Uncategorizedमंदसौरमध्यप्रदेश
474 पदों पर सीधी-भर्ती… 24 दिसंबर से आवेदन

474 पदों पर सीधी-भर्ती… 24 दिसंबर से आवेदन
भोपाल। मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर सामने आया है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों, स्वास्थ्य संस्थानों, निगमों और विभागीय कार्यालयों में 474 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन 24 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे, अंतिम तिथि 7 जनवरी 2026 है, जबकि आवेदन में संशोधन 12 जनवरी 2026 तक किया जा सकेगा। यह भर्ती ग्रुप-1 सब-ग्रुप-2 भर्ती परीक्षा 2025 के तहत आयोजित की जा रही है। इस भर्ती में मेडिकल सोशल वर्कर, फिजियोथेरेपिस्ट, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, डेटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक अस्पताल प्रबंधक, ट्यूटर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद शामिल हैं। सभी पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

