पीपीगंज में विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर निमंत्रण पत्रों का वितरण हुआ शुरू

पीपीगंज में विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर निमंत्रण पत्रों का वितरण हुआ शुरू
गोरखपुर पीपीगंज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तत्वावधान में आगामी 4 जनवरी को आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन को लेकर हिंदू जनमानस में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पीपीगंज नगर में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया गया तथा लोगों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र वितरित किए गए।इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान अध्यक्ष कमलेश वर्मा, सत्यम शर्मा, प्रदीप गौतम, राकेश अग्रहरी, वीरेंद्र मद्धेशिया, दिलीप कनौजिया, सोनू शर्मा, संजय जयसवाल, धर्मेंद्र मद्धेशिया तथा कुलदीप गुप्ता सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इन सभी ने घर-घर जाकर हिंदू समाज को एकजुट होने और सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया।आरएसएस के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित इस हिंदू सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित एवं जागरूक करना है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह कार्यक्रम सांस्कृतिक जागरण और राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।



