मांगनीमचमध्यप्रदेश

नीमच विकास की प्रमुख मांगों को लेकर कृति संस्था ने विधायक दिलीप सिंह परिहार को सौंपा ज्ञापन

नीमच विकास की प्रमुख मांगों को लेकर कृति संस्था ने विधायक दिलीप सिंह परिहार को सौंपा ज्ञापन

नीमच। नगर की प्रमुख साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था कृति ने नीमच विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार को शहर एवं जिले के समग्र विकास से जुड़े पाँच महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करते हुए एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
कृति संस्था के अध्यक्ष डॉ अक्षय राजपुरोहित, सचिव कमलेश जायसवाल एवं प्रचार सचिव कृष्णा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कृति संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को विधायक निवास पर पहुँचकर वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में चंबल जल प्रदाय योजना में नीमच शहर को शामिल करने की मांग की गई। संस्था ने बताया कि नीमच वर्षों से पेयजल संकट और औद्योगिक जल आवश्यकता की समस्याओं से जूझ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में चंबल जल आपूर्ति योजना प्रगति पर है, परंतु नीमच शहर अभी भी इससे वंचित है। कृति संस्था विगत 16 वर्षों से चंबल के पानी की मांग करती आ रही हैस संस्था ने अनुरोध किया कि भविष्य के जल संकट से बचाने हेतु नीमच शहर को भी इस योजना से जोड़ा जाए।
सी एम राइज स्कूल (सांदीपनि विद्यालय) हेतु भूमि चयन – साल 2017 में शुरू हुई इस महत्वपूर्ण शिक्षा योजना के अंतर्गत नीमच जिला के मनासा व जावद क्षेत्र में स्कूल भवन बनकर तैयार हो चुके हैं नीमच जिला मुख्यालय होने के बाद भी अब तक भूमि तय नहीं हो सकी है। संस्था ने हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 तथा सामने स्थित जीवाजी राव छात्रावास को सी एम राईज स्कूल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त स्थल बताते हुए शीघ्र निर्माण की मांग की।
इंडोर-आउटडोर स्टेडियम निर्माण पर जोर – नीमच को “खेलों की नगरी“ कहा जाता है, किंतु समुचित खेल संरचनाओं के अभाव के कारण खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डॉ राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम का ग्राउंड अत्यंत बुरी स्थिति में है, कई खेल कार्यक्रम दशहरा मैदान में संचालित करने पड़ते हैं। पांच वर्ष पूर्व नगर पालिका की परिषद ने सर्वानुमति से प्रस्ताव पास किया था और बंगला नंबर 60 को इंडोर-आउटडोर स्टेडियम के लिए चयनित किया गया था। संस्था ने इसके निर्माण कार्य की शुरुआत शीघ्र कराने की मांग रखी।
जिला अस्पताल का पुनर्निर्माण एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार – 400 बेड के नवीन अस्पताल की स्वीकृति पर संस्था ने विधायक का आभार व्यक्त किया, साथ ही बताया कि 90-100 वर्ष पुराना जिला चिकित्सालय भवन अब अत्यंत जर्जर हो चुका है। ज्ञापन में इसे डिस्मेंटल कर उसी स्थान पर बहुमंजिला आधुनिक जिला अस्पताल बनाने तथा स्टाफ क्वार्टर हेतु ग्वाल टोली क्षेत्र के पीछे को उपयुक्त बताते हुए प्रस्ताव रखा गया।
नगर पालिका क्षेत्र का विस्तार – 2011 के मास्टर प्लान प्रस्तावित था, जो वर्तमान के 2035 मास्टर प्लान में शामिल है योजना में आसपास के 13 गांवों को नगर पालिका में शामिल करने का प्रस्ताव है। ऐसा होने पर नगरपालिका क्षेत्र 2964 एकड़ से बढ़कर 7352 एकड़ हो जाएगा, जिससे नगरपालिका की आय, आवासीय क्षेत्र एवं व्यापारिक विकास को बड़ा लाभ होगा। संस्था ने इस प्रस्ताव को अमल में लाने हेतु आवश्यक स्वीकृतियाँ शीघ्र जारी करने का आग्रह किया।
प्रतिनिधिमंडल में कृति संस्था के वरिष्ठ सदस्य किशोर जेवरिया, प्रकाश भट्ट, सत्येंद्र सिंह राठौड़, सत्येंद्र सक्सेना, रघुनंदन पाराशर, भरत जाजू सहित, डॉ पृथ्वीसिंह वर्मा, कमलेश जायसवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कृति सदस्यों को इन सभी मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि शीघ्र इनके निराकरण का प्रयास करूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}