समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 दिसंबर 2025 शुक्रवार

////////////////////////////////////////////
प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा के लिये करें सभी समन्वित प्रयास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
टास्क फोर्स का गठन शीघ्र
एरिजोना, पर्ड्यू एवं एशिया यूनिवर्सिटी से मध्यप्रदेश में अध्ययन केन्द्र खोलने के लिये संवाद तेज
नीमच 11 दिसम्बर 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा मध्यप्रदेश में ही उपलब्ध कराई जाए, जिससे उच्च शिक्षा के इच्छुक विद्यार्थियों को विदेश जाकर अध्ययन करने की आवश्यकता कम पड़े और स्थानीय स्तर पर ही अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा गुणवत्ता का अकादमिक वातावरण मिल सके। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गत बुधवार को ‘सुशासन भवन’ में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार मध्यप्रदेश को वैश्विक शिक्षा मानचित्र पर नई पहचान दिलाने की दिशा में अब निर्णायक कदम बढ़ा रही है। राज्य सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के अध्ययन केन्द्रों की स्थापना के लिए विशेष टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आदेश शीघ्र ही जारी किए जाएंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि इस सिलसिले में तेजी से प्रगति हो रही है। संयुक्त राज्य अमेरिका के दो विश्व विख्यात विश्वविद्यालयों Arizona State University (ASU) और Purdue University के साथ ताईवान की प्रतिष्ठित Asia University से मध्यप्रदेश में अपने अध्ययन केन्द्र स्थापित करने के लिए सक्रियता से संवाद चल रहा है। इन वर्ल्ड क्लास संस्थानों को उच्च स्तरीय शिक्षा, शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में वैश्विक पहचान प्राप्त है। शासन स्तर पर इन विश्वविद्यालयों के शीर्ष प्रबंधन से लगातार बातचीत हो रही है, जिससे संभावनाओं को बेहतर तरीके से मूर्त रूप देने में और तेजी लाई जा सके।
राज्य सरकार की मंशा है कि प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के अध्ययन केन्द्र खुलने से प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर होगी। इंजीनियरिंग, एआई, डेटा साइंस, हेल्थ केयर साईंस, मैनेजमेंट और नये-नये उभरते तकनीकी क्षेत्रों में विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे। साथ ही स्थानीय उद्योगों, स्टार्टअप्स और इनोवेशन इकोसिस्टम को भी उच्च स्तरीय विशेषज्ञता और संयुक्त शोध कार्यक्रमों (ज्वाइंट रिसर्च प्रोग्राम्स) का भी लाभ मिलेगा।
राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में गठित की जा रही टास्क फोर्स में प्रो. संतोष विश्वकर्मा को अध्यक्ष नामांकित किया जा रहा है। यह टास्क फोर्स अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के अध्ययन केन्द्रों की स्थापना से जुड़े सभी तकनीकी, शैक्षणिक और कानूनी पहलुओं का अध्ययन करेगी। साथ ही इन विश्वविद्यालयों के साथ होने वाले करार (समझौते) की प्रक्रिया को गति देगी। अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से वार्ताएं सफल रहने पर भविष्य में मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश का सबसे आकर्षक एवं आइडियल डेस्टिनेशन बनेगा, जहां वैश्विक विश्वविद्यालयों का व्यापक शैक्षिक-तंत्र प्रदेश की प्रतिभाओं को नव विकसित परिदृश्य में नए अवसर और नई दिशाएं देगा।
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा वर्तमान में फ्यूचर हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस, सेमीकंडक्टर्स, क्वांटम टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एग्री-टेक तथा अन्य नवोन्मेषी क्षेत्रों में राज्य के तीव्र विकास के लिये आवश्यक विविध रणनीतिक पहलों पर काम किया जा रहा है। इन क्षेत्रों की उच्च विशेषज्ञता एवं निरंतर विकसित होती प्रकृति की पूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात विशेषज्ञों की आवश्यकता की पूर्ति की जा रही है, जो संस्थान को विषय-विशेष मार्गदर्शन, उच्च-स्तरीय वैज्ञानिक परामर्श और रणनीतिक दिशा प्रदान करेंगे। ऐसे विशेषज्ञों के जुड़ने से संस्थान की क्षमता संवर्धन के साथ यह नवाचार इन प्राथमिक क्षेत्रों में संस्थान के रूपांक, क्रियान्वयन और अनुश्रवण को भी मजबूत करेगा। बैठक में अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव दीक्षित, प्रमुख सचिव एवं संस्थान के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री गुलशन बामरा एवं डायरेक्टर श्री ऋषि गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
============
प्रदेश की इंडस्ट्रियल ग्रोथ रेट देश में सर्वाधिक, रोजगार के अवसर और उद्योगों के विकास पर जोर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सरकार के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर 13-14 दिसंबर को भोपाल और इंदौर में होंगे विशेष कार्यक्रम
नीमच 11 दिसम्बर 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 13 दिसंबर को भोपाल और 14 दिसंबर को इंदौर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश में सरकार बनने के बाद गरीब, किसान, युवा और नारी कल्याण के लिए कई उल्लेखनीय निर्णय लिए गए। राज्य में कृषि के लिए सिंचाई का रकबा दोगुना करने के उद्देश्य से जल गंगा संवर्धन अभियान और कई बड़ी परियोजनाओं के माध्यम से प्रयास जारी हैं। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उद्योगों के विकास पर जोर दिया जा रहा है। हमारी इंडस्ट्रियल ग्रोथ रेट देश में सबसे अधिक है।
‘अच्छे कार्य में साथ, लेकिन कुछ गलत होगा तो बर्दाश्त नहीं’
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य में सुशासन पर आधारित व्यवस्थाएं संचालित हों, इसके लिए अच्छे कार्य में सदैव साथ हैं और अगर कहीं भी कुछ गलत होगा तो उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मध्यप्रदेश की धरती से नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में विगत दिनों उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई है। प्रदेश में नक्सलियों का सबसे बड़ा सरेंडर बालाघाट में कराया गया है। भविष्य में नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के लिये रवाना होने से पहले इंदौर में मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर में आंध्र प्रदेश के सत्य साईं जिले के धर्मावरम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के समापन पर अटल ज्योति संदेश यात्रा कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।
==================
बाल विवाह रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 11 दिसम्बर 2025, बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता के 100 दिवसीय अभियान के के तहत श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या विद्यालय नीमच में साइबर सुरक्षा एवं बाल विवाह रोकथाम का कार्यकम आयोजित किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं को 1098 साइबर हेल्पलाईन नंबर, ऑनलाईन ठगी, एप सेक्युरिटी, सर्तकता और जागरूकता साइबर सेल के बारे में बताया । प्रशिक्षण में श्री विकास अहीर ने चाइल्ड लाईन 1098 के बारे में जानकारी दी। सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास श्री वैभव वैष्णव ने बाल विवाह रोकथाम के लिये कार्य करने एवं बाल विवाह की 181 पर सूचना देने के बारे में बताया। प्रशिक्षण के अंत में परियोजना अधिकारी श्रीमती दीपिका नामदेव ने आभार व्यक्त किया।
=====================
अक्षय क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी मनासा का सभी रिकार्ड संस्था प्रंबधक के पास है
सहायक आयुक्त सहकारिता ने परिसमापन नोटिस के संबंध में दिया स्पष्टीकरण
नीमच 11 दिसम्बर 2025, सहायंक आयुक्त सहकारिता नीमच श्री राजू डाबर ने बताया कि अक्षय क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमि. मनासा के विरुद्ध मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 69 (3) के तहत परिसमापन का कारण बताओं सूचना पत्र क्र. 859 दिनांक एक दिसम्बर 2025 जारी किया गया था। उक्त नोटिस संस्था सदस्यों को कार्यवाही के संबंध में सूचना देने हेतु नोटिस समस्त सदस्यों को संबोधित किया गया था। सदस्यों को नोटिस संबोधित किए जाने के संबंध में स्पष्ट किया गया है कि संस्था के विरुद्ध जो कार्यवाही की जा रही है, उससे संस्था के वास्तविक मालिक, उसके सदस्य अवगत हो सके तथा संस्था प्रबंधक ,संचालक मण्डल द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र का जो प्रति उत्तर तैयार किया जा रहा है। उस पर सदस्य अपने विचार संस्था प्रबंधक संचालक मण्डल को बता सकें। संस्था के प्रत्येक सदस्य को पृथक से उत्तर देने की आवश्यकता नहीं है। सहकारिता कार्यालय नीमच द्वारा जारी नोटिस, कार्यालय द्वारा की गई जांच का प्रतिवेदन तथा दस्तावेज एवं संस्था द्वारा संधारित किए जाने वाला समस्त रिकार्ड संस्था प्रबंधक की अभिरक्षा में है। सदस्य यदि किसी दस्तावेज का अवलोकन करना चाहे, तो संस्था प्रबंधक के पास से कर सकते है। इस हेतु सहकारिता कार्यालय नीमच से पत्र व्यवहार करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
================
मप्र विधानसभा की कृषि समिति का 24 दिसम्बर को नीमच जिले का अध्ययन भ्रमण
नीमच 11 दिसम्बर 2025, मप्र विधानसभा की कृषि विकास समिति का नीमच जिले का अध्ययन भ्रमण 24 दिसम्बर 2025 को हो रहा है। समिति 24 दिसम्बर को गांधीसागर से प्रस्थान कर नीमच आएगी और प्रात: 10.30 बजे से 12.30 बजे तक कलेक्टर कार्यालय नीमच में कृषि,उद्यानिकी,पशुपालन, राजस्व ऊर्जा, नवीनकरणीय पर्यावरण, सहकारिता, जल संसाधन, वन एवं मत्स्य विभाग द्वारासंचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगी। समिति इसी दिन दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक कृषि उपज मंडी समिति एवं सोलर प्लांट का भ्रमण दोपहर 2.30 बजे से 4 बजे तक सीमेंट फैक्ट्री नीमच का भ्रमण एवं अफीम खेती का अवलोकन कर नीमच से शाम 4 बजे सावरिया सेठ( राजस्थान) लिए प्रस्थान करेगी ।सांवरिया सेठ दर्शन कर समिति वापस शाम 7.30 बजे नीमच आएगी और रात्रि भोज करेगी। समिति गुरूवार 25 दिसम्बर को प्रात:1.48 बजे नीमच रेल्वे स्टेशन से जयपुर-भोपाल ट्रेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगी।
विधानसभा कृषि समिति के सभापति नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार है।समिति के सदस्य सर्व श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह,सुशील कुमार तिवारी,सचिन बिरला,उमाकांत शर्मा,नरेन्द्र प्रजापति,संतोष बरकड़े, श्रीकांत चतुर्वेदी,सचिन सुभाषचन्द्र यादव, साहब सिंह गुर्जर एवं भैरोसिंह( बापू) है
=================
झांतला में 14 दिसम्बर को नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर
नीमच 11 दिसम्बर 2025, आयुष्मान आरोग मदिर थडोद द्वारा ग्राम पंचायत झांतला में 14 दिसम्बर को आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है।शिविर के लिए डॉ.रामपाल वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।शिविर में डॉ.रामपाल वर्मा, डॉ.प्रणिता नामदेव, आयुष स्टाफ श्रीमती संजु कुमारी, श्रीमती सुधा भदौरिया श्री भवरलाल खराड़ी सेवाए देगी
================
आर.सी.एम.एस. में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में नीमच जिला प्रदेश में पहले स्थान पर -श्री चंद्रा
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की
नीमच 11 दिसम्बर 2025,आरसीएमएस पोर्टल पर राजस्व प्रकरणो के निराकरण में नीमच जिले के सभी राजस्व अधिकारियों ने अच्छा कार्य किया है,परिणाम स्वरूप नीमच जिला प्रदेश में पहला स्थान पर है । इसके लिए सभी राजस्व अधिकारी बधाई के पात्र है।सभी राजस्वअधिकारी राजस्व प्रकरणों के निराकरण का यह कार्य इसी तरह प्राथमिकता एवं त्वरित गति से करते रहै। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष नीमच में जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक में तहसीलवार विभागीय समीक्षा करते हुए कही। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री एस.के. अटोदे, एडीएम श्री बी.एस.कलेश सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर ,तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थिति थे ।
बैठक में कलेक्टर ने आरसीएमएस पोर्टल पर नामांतरण,बटवारा, सीमांकन, विवादित नामातरण,बटाकन के प्रकरणों की प्रगति की तहसीलवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी तहसीलदार नांमातरण बटावारा प्रकरणों के निराकरण कर प्रतिशत 95 प्रतिशत तक सुनिश्चित करें । सीमाकन प्रकरणो भी समयसीमा में निराकृत करें। कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को नक्शा तरमीम के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकाता देने के निदेश देते हुए कहा कि शासन द्वारा राजस्व महाअभियान शीघ्र प्रारम्भ किया जा रहा है। इसअभिया के सफल कियान्वयन की अभी से तैयारी कर ले ।फार्मर रजिस्ट्री आर.ओ.आर लिकिंग व खसरा ई-केवाईसी का शत-प्रतिशत सेचुरेशन करें।
बैठक में नवीन राजस्व ग्राम बनाने के कार्य, वन व्यवस्थापन,अतिवृष्टी प्रभावितों को राहत राशि वितरण,रास्ता विवदों का निराकरण भू-राजस्व में दो में वसूली, डायवर्सन वसूली एवं परम्परागत रास्तों , शासकीय रास्तों के विवादों का निराकरण कर, रास्ता खुलवाए ने एवं अतिक्रमण सम्बधी प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की गई । कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राजस्व सम्बधी मामलों, प्रकरणों विवादों का निराकरण राजस्व् न्यायालयों में ही किया जाए। कलेक्टर ने न्यायालयों में प्रचलित प्रकरणों में जबाव दावा समय सीमा में प्रस्तुत करने के सभी राजस्व अधिकारियों और प्रभारी अधिकारियों को दिए।
===========================
बीएसएनएल के प्रकरणों का लोक अदालत में निराकरण करवाए
10 से 50 प्रतिशत की छूट पाए
नीमच 11 दिसम्बर 2025, मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा सभी तहसील एवं जिला न्यायालयों में 13 दिसम्बर 2025 शनिवार को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है। लोक अदालत में आपसी समझोते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा । इसी तारतम्य में भारत संचार निगम लिमिटेड, मंदसोर ने भी अपनी राजस्व की लंबित राशि से सम्बंधित लगभग 171 प्रकरणों को नीमच, जावद एवं मनासा न्यायालयों में प्रस्तुत किया है । नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए नीमच, जावद एवं मनासा के न्यायालयों में सम्बंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा ।
बीएसएनएल लेखा अधिकारी श्री एस.एस.सिसौदिया ने उक्त जानाकारी देते हुए बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए बी. एस. एन. एल. के कार्यालय में 13 दिसम्बर 2025 के पूर्व भी सम्पर्क कर छूट का फायदा उठा सकते है । दूरभाष/मोबाइल/एफ.टी.टी. एच. के लंबित राशि के प्रकरणों से सम्बंधित उपभोक्ताओं से बी.एस.एन.एल.ने आपसी समझोते से 10 से 50 प्रतिशत तक की छूट का लाभ लेकर प्रकरण निपटाने की अपील की है ।
==================
नीमच में 24 दिसम्बर को युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन
नीमच 11 दिसम्बर 2025, जिला रोजगार कार्यालय नीमच द्वारा 24 दिसम्बर 2025 को टाउन हाल, दशहरा मैदान, नीमच में युवा संगम कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 02:00बजे तक आयोजित किया जा रहा है।रोजगार मेले में सभी शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार, स्वरोजगार, अप्रेंटिसशिप, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से जुड़ने का अवसर उपलब्ध करवाया जाएगा। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियाँ कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते है।युवा संगम कार्यक्रम में जिले की प्रतिष्ठित एवं जिले से बाहर की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदन के लिए सी.वी. / रिज्यूम की कॉपी साथ लेकर कार्यक्रम में भाग ले सकते है ।
===============
कई दिनों से बंद देवरान बाईपास का कार्य हुआ-पूर्ण प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
नीमच 11 दिसम्बर 2025 नीमच जिले की रामपुरा तहसील के देवरान में रूका हुआ बाईपास निर्माण का कार्य अब पूर्ण हो गया है।एसडीएम मनासा सुश्री किरण आंजना ने बताया कि रामपुरा तहसीलदार श्री मृगेन्द्र सिसोंदिया, राजस्व निरीक्षक श्री अनुराग पाटीदार एवं पटवारी श्री राहुल पंचारिया, लोक निर्माण विभाग के एस.डी.ओ.श्री नीरज अमलावर और पुलिस टीम के सदस्य श्री हरिसिंह सिसोदिया की सूझबूझ से कई दिनों से बंद पड़ा देवरान गांव का बायपास रोड लगभग 2 माह बाद, फिर सुलह के बाद शुरू भी हुआ और पूरा भी हो गया है । मेंन रोड से मिलने वाला देवरान बायपास रोड़ ग्रामीणों की निजी जमीन से होकर गुजर रहा था। राजस्व टीम रामपुरा की समझाइश के बाद अधूरा पड़ा बाईपास का कार्य फिर शुरू कर पूर्ण किया गया है। कई दिनों से बंद पड़े इस बायपास निर्माण कार्य की वजह से ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा था। यह रोड लगभग 700 मी लंबा वह 5.50 मीटर चौड़ा है। जो देवरान गांव के बीचो-बीच मंदिर के यहां से चचोर देवरान मेंन रोड को जोड़ता है। गांव के बीचो-बीच बाईपास रोड के किनारे पर बने दीवारे बायपास निर्माण में बाधा बन रही थी प्रशासन की टीम ने वहां से अतिक्रमण हटावा दिया है। सीसी रोड को बनने में रुकावट बने लोगों को टीम ने समझाइश देकर और सब की सहमति से कार्य पूरा किया गया। उक्त रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा 0.80 करोड़ मे किया गया है।इस क्षेत्रवासियों को बेहतर आवगमन की सुविधा मिलने लगेगी।
==============



