नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 01 जनवरी 2025 गुरुवार

/////////////////////////////////////////////

प्रशासन गांव की ओर अभियान तहत नीमच जिले में 5 हजार से अधिक हितग्राही लाभांवित

नीमच 31 दिसम्‍बर 2025, नीमच जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में सुशासन की दिशा में अभिनव पहल प्रशासन गांव की और अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में 22 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक ग्राम पंचायत कलस्‍टर मुख्यालयों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाकर, हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। बुधवार को आयोजित शिविरों में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, शिक्षा, राजस्‍व एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 5 हजार से अधिक हितग्राहियों को सेवाएं प्रदान कर लाभांवित किया गया है।

विशेष राजस्‍व शिविरों में 2606 आवेदन प्राप्‍त -471 निराकृत

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत बुधवार को जिले में आयोजित विशेष राजस्‍व शिविरों में कुल 2606 आवेदन प्राप्‍त हुए। इनमें से 471 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष 2135 आवेदन लंबित रखे जाकर, संबंधित तहसीलदार द्वारा उनका समय सीमा में निराकरण करने की कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत नामांतरण के 579, बंटवारा के 250, सीमांकन के 51, कब्‍जा विवाद के 21, रास्‍ता विवाद के 72, खसरे नक्‍क्षे में बटांकन के 233, राजस्‍व पुलिस के मध्‍यस्‍थता संबंधी 18 आवेदन प्राप्‍त हुए है। राजस्‍व रिकार्ड मे आदेश अमल के 193, बी1 वाचन उपरांत रिकार्ड सुधार के 482 आवेदन, ग्राम आबादी के प्रस्‍ताव 37, फार्मर रजिस्‍ट्री के 214, आरओआर केवायसी के 347, नक्‍क्षे में त्रुटिसुधार के 130 आवेदन प्राप्‍त हुए है। इनमें से कुल 471 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया है।

377 समग्र ईकेवायसी अपडेट, 362 आवास हितग्राहियों का सत्‍यापन

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत बुधवार को जिले में आयोजित शिविरों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 11 स्‍थानों पर वृहद स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया। मनरेगा के 377 हितग्राहियों की ई-केवायसी अपडेट, प्रधानमंत्री आवास के 362 हितग्राहियों का चेकर सत्‍यापन, 102 आवास हितग्राहियों की समग्र सिंडिंग, 164 हितग्राहियों की समग्र आईडी समस्‍या का समाधान, पेंशन योजना के हितग्राहियों के 52 नये आवेदन प्राप्‍त कर, उनका सत्‍यापन, शौचालय निर्माण के नवीन 82 हितग्राहियों का चिंहाकन, संबल कर्मकार के 43 नये हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है। अमृत सरोवर, डगवेल, खेत तालाब , मां की बगिया के 22 कार्यो के मस्‍टर जारी कर मजदूरी की बुकिंग, 10 कार्यो की मटेरियल देयकों की बुकिंग की गई।

शिक्षा विभाग द्वारा संकुल स्‍तर पर आयोजित शिविरों में 655 विद्यार्थियों के नये जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन तैयार किए गए। समग्र आईडी से संबंधित 348 विद्यार्थियों की समस्‍याओं का समाधान एवं 11 छात्रों के नवीन ईकेवायसी की कार्यवाही की गई। शाला त्‍यागी 25 बच्‍चों को चिंहित कर, शाला में प्रवेश के लिए अभिभावकों से संपर्क किया गया है। साथ ही साईकिल योजना के 171 पात्र विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्‍त कर उनकी साईकिल तैयार कर वितरण की कार्यवाही की जा रही है।

===============

मंत्री सुश्री भूरिया ने तीन नवीन सड़क मार्गों का भूमिपूजन किया

मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने क्षेत्रवासियों को दी बधाई

नीमच 31 दिसम्बर 2025, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने बुधवार को ग्राम दोतड़ में वर्ष 2025–26 में प्रस्तावित तीन महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इन सड़क मार्गों के निर्माण से क्षेत्र में आवागमन की सुविधा सुदृढ़ होगी तथा ग्रामीणों को बेहतर संपर्क मार्ग उपलब्ध होंगे।

भूमिपूजन कार्यक्रम के अंतर्गत राणापुर–कुंदनपुर रोड से दोतड़ से नाड तक 4 किलोमीटर लंबाई के मार्ग का निर्माण 4.52 करोड़ रुपये की लागत से, राणापुर–कुंदनपुर रोड से बुधाशाला से सासापुरा तक 3 किलोमीटर लंबाई के मार्ग का निर्माण 3.53 करोड़ रुपये की लागत से तथा मेन रोड से खंडाला सीमा तक 3.6 किलोमीटर लंबाई के मार्ग का निर्माण 4.01 करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।।

इस अवसर पर मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इन सड़क मार्गों के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ये सड़कें विकास की नई राह खोलेंगी और ग्रामीण जीवन को सुविधाजनक बनाएंगी।

मंत्री सुश्री भूरिया ने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री भानु भूरिया, जिला जनपद सदस्य श्री विजय भाबर, जनप्रतिनिधिगण,अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

========================

खाद्य सुरक्षा टीम ने तीन फर्मो का निरीक्षण किया

खाद्य पदार्थो के 6 नमूने लिए

नीमच 31 दिसम्‍बर 2025, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने बताया, कि खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में शिकायत के आधार पर 3 फर्मो की आकस्मिक जांच मंगलवार को रात्रि में की गई। इस जांच कार्यवाही में टीम द्वारा 6 नमूने लिए गये है। इस जांच कार्यवाही में टीम द्वारा 6 नमूने लिए गये हैं। जिन्‍हें जांच के लिए भेजा गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत शर्मा ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया, कि खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा श्री धानुका आयल प्रोडेक्‍ट कनावटी, श्री शाकम्‍भरी एग्रो इंडस्‍ट्रीज कनावटी एवं द शिवा बेकर्स हुडको चौराहा नीमच का निरीक्षण कर, श्री धानुका आयल प्रोडेक्‍ट से मूंगफली, खाद्य तेल के चार नमूने, फर्म श्री शाकम्‍भरी एग्रो इंडस्‍ट्रीज से सींगदाना का एक नमूना और द शिवा बेकर्स से चाकलेट ट्रफल केक का एक नमूना जांच के लिए लेकर राज्‍य प्रयोगशाला भेजा गया हैं। नमूनो को जांच रिपोर्ट प्राप्‍त होने पर, आगामी कार्यवाही की जावेगी।

=================

वन एवं पर्यावरण राज्‍यमंत्री श्री अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम

नीमच 31 दिसम्‍बर 2025, प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्‍यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार 2 जनवरी 2026 को शाम 5 बजे इंदौर से कार द्वारा प्रस्‍थान कर बेटमा, बदनावर नामली जावरा होते हुए रात्रि 10 बजे नीमच आएंगे और रात्रि विश्राम नीमच में करेंगे। राज्‍यमंत्री श्री अहिरवार 3 जनवरी 2026 को प्रात: 10.30 बजे नीमच से सांवरिया सेठ मंदिर जिला चित्‍तौड़गढ़ राजस्‍थान के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

=================

कलेक्‍टर श्री चंद्रा, कराडिया महाराज के विशेष राजस्‍व शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए

ग्रामीणों की सुनी समस्‍याएं, त्‍वरित निराकरण के दिए निर्देश

नीमच 31 दिसम्‍बर 2025, जिले में ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी विभिन्‍न समस्‍याओं के त्‍वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत पंचायत कलस्‍टर स्‍तर पर विशेष राजस्‍व शिविर आयोजित किए जा रहे है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को जीरन तहसील के ग्राम कराडिया महाराज में आयोजित विशेष राजस्‍व शिविर में ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनी और उनका त्‍वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा एवं नायब तहसीलदार श्री शत्रुघन चतुर्वेदी, सरपंच प्रतिनिधि श्री नरेन्‍द्र सिह एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इस विशेष राजस्‍व शिविर में 47 ग्रामीणों ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए। कराडिया महाराज के भगवानलाल ने अपने दिव्‍यांग बेटे जानकीलाल के उपचार के लिए आर्थिक सहायता का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने भगवानलाल को उसके बेटे के उपचार के लिए हर संभव मदद का विश्‍वास दिलाया। ग्रामीणों ने सोयाबीन फसल की क्षति का मुआवजा दिलाने के अनुरोध पर तहसीलदार को एक सप्‍ताह में शेष सभी किसानों की मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के कलेक्‍टर ने निर्देश दिए है। ग्राम के रणजीत सिह एवं नन्‍दूसिह ने पट्टे की जमीन पर कब्‍जा दिलाने के आवेदन पर कलेक्‍टर ने तहसीलदार को मौके पर जांच कर आवेदको को कब्‍जा दिलाने के निर्देश दिए।

=============

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 10 पद और आंगनवाड़ी सहायिका के 31 पद की पूर्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

ऑनलाइन किए जा सकेंगे आवेदन

नीमच 31 दिसंबर 2025, महिला एवं बाल विकास संचालनालय से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पद हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है। नीमच जिले अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 10 एवं आंगनवाड़ी सहायिका के 31 पदों हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है। जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के कुल 10 पद जिसमें से परियोजना रामपुर 01,नीमच ग्रामीण में 03,जावद में 02,मनासा में 4 तथा आंगनवाड़ी सहायिका के कुल 31 पद जिसमें से परियोजना रतनगढ़ में 04,नीमच ग्रामीण में 13,नीमच शहर में 01,जावद में 08 व मनासा में 05 पदों हेतु विज्ञप्ति जारी हुई है। आवेदन 31 दिसम्बर से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे एवं अंतिम तिथि 10 जनवरी रहेगी। 12 जनवरी तक आवेदन में सुधार हो सकेगा। आवेदन ऑनलाइन ही मान्य किए जाएंगे। अधिक जानकारी हेतु चयन पोर्टल, संबंधित परियोजना कार्यालय या जिला कार्यालय से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

==============

उन्‍नत कृषि, पशुपालन के साथ ही किसान जैविक खेती की ओर बढ़े-श्री चंद्रा

दुग्‍ध समृद्धि सम्‍पर्क अभियान के तहत बमोरा में पशुपालकों से कलेक्‍टर ने गृह भेटकर किया संवाद

नीमच 31 दिसम्‍बर 2025, नीमच जिले में प्रारंभ किए गए नीमच दुग्‍ध समृद्धि अभियान को शासन ने प्रदेश में प्रारंभ किया गया है। यह नीमच के लिए गौरव की बात है, कि नीमच जिले से प्रारंभ हुआ यह अभियान सम्‍पूर्ण प्रदेश में चलाया जा रहा है। इसका लाभ पूरे प्रदेश के पशुपालकों को मिल रहा है। पशुपालक और किसान उन्‍नत कृषि व पशुपालन के साथ ही अब जैविक खेती की और आगे बढ़े। यह बात कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच विकासखण्‍ड के ग्राम बमोरा में दुग्‍ध समृद्धि सम्‍पर्क अभियान के तहत पशुपालक सोनू पिता कवरलाल पाटीदार के डेयरी फार्म पर पशुपालकों से संवाद करते हुए कही। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार, डॉ.ए.आर.धाकड़, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा व अन्‍य अधिकारी, पशु चिकित्‍सा विभाग का अमला एवं पशुपालक उपस्थित थे।

पशुपालन से खेती की तुलना में अधिक कमाई

कलेक्‍टर द्वारा बमोरा में पशुपालक कवरलाल पाटीदार के यहां की गई गृह भेट के दौरान प्रगतिशील पशुपालक श्री कवरलाल ने अवगत कराया, कि उनके पास 17 बीघा कृषि भूमि है और 13 उन्‍नत नस्‍ल के गायों का पशुपालन कर रहे है। परंतु वे 17 बीघा जमीन से प्राप्‍त आय से ज्‍यादा पशुपालन से कमाई कर रहे है। पशुपालन से वे प्रतिमाह 1.20 लाख रूपये का दुग्‍ध विक्रय कर रहे है।

पशुपालक सोनू पाटीदार ने बताया, कि उन्‍होने 2015 में दो गायों से पशुपालन का कार्य प्रारंभ किया था, वर्तमान में उनके पास 13 दुधारू गाय है। इससे वे प्रतिदिन दो समय सुबह शाम कुल 2 क्विंटल दुग्‍ध्‍ उत्‍पादन कर रहे है। उत्‍पादित दुध 37-38 रूपये प्रति लीटर के भाव से सांची दुग्‍ध समिति कुचडौद को विक्रय कर रहे है, इससे उन्‍हें हर माह 1.20 लाख रूपये की आमदनी हो रही है। वे पशुओं को सांची का सुदाना पशु आहार खिलाते है। उन्‍होने अपने डेयरी फार्म पर पशुओं के लिए पेयजल, पशुआहार व दुग्‍ध निकालने के लिए मशीन की समुचित व्‍यवस्‍था कर रखी है। दुग्‍ध उत्‍पादन कर सोनू पाटीदार एवं उनका परिवार आर्थिक रूप से समृ‍द्ध हो गया है।

इस मौके पर उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने पशुपालकों के लिए संचालित विभागीय ऋण एवं अनुदान योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ उठाने की प्रक्रिया बताई तथा पशुओं के स्‍वास्‍थ्‍य की देखभाल, पशु प्रजनन के बारे में भी बताया। उन्‍होने पशुपालकों को नस्‍ल सुधार के लिए पशुओं में सेक्‍स सोर्टेड सीमन से कृत्रिम गर्भादान करवाने के बारे में भी जानकारी दी।

===============

प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने दी नववर्ष की बधाई

नीमच 31 दिसम्‍बर 2025,प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेश के साथ ही नीमचजिले के नागरिकों को नववर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने अपने संदेश में कहा, कि प्रदेश एवं जिले के नागरिकों को वर्ष-2026 में प्रत्येक क्षैत्र में विकास का ओर अधिक लाभ प्राप्त होगा तथा शासन के जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं से समाज के हर एक वर्ग के लोगों को खुशहाली एवं सुख समृद्धि मिलेगी। प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों को नववर्ष पर हार्दिक बधाई दी हैं।

==============

जनप्रतिनिधियों ने दी नववर्ष की बधाई

नीमच 31 दिसम्‍बर 2025,सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान ने नीमच जिले के नागरिकों को नववर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

सांसद एवं विधायकगणों ने अपने संदेश में कहा, कि प्रदेश एवं जिले के नागरिकों को वर्ष-2026 में प्रत्येक क्षैत्र में विकास का ओर अधिक लाभ प्राप्त होगा तथा शासन के जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं से समाज के हर एक वर्ग के लोगों को खुशहाली एवं सुख समृद्धि मिलेगी। उन्‍होने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों को नववर्ष पर हार्दिक बधाई दी हैं।

===========

कलेक्टर एवं एस.पी. ने दी नये साल की बधाई

नीमच 31 दिसम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने जिलेवासियों को नववर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।कलेक्टर श्री चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने नए वर्ष-2026 के अवसर पर जिलें के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

अधिकारी द्वय ने आशा व्यक्त की है, कि नव वर्ष में जिले के सभी नागरिकों को प्रत्येक क्षैत्र में विकास का और अधिक लाभ प्राप्त होंगा।उन्‍होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों, अधिकारी-कर्मचारियों और सभी नागरिकों को नए साल की बधाई देते हुए, उनकी सुख समृद्धि की कामना की है।

=============

पालसोडा के शुभम पाटीदार ने चुनी दुग्‍ध उत्‍पादन से समृद्धि की राह

पशुपालन कर, प्रतिमाह कमा रहे 1.20 लाख रूपये

नीमच 31 दिसंबर 2025, नीमच के ग्राम पालसोड़ा निवासी शुभम पाटीदार ने पशुपालन कर, दुग्‍ध उत्‍पादन से समृद्धि की राह चुनी है, वे प्रति माह दुग्‍ध उत्‍पादन से 1.20 लाख रुपये कमा रहे है। शुभम बताते है, कि 8 वर्ष पूर्व 6 गायों से डेयरी का कार्य प्रारम्भ किया, फिर 4 गाये ओर खरीदी तथा घर की दो भैंसे थी, शुभम के पास वर्तमान में 12 दुधारू पशु है तथा उनमें से 6 पशु दूध दे रहे है, इनसे प्रतिदिन एक क्‍वींटल दूध उत्‍पादन हो रहा है, जो 40 से 50 रूपये लीटर से बेचकर प्रतिमाह एक लाख 20 हजार रुपये की कमाई कर रहे है।

शुभम के पास दुधारू गायों के अतिरिक्त 6 बछडियाँ है तथा उनके उचित पौषण से वे उन्हें 18 माह की उम्र में क्रास करवा रहे है। गायों का प्रजनन प्रबंधन इस प्रकार से कर रहे हैं, कि उनके पास उपलब्ध गायों में से आधी वर्ष भर दूध दे रही है। शुभम बताते हैं, कि मैं इन पशुओं से 10 बीघा खेती वाले किसान से ज्यादा कमा लेता हूँ! उन्‍होने आधुनिक पशु शाला बना रखी है, ताकि सिमित मानव संसाधन में पशुओं का समुचित रख रखाव कर सके। इस तरह पालसोडा के शुभम ने दुग्‍ध उत्‍पादन कर अपनी आर्थिक समृद्धि की राह चुनी है, वे इसमें सफल रहे है। अब शुभम आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गये है।

============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}