
नवोदय विद्यालय आलोट में वार्षिक खेल सप्ताह का शुभारंभ अतिथि गणों द्वारा ध्वजारोहण एवं खेल मशाल प्रज्वलित कर किया


किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 मध्य प्रदेश में वार्षिक खेल सप्ताह का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप शर्मा एवं डॉ मोहनलाल पाटीदार के आतिथ्य एवं सचिव गौरीशंकर शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
खेल सप्ताह का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य शांतिलाल तेली , उपप्राचार्य सुचिता खुराना के साथ अतिथियों दिलीप शर्मा , डॉ मोहनलाल पाटीदार, गौरीशंकर शर्मा द्वारा ध्वजारोहण एवं खेल मशाल प्रज्वलित कर किया।
विद्यालय नायक मेहुल पंवार के नेतृत्व एवं निर्देशक परवेज खान के कुशल मार्गदर्शन में आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन बैंड मास्टर यतींद्र सिसोदिया एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया एवं अतिथियों ने मार्चपास्ट की सलामी ली।
मार्चपास्ट पश्चात अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्राचार्य एवं उपप्राचार्य द्वारा पुष्प गुच्छ के साथ प्रतीक चिन्ह भेंटकर कर अतिथि सम्मान किया गया।
अतिथि स्वागत के बाद स्पोर्ट्स कैप्टन आशीष मेडा द्वारा शपथ दिलायी गयी,खेल शिक्षक सोपान के नेतृत्व में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक पी टी प्रदर्शन किया गया।
पी टी प्रदर्शन के पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा पीईटी प्रीति चौहान के मार्गदर्शन में एरोबिक्स डांस किया गया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण योग प्रशिक्षक संतोष कुमार एवं केशवी पुरोहित के निर्देशन में योगा नृत्य का प्रदर्शन रहा जिसकी अतिथियों द्वारा विशेष सराहना की गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्य शांतिलाल तेली ने बताया कि खेलों के माध्यम से ही अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है के साथ खेल सप्ताह शुभारंभ की घोषणा की।खेल सप्ताह के महत्व पर छात्रावास अधीक्षक परवेज खान द्वारा प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा मोहनलाल पाटीदार द्वारा नवोदय विद्यालय विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय प्रबंधन एवं प्रशासन की सराहना की तथा विद्यालय में खेल प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकामनाएं आशीर्वाद प्रदान करते हुए 5 ट्रॉली पीली मिट्टी एवं 5 ट्रॉली बालू रेत प्रदान करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं प्रशिक्षक गौरव पंचोली, विक्रम भूरिया, गजानन रणदीवे, मेघराज मीणा, ललित चौहान का सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षक सचिन चौहान के मार्गदर्शन में छात्राओं खुशी पंवार एवं संजना धाकड़ द्वारा किया गया जबकि आभार प्रदर्शन विद्यालय उपप्राचार्य सुचिता खुराना द्वारा किया गया।



