शामगढ़मंदसौर जिला
बकाया बिजली बिलों के लिए समाधान योजना शिविर आयोजित किया गया

बकाया बिजली बिलों के लिए समाधान योजना शिविर आयोजित किया गया
शामगढ। समीपस्थ गांव मकडावन मे बकाया बिलों को लेकर विद्युत विभाग द्वारा समाधान योजना शिविर सोमवार को आयोजित किया गया।
जिसमें धामनिया दिवान,ग्रामीण डीसी भगवान दास साहू द्वारा ग्रामीणो को जानकारी दी की बाकी बिलो को जमा करने पर बकाया राशि मे सरचार्ज माफ किया जायेगा, सभी अपने बकाया बिलो का भुगतान एकमुश्त शिविर मे करवाकर योजना का लाभ ले।
शिविर मे. भेरुलाल प्रजापति (लाईनमैन), फिरोज मंसूरी (मीटर रीडर), सुदामा प्रजापति सहित राजू मेहर ड्रायवर स्टाप उपस्थित रहे।



