शांतिलाल दीपक कुमावत ने ज्ञापन देकर उनके खेतों में जाने के लिए रास्ते की बात की जिस पर एसडीएम द्वारा आर आई मौके पर भेजा लेकिन रेलवे अधिकारियों के नहीं आने से स्थिति व्यस्त की तस बनी हुई और किसान परेशान हो रहे हैं।



