31 मार्च को धूमधाम से मनाई जाएगी माँ कर्मादेवी की जयंती

*************************
राठौर-साहू समाज की आराध्य देवी माँ कर्मादेवी की जयंती मनाने के लिए बैठक कर शुरू की तैयारियां
मल्हारगढ. -शहर में राठौर-साहू समाज की आराध्य देवी माँ कर्मदेवी की जयंती 31 मार्च 2023 को पूरी आस्था के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी. यह निर्णय पुराना बाजार स्तिथ ‘तेली चौक’ पर 18 मार्च की रात्रि में समाज की एक आवश्यक बैठक में लिया गया. बैठक की शुरुआत समाजजनों द्वारा माँ कर्मादेवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर के की गई. इस अवसर पर बैठक में माँ कर्मादेवी की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया व शहर में शोभायात्रा भव्य रूप से निकालने का निर्णय लिया गया .शोभायात्रा का शहर के प्रमुख मार्गों पर आकर्षक गेट बनाकर पुष्पवर्षा से स्वागत करने का निर्णय लेते हुए यादगार चल समारोह निकालने का सामूहिक निर्णय समाज की बैठक में लिया गया. राठौर-साहू समाज की बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि 31 मार्च को शहर में गाजे -बाजे के साथ माँ कर्मादेवी की शोभायात्रा पुराना बाजार स्तिथ ‘तेली चौक’ से निकाली जाएगी ,जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः तेली चोक आकर समाप्त होगी जँहा समाज से जुड़ी राजनीतिक क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र ,शासकीय सेवा में बेहतरीन तरीके से सेवा देने वालो के साथ मेट्रिक व हायर सेकंडरी परीक्षाओं में उच्चतम नम्बर लाने वाले समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित भी किया जाएगा, व सामाजिक सुधार करने के लिए विचार विमर्श भी किया जाएगा.इसके बाद माँ कर्मादेवी की आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा और बाद में इसी दिन समाज का सामूहिक भोजन का आयोजन भी किया जाएगा. ऐसे अनेकों निर्णय राठौर-साहू समाज की बैठक, जो कि 18 मार्च की रात्रि में ‘तेली चौक’पर सम्पन्न हुई में लिए गए व माँ कर्मादेवी की जयंती मनाने के लिए समाज ने सारी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसके लिए बजट समिति, भोजन समिति, व चल समारोह की व्यवस्था करने वाली समिति का गठन भी किया गया व इसके लिए शहर के राठौर-साहू समाज के प्रत्येक परिवार से आर्थिक सहयोग लेने व प्रत्येक परिवार के महिला-पुरुष व बच्चों को ड्रेस कोड के साथ माँ कर्मादेवी की शोभायात्रा में आवश्यक रूप से शामिल होने का निर्णय भी लिया गया. इस अवसर पर बैठक में राठौर-साहू समाज के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए.