आलोटरतलाम

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न, 80 सीटों के लिए 2720 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न,  80 सीटों के लिए 2720 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 म प्र के प्राचार्य शांतिलाल तेली ने बताया कि आगामी आगामी सत्र 2026 – 27 के लिए कक्षा छठी में 80 सीटों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के पंजीकृत 3143 आवेदकों में से 2720 विद्यार्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई जबकि 423 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 के अंतर्गत आने वाले विकासखंड में आलोट के 1132 में से 1027 उपस्थित रहे जबकि 105 अनुपस्थित रहे,बाजना के 1018 में से 859 उपस्थित रहे जबकि 159 अनुपस्थित रहे एवं जावरा के 993 में से 834 उपस्थित रहे जबकि 159 अनुपस्थित रहे ।

प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर 2025 शनिवार को प्रातः 11:00 बजे से आलोट के सांदीपनि, कन्या, महावीर बाजना के उत्कृष्ट, कन्या, मॉडल, होली फेमिली तथा जावरा के कमला नेहरू मॉडल एवं सांदीपनि विद्यालय में 10 केंद्रों पर संपन्न हुई।

प्रवेश परीक्षा का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी नॉमिनी सुधीर गुप्ता, शांतिलाल तेली प्राचार्य, एवं उपप्राचार्य सुचिता खुराना के साथ परीक्षा प्रभारी मनोज कुमार जोशी द्वारा किया गया। जबकि विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप शर्मा आलोट, ज्योति पटेल जावरा के साथ कमलेश कटारा बाजना तथा जिलाधीश महोदय द्वारा नियुक्त उड़न दस्ते में कार्यपालिक दंडाधिकारी हेमलता डिंडोर आलोट , अनुविभागीय अधिकारी सुनील जायसवाल जावरा एवं मनीष जैन तहसीलदार बाजना द्वारा किया गया एवं पुलिस व्यवस्था भी व्यवस्थित रूप से संचालित रही तथा परीक्षा शांतिपूर्ण सुचारू रूप से संपन्न हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}