मंदसौरमध्यप्रदेश

परिसमापन सोसायटीयों के पंजीयन निरस्त कर सहकारिता पटल से होगा अस्तित्व समाप्त

परिसमापन सोसायटीयों के पंजीयन निरस्त कर सहकारिता पटल से होगा अस्तित्व समाप्त

मंदसौर। उपायुक्त सहकारिता परमानंद गोरिया द्वारा बताया गया कि जिले में पहली बार बडे स्तर पर की जा रही कार्यवाही कई वर्षों से जो सोसायटियां बन्द होकर परिसमापन में थी, उन सभी सोसायटीयों के पंजीयन निरस्त कर सहकारिता पटल से उनका अस्तित्व समाप्त किया जा रहा है। जिन सोसायटियों में यह कार्यवाही होने जा रही है प्रमुख रूप से दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. मनासाखुर्द, दीपाखेडा, भरडावद, निम्बाखेडी, तितरोद, गुडभेली, अंत्रालिया, रणायरा, लोध, बंजारी, कचनारा फ्लेग, लसुडिया कदमाला, तिलहन सहकारी संस्था मर्या. भालोट, गुर्जरबर्डिया, करजू, बडवन, मत्स्य मेरियाखेडी, बसई, असावती, चिलोद पिपल्या, उपभोक्ता भण्डार. नगरी और मल्हारगढ, सकवाल बुनकर मंदसौर, बुनकर केलुखेडी, शहरी साख जिला शिक्षक साख, सर्वोदय साख भूमि विकास बैंक कर्मचारी साख श्री साईनाथ साख तिरूपति साख जन जागृति साख शिवा स्व सहायता समूह, मजदूर साख, शाख महाविद्यालय कर्मचारी श्री राम साख सहकारिता विभाग कर्म. साख, आंचल साख पुलिस विभागीय कर्मचाारी साख मंदसौर, निर्माण कारगार सहकारी संस्था मर्या. मंदसौर, दशपुर श्रमिक कामगार सहकारी संस्था मर्या. मंदसौर, औद्योगिक संस्थाएँ मंदसौर, हरिजन रेशन उद्योग आसपुरा, महिला गृह उद्योग दलौदा, मसाला उद्योग दलौदा, विक्रम गृह निर्माण मंदसौर, लद्युवेतन कर्मचारी मंदसौर, संजय गृह निर्माण गुर्जरबर्डिया, आदर्श गृह निर्माण मोल्याखेडी, सर्वोदय गृह निर्माण टिगरिया, पुलिस विभाग गृह निर्माण मंदसौर, केशव गृह निर्माण सीतामऊ , शास. लद्युवेतन गृह निर्माण सीतामऊ, नगरी गृह निर्माण नगरी आदि सभी संस्थाओ के पंजीयन निरस्त किये जाने है।इस प्रकार सहकारिता के उपायुक्त द्वारा इन संस्थाओं से संबंधित कर्ता-धर्ता और सदस्यों को सूचित किया जा रहा है कि किसी को इस कार्यवाही के संबंध में कोई आपत्ति हो या अपना पक्ष समर्थन रखना हो तो वह एक सप्ताह के भीतर उपायुक्त सहकारिता जिला मंदसौर मित्र वत्सला रामटेकरी में उपस्थित होकर कार्यालयीन समय मे अपना पक्ष रख सकते है। सभी संस्थाओं को समाप्त करने के लिये इसी माह दिसम्बर 2025 की समय सीमा तय की गई है। पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}