साढ़े सात करोड़ की ड्रग्स जब्त, 104 केसों में 194 गिरफ्तार
रतलाम, मादक पदार्थों के खिलाफ रतलाम जिला पुलिस का अभियान जोरों पर है। इस साल जनवरी से अब तक पुलिस ने अवैध ड्रग्स की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए साढ़े सात करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नशीली दवाओं को जब्त किया है। 104 मामलों में 194 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एक्शन लिया गया। यह सफलता जिले में ड्रग्स के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है।_
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में अतिरिक्त एसपी राकेश खाखा और अतिरिक्त एसपी रतलाम ग्रामीण विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी सक्रिय रहे।
निर्देश थे कि ड्रग्स के क्रय-विक्रय परिवहन और तस्करी पर कोई ढील न बरती जाए। परिणामस्वरूप 1 जनवरी 2025 से 24 दिसंबर तक जिले भर में 104 प्रकरण दर्ज हुए।
इनमें 194 संदिग्धों को पकड़ा गया जिनमें से कई बड़े तस्कर शामिल हैं।
जब्त माल की डिटेल्स चौंकाने वाली हैं। पुलिस ने 3092 किलोग्राम डोडाचूरा (मूल्य 4 करोड़ 63 लाख 80 हजार रुपये), 90.57 ग्राम ब्राउन शुगर (18 लाख 11 हजार 400 रुपये), 2 किलोग्राम 217 ग्राम एमडी (2 करोड़ 21 लाख 70 हजार रुपये), 43 किलोग्राम 512 ग्राम गांजा (21 लाख 75 हजार 600 रुपये) और 7 किलोग्राम 282 ग्राम अफीम (36 लाख 41 हजार रुपये) बरामद की। कुल जब्त मादक पदार्थों का मूल्य 7 करोड़ 61 लाख 78 हजार रुपये आंका गया है। ये जब्तियां जिले के विभिन्न इलाकों में चेकिंग और मुखबिरों की सूचना पर आधारित ऑपरेशनों का नतीजा हैं।
एसपी अमित कुमार ने कहा, ड्रग्स युवाओं को बर्बाद कर रही हैं। हमारा अभियान और तेज होगा। समाज के सहयोग से रतलाम को नशामुक्त बनाने का लक्ष्य हासिल करेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कार्रवाई स्थानीय स्तर पर तस्करी के रास्तों को अवरुद्ध करेगी, लेकिन अंतरराज्यीय नेटवर्क पर निगरानी बढ़ाने की जरूरत है।
रतलाम पुलिस ने जनता से अपील की है कि ड्रग्स की सूचना दें, ताकि अभियान और प्रभावी बने। फिलहाल, जांच जारी है और और गिरफ्तारियां संभावित हैं।



