सीतामऊ में तीन दिवसीय अंतर विद्यालयीन खेल प्रतियोगिता का पैरामाउंट एकेडमी में संपन्न

सीतामऊ में तीन दिवसीय अंतर विद्यालयीन खेल प्रतियोगिता का पैरामाउंट एकेडमी में संपन्न
सीतामऊ । नगर में पहली बार अंतर्विदयालयीन खेल प्रतियोगिता पैरामाउंट एकेडमी में संपन्न 28 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक तीन दिवसीय अंतर–विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025–26 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ 28 दिसंबर 2025 को भव्य मशाल रैली के साथ हुआ, जिसे नगर अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला, नगर सभापति श्री विवेक सोंगरा एवं पैरामाउंट एकेडमी के स्टाफ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह मशाल रैली लदुना चौराहे से श्री राम स्कूल तक निकाली गई, जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों— श्री जे के पब्लिक स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) लदुना, संदीपनी स्कूल माय इंग्लिश स्कूल आदर्श विद्यालय विवेकानंद स्कूल आदि के विद्यार्थियों एवं खेल शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
श्री राम स्कूल से सभी प्रतिभागी विद्यार्थी बसों द्वारा पैरामाउंट एकेडमी परिसर पहुँचे, जहाँ भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर श्री अमित जैन, सेक्रेटरी सुश्री वंदना जैन, प्राचार्य श्री संजय सिंह कुशवाहा एवं सभी सहभागी विद्यालयों के खेल शिक्षकों ने माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।
तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासन, उत्साह एवं उत्कृष्ट खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
30 दिसंबर 2025 को फाइनल मुकाबलों के पश्चात समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि खेल एवं कल्याण विभाग जिला क्रीड़ा श्री विजेंद्र देवड़ा, विशेष अतिथि अंतर्राष्ट्रीय रोल बॉल विजेता सुश्री वर्णिका उपाध्याय , डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव , जिला हॉकी संघ के सचिव श्री अविनाश उपाध्याय, नियुद्ध गुरुकुल के सचिव श्री प्रवीण भंडारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को खेल के महत्व और उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रेरित किया।
विजेता एवं उपविजेता विद्यार्थियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, प्रतियोगिता की सफलता में सहयोग देने वाले सभी खेल शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर पैरामाउंट एकेडमी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में के खेल शिक्षक टीचर श्री संजय चौहान, श्री चयन माली, सुश्री दीक्षा सेन एवं श्री यश हीवे रौनक जैन नीलेश ,हर्ष भाटी,आदित्य सेठिया ने अपनी पूरी जी–जान लगा दी। उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और खेल के प्रति जुनून ने इस ऐतिहासिक आयोजन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह आयोजन नगर में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल के रूप में स्थापित हुआ।



