
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
पुण्य सम्राट के जन्मोत्सव पर निकला चल समारोह
पिपलौदा। सकल जैन श्री संघ द्वारा पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वर म.सा.का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नवयुवक परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल जैन ने बताया की प्रातः में पक्षाल पूजा, आरती, घर घर जाप एवं माला व दोपहर में आरके परिवार द्वारा गुरुदेव की पूजा महिला मण्डल द्वारा पढ़ाई गई। साथ ही पुण्य सम्राट का भव्य चल समारोह निकाला गया जिसमे समाजजनों ने घर घर गहुली बनाकर धर्म लाभ लिया। चल समारोह नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए जैन मंदिर चंदन बाला भवन पहुचा जहां महाआरती कर प्रभावना का वितरण किया गया। आरती का लाभ सुरेश कुमार गौरव बोहरा परिवार व प्रभावना का लाभ श्री संघ के नरेंद्र जैन, राजेन्द्र कोठारी, संजय नांदेचा, शिखर बोहरा, सौरभ चंद्रावत ने लिया। इस अवसर पर रमेश चन्द्र बाबेल, मणिलाल धींग, महेश बोहरा, किशोर छाजेड़, विनोद जैन, राकेश जैन, ऋषभ धींग, संजय सुराणा, सुधीर बोहरा, अमित धींग, राहुल कोठारी, विपिन नांदेचा, अमन रुनवाल, सभ्य धींग आदि उपस्थित थे।



