समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 दिसंबर 2025 मंगलवार

///////////////////////////////////////////////
उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर, निरंतर फालोअप करें-श्री चंद्रा
प्रसव की संभावित तिथि के पूर्व गर्भवती महिला को बर्थ वेंटिंग रूम में भर्ती कराएं
नीमच 15 दिसम्बर 2025, जिले की सभी उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं, चिन्हित कर, उनका निरंतर फालोअप सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिला स्तरीय मातृ मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए मैदानी अमले को प्रदाय किए। कलेक्टर श्री चंद्रा ने कहा, कि प्रत्येक गर्भवती महिला का प्रथम त्रैमास में पंजीयन कर, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हाकन कर, उनका निरंतर फालोअप करे। साथ ही महिला की प्रसव की संभावित तिथि के 7 दिवस पूर्व बर्थ वेटिंग रूम में भर्ती कराए। इस प्रकार की महिला का जिले से सीएचओ स्तर तक निरंतर फालोअप किया जाए तथा चिकित्सकीय आवश्यकता होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.महेन्द्र पाटील, ओआईसी, स्वास्थ्य श्री पराग जैन, सहित जिला चिकित्सालय के स्त्री रोग विशेषज्ञ, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं मृतक महिला के परिजन उपस्थित थे। बैठक में माह अप्रेल से नवम्बर तक हुई, 9 मातृ मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा की गई और संबंधित के परिजनों से भी चर्चा कर जानकारी ली गई। समीक्षा में विभिन्न कारण एवं देरी का स्तर चिन्हित कर, उन्हें सुधारने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश डॉ.बी.एल.सिसोदिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। मृत्यु के कारणों के विशलेषण में संज्ञान में आया, कि अभी भी कई परिजनों द्वारा 5 बच्चों के उपरांत भी परिवार कल्याण के साधनों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने मातृ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा साथ में करने के निर्देश भी दिए।
====================
नर्सिंग होम, क्लीनिक, लैब का लायसेंस नवीनीकरण करवाएं
नीमच 15 दिसम्बर 2025, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नीमच ने बताया, कि म.प्र.उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापना अधिनियम 1973 एवं नियम 1997 के अंतर्गत जिले में संचालित समस्त नर्सिंग होम, क्लिनिक, लैब के संचालकों को अपनी संस्थाओं का पंजीयन, लायसेंस कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नीमच द्वारा प्रदाय किया गया है, जो 31 मार्च 2026 में समाप्त हो रहा है। ऐसे संचालकों को निर्देशित किया गया है, कि वे अपना पंजीयन, लायसेंस 25 जनवरी 2026 तक नियमानुसार दस्तावेज अपलोड कर, आनलाईन आवेदन करें। पंजीयन, लायसेंस नवीनीकरण नहीं करवाने की स्थिति में संबंधित स्वास्थ्य संस्था प्रमुख जवाबदेह होंगे।
==========================
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 29 को
नीमच 15 दिसम्बर 2025,कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 29 दिसम्बर 2025 को सांय 5 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की जा रही है। बैठक में संबंधित अधिकारियों से वित्तीय वर्ष 2025-26 की अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने का आगृह किया गया है।
=========================
सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को उनके स्वत्वों के त्वरित भुगतान किया जा रहा है- श्री चंद्रा
कलेक्टर ने किया 18 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों का सम्मान
नीमच 15 दिसम्बर 2025, जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के प्रकरणों और स्वत्वों का त्वरित निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति के माह में ही उनके सभी स्वत्वों का भुगतान मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में माह अक्टूबर, नवम्बर में सेवानिवृत्त हुए 18 सेवकों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर एडीएम श्री बी.एस.कलेश, जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत, सहायक जिला पेंशन अधिकारी श्री राजू मेहर, पेंशनर्स संघ के श्री जगदीश गुजेटिया, श्री राधेश्याम पुरोहित, प्रो.श्री एल.एन.शर्मा, श्री बालचंद वर्मा व पेंशनर्स पदाधिकारी, सदस्यगण तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी और उन्हें पुष्पमाला पहनाकर, शाल ओढाकर, पी.पी.ओ., जी.पी.ओ. भुगतान आदेश की प्रति प्रदान कर सम्मानित किया।
कलेक्टर ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों, पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान के लिए माह में एक दिन निर्धारित कर शिविर में आयोजित करने के निर्देश भी जिला कोषालय एवं जिला पेंशन अधिकारी को दिए। पेंशनर्स संघ के पदाधिकारियों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
================
जनपद नीमच की साधारण सभा की बैठक 24 को
नीमच 15 दिसम्बर 2025, जनपद पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक 24 दिसम्बर 2025 को दोपहर 12.30 बजे जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा मदनलाल धनगर की अध्यक्षता में जनपद सभा भवन(बी.आर.सी.) नीमच पर आयोजित की गई है। जनपद सीईओ श्री आरीफ खान ने जनपद के सभी सदस्यों से इस बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।
===============
जिला न्यायालय में अपलेखित दो जायलों वाहनों की नीलामी 6 जनवरी को
नीमच 15 दिसम्बर 2025, उच्च न्यायालय म.प्र, जबलपुर के आदेशानुसार जिला न्यायालय के ग्राम न्यायालय, नीमच को आवंटित शासकीय वाहन महिन्द्रा जायलों क्रमांक एम.पी.02 एच.सी. 0194(2010) एवं ग्राम न्यायालय मनासा को आवंटित शासकीय वाहन महिन्द्रा जायलो क्रमांक एम.पी. 02 एच.सी. 0164 (2010) के निरूपयोगी हो जाने से अपलेखित वाहनों की नीलामी 6 जनवरी 2026 को नवीन न्यायालय भवन परिसर नीमच में प्रात: 11 बजे की जावेगी। इस नीलामी में इच्छुक बोलीदार नियमानुसार भाग ले सकेंगे।
इच्छुक व्यक्ति को प्रत्येक वाहन हेतु पृथक-पृथक अमानत राशि रूपये दस-दस हजार नगद जिला न्यायालय नीमच की नजारत शाखा में जमा कराना होगी तथा अपना परिचय पत्र मय फोटो प्रस्तुत करना होगा। साथ ही वह किस वाहन हेतु नीलामी में भाग ले रहा है, उसका उल्लेख भी वाहन क्रमांक सहित करना होगा। नीलामी तिथि पर अपरिहार्य कारणों से नीलामी अंतिम न हो पाने अथवा कोई शासकीय अवकाश घोषित हो जाने से कार्यवाही आगामी कार्य दिवस में प्रात: 11 बजे उसी स्टेज से प्रारंभ की जावेगी।
इच्छुक व्यक्ति नीलामी तिथि के पूर्व वाहन अवलोकन करना चाहे तो कार्यालय समय 10.30 से 5.30 बजे के मध्य जिला न्यायालय प्रांगण में जिला नाजिर, सेल अमीन की उपस्थिति में कर सकेगा। विस्तृत जानकारी जिला न्यायालय नीमच की नजारत शाखा से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
===============
जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक 18 दिसम्बर को
नीमच 15 दिसम्बर 2025, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 18 दिसम्बर 2025 को प्रात:11 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में प्रस्तावित है। जिला योजना अधिकारी श्री पराग जैन ने सभी जिला अधिकारियों को बैठक में विगत दो वर्षो की उपलब्धियों एवं जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
=========
वन एवं वन्य जीवों से संबंधित अपराधों पर नीमच में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
नीमच 15 दिसम्बर 2025, वन अधिनियम एवं वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर बने कानूनों व नवीन आपराधिक विधियों के प्रावधानों के विधिक ज्ञान संवर्धन एवं व्यावसायिक दक्षता को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सामान्य वन मण्डल नीमच एवं जिला अभियोजन संचालनालय द्वारा जिला पंचायत सभागृह नीमच में रविवार 14 दिसम्बर को किया गया।
कार्यशाला आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए उप वन मण्डल अधिकारी नीमच श्री दशरथ अखण्ड एवं अभियोजन के मिडिया प्रभारी श्री रितेश कुमार सोमपुरा ने बताया कि प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर 14 दिसम्बर रविवार को नीमच जिले के समस्त वन अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है।
इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में नीमच के वन मण्डलाधिकारी श्री एस.के. अटोदे (आई.एफ.एस.) उपस्थित थे। अध्यक्षता जिला अभियोजन अधिकारी श्री जगदीश चौहान ने की। कार्यशाला में समस्त प्रतिभागी अधिकारियों, कर्मचारियों को वन एवं वन्य जीवों से संबंधित विधिक प्रावधानों व न्यायालयीन प्रक्रिया के संबंध में अभियोजन अधिकारीगण श्री विवेक सोमानी, श्री पारस मित्तल, श्री अजय वर्मा व उप वन मण्डल अधिकारी श्री दशरथ अखण्ड ने विस्तार से जानकारी दी और प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया।
कार्यक्रम का संचालन एडीपीओ श्री पारस मित्तल ने किया व आभार वन परिक्षेत्र अधिकारी मनासा श्री शास्वत द्विवेदी व्यक्त ने किया। इस अवसर पर जिला अभियोजन कार्यालय नीमच के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थें।
===================
रातीतलाई में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न- 32 बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ लिया
नीमच 15 दिसम्बर 2025, नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सोमवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय राती तलाई में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास,कास, प्रतिशय, रक्त अल्पता, अर्श, गैस, अम्लपित आदि से पीड़ित रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर में कुल 32 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधियां वितरित की गई। डॉ.आबिद खान ने रोगियों को तनाव से मुक्ति, गर्भावस्था में आहार, स्वच्छता अभियान, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी दी। शिविर में पंचायत पदाधिकारी, औषधालय स्टाफ, शाला के प्रधान अध्यापक, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आदि उपस्थित थे।
===============



