पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 नीमच का गौरव: वेदांग खंडेलवाल क्षेत्रीय ‘लेवल–III’ के लिए चयनित

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 नीमच का गौरव: वेदांग खंडेलवाल क्षेत्रीय ‘लेवल–III’ के लिए चयनित
नीमच। PM SHRI केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक–2, नीमच के कक्षा आठवीं के छात्र मास्टर वेदांग खंडेलवाल (पुत्र श्री हेमंत कुमार )ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) की ऑनलाइन परीक्षा में नीमच के सभी सहभागी विद्यार्थियों को पीछे छोड़ते हुए ‘लेवल–I’ में सफलता प्राप्त की, तत्पश्चात ‘लेवल–II’ उत्तीर्ण कर, अब क्षेत्रीय ‘लेवल–III’ के लिए नीमच के एकमात्र चयनित विद्यार्थी बनने का गौरव प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से विद्यालय, माता-पिता और पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है।
वेदांग की यह सफलता उनके नियमित अध्ययन, वैज्ञानिक सोच, गहन विषय ज्ञान और लगातार अभ्यास का परिणाम है। उनकी तैयारी में श्री हेमंत कुमार (TGT कार्य शिक्षा) तथा विद्यालय के विषय अध्यापकों का मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। शिक्षकों ने छात्र को जिज्ञासा विकसित करने, कठिन प्रश्नों को समझने और उन्हें हल करने के लिए निरंतर सहयोग एवं प्रोत्साहन प्रदान किया।
प्रभारी प्राचार्य श्री शिव प्रकाश ओला ने कहा “मास्टर वेदांग खंडेलवाल ने यह सिद्ध किया है कि अनुशासन, मेहनत और दृढ़ निश्चय से कोई भी विद्यार्थी उच्चतम उपलब्धियाँ प्राप्त कर सकता है। उनकी यह सफलता विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। हम चाहते हैं कि अन्य विद्यार्थी भी वेदांग से प्रेरणा लेकर विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करें।”
अंत में प्रभारी प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरक संदेश दिया— “जिज्ञासा, सकारात्मक दृष्टिकोण और निरंतर प्रयास सफलता की कुंजी हैं। हर विद्यार्थी अपने अंदर छिपी क्षमता को पहचानें, सीखने की इच्छा बनाए रखें और हर चुनौती को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ें।”
विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और सहपाठियों ने मास्टर वेदांग को उनके इस अद्वितीय प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



