सीतामऊ में पोरवाल समाज एकता दिवस राजा टोडरमल कि जयंती धूमधाम से मनाई, शोभायात्रा का हुआ जगह जगह स्वागत

********************
सीतामऊ। पोरवाल समाज एकता दिवस 18 मार्च महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज की 422 वी जयंती ढोल धमाके और बैंड बाजे के साथ शाम को 4 बजे आदिशक्ति मोड़ी माता जी मंदिर प्रांगण से महिलाओं के मंगल गीत और जयकारों के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन बारिश की मंद मंद बरसात के फुहारों के बीच नगर के गणपति चौक महावीर चौक लोहारी चौक आजाद चौक होते हुए सदर बाजार राजवाड़ा चौक होकर भृगु ऋषि द्वार से नगर परिषद प्रांगण परशुराम मार्ग से महाराणा प्रताप चौराहे होते हुए महावीर चौराहा बस स्टैंड अंबेडकर चौराहा से राजा टोडरमल मार्ग होकर पोरवाल मांगलिक भवन पहुंची जहां पर समाज के वरिष्ठ जनों एवं पदाधिकारियों द्वारा महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज का पूजन किया तथा दीप प्रज्वलित कर सामूहिक महाआरती का आयोजन कर सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामया की कामना की गई।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए संरक्षक डॉ गोवर्धनलाल दानगढ़ ने कहा कि महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज हमारे आदर्श हैं उनसे हमें समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है हमें समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। राजा टोडरमल जी की जयंती केवल एक मात्र आयोजन ही नहीं यह समाज की एकता और आपसी मिलन समारोह है इस समय चल रहा होलिका रंगोत्सव हमें यह सिखाता है कि हम सबको किसी प्रकार के मनमुटाव को भूलकर आनंद के वातावरण के साथ मिलजुल कर रहने का संदेश देता हैं।
निवर्तमान शिक्षक श्री मुजावदिया का किया सम्मान
समारोह में शिक्षा के क्षेत्र से निवर्तमान शिक्षक श्री शिवनारायण गुप्ता मुजावदिया का समाज के संरक्षक श्री दिनेश सेठिया श्री गोवर्धन लाल दानगढ़ वरिष्ठ श्री मांगीलाल उदिया रमेश चंद्र डपकरा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम घाटिया सचिव कैलाश चंद्र घाटिया काका प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण मांदलिया अरुण गुप्ता होटल गौरव ओमप्रकाश धनोतिया सर आदि ने फूल माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। आयोजन में डॉ राजमल सेठिया रमेशचंद्र उदिया राजकुमार पोरवाल, शांतिलाल डपकरा रामगोपाल घाटिया तरुण घाटिया कैलाश पोरवाल, शैलेंद्र मांदलिया, घनश्याम कामरिया, जितेश घाटिया महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती साधना मेहता, युवा संगठन अध्यक्ष अश्विन फरकिया पवन पोरवाल निर्मल कुमार फरकिया महेश गुप्ता पवन गुप्ता सुरेश गुप्ता जगदीश मांदलिया, रवि घाटिया सुमित घाटिया राहुल उदिया, रोहित मेहता, संदीप गुप्ता रोहित गुप्ता, शुभम मांदलिया महेश सेठिया दिलीप वेद अखिलेश गुप्ता दीपक घाटिया अशोक धनोतिया, अंकुश घाटिया, सचिव घाटिया पवन धनोतिया दिपक काला मनीष काला अमन घाटिया मनीष धनोतिया संजय घाटिया अक्षय घाटिया सहित वरिष्ठ एवं पदाधिकारी गण तथा युवा युवतियां एवं समाज जन महिला पुरुष मय परिवार के बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
शोभा यात्रा का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
शोभा यात्रा का महावीर चौक आजाद चौक राजवाड़ा चौक भगवती द्वार पर सकल ब्राह्मण समाज द्वारा नगर परिषद प्रांगण में युवा संगठन द्वारा, विजय स्तंभ राजीव गांधी कांप्लेक्स द्वार पर सुवासरा विधानसभा कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा महाराणा प्रताप चौराहा पर भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लाली लक्ष्मी मार्ग पर श्री गोविंद सिंह पंवार श्री रघुवीर सिंह धाराखेडी़ के नेतृत्व में राजपूत महासभा एवं फर्म राधाकिशन स्टोन क्रेशर बंशीलाल फरकिया निर्मल कुमार फरकिया परिवार द्वारा बस स्टैंड पर दिलीप दरकुनिया फ्लावर द्वारा तथा अंबेडकर चौराहे पर भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र राठौर के नेतृत्व में सहित जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।