
द्वितीय संयम महोत्सव के साथ पिच्छिका परिवर्तन समारोह सम्पन्न,उमड़े भक्तों का जनसैलाब
सिंगोली -(मुकेश जैन )मेवाड़ प्रान्त कि धार्मिक नगरी सिंगोली में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज आचार्य श्री ज्ञैयसागर जी कि परम प्रभावित शिष्या गुरु मां आर्यिका श्री प्रशममति माताजी व आर्यिका श्री उपशममति माताजी ससघ का 16 नवंबर रविवार को द्वितीय संयम महोत्सव पर प्रातः काल माताजी ससघ का समाजजनों ने पाद प्रक्षालन व चांदी के बर्तन में अष्ट द्रव्य से अर्घ चढ़ाया गया दोपहर 1 बजे से र्द्वितीय संयम महोत्सव व पिच्छिका परिवर्तन बड़े भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के दोरान संगीतमय मंगलाचरण अलकेश बागड़ियां ने किया उसके बाद चित्र अनावरण भगवती लाल जी सुरेश कुमार जी सुनिल कुमार जी मोहिवाल परिवार ने किया
दिप प्रज्वलन प्रभुलाल जी चांदमल जी ज्ञानचन्द्र जी निर्मल कुमार जी ठग परिवार ने किया उसके बाद उसके संगीतमय मंगलाचरण बालिका मण्डल द्वारा किया गया समाजजनों द्वारा किया गया इसके बाद आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज कि संगीतमय पूजन बडे भक्तिभाव के साथ स्थापना चातुर्मास कमेटी ने चढ़ाया जल श्रमण संस्कृति महिला मण्डल चंदन विज्ञान वर्दनी महिला मण्डल अक्षत बालक मण्डल पुष्प बालिका मण्डल नेवेघ सुज्ञान जागति महिला मण्डल आदी समाजजनों ने अर्घ चढ़ाया वही उसके बाद चिन्तन चमत्कार पुस्तक का विमोचन करने का सोभाग्य कैलाश चन्द्र निर्मल कुमार जी चांदमल जी साकुण्या परिवार व निर्मल कुमार संतोष कुमार जी खटोड़ परिवार को प्राप्त हुआ व दसलक्षण महापर्व के दोरान दस उपवास करने वाले का स्वागत अभिनन्दन किया गया उसके बाद गुरुछाया वर्षायोग नाटिका का मन्चन चातुर्मास कमेटी द्वारा किया वही उसके बाद चोबीस ठाना परिक्षा में अधिक अन्क प्राप्त करने पर सम्मान किया गया उसके बाद पत्रकार संघ का समाजजनों द्वारा तिलक माला आर्चाय श्री तस्वीर देकर सम्मान किया गया प्रशममति माताजी को जिनवाणी भेट करने का सोभाग्य पदम कुमार अनिल कुमार पारस कुमार साकुण्या परिवार को प्राप्त हुआ उपशममति को जिनवाणी भेट करने का सोभाग्य अनिल जी निविक जी जैन मुम्बई वाले परिवार को प्राप्त हुआ उसके बाद सघस्थ बा,ब दिदी डोली दिदी ने अपने भाव प्रकट किए प्रशममति माताजी की पिच्छिका लाने का सोभाग्य हितेष कुमार मजु जी ठग व बालिकाओ को मिला उपशममति माताजी की पिच्छीका लाने का सोभाग्य अनिल कुमार जी राजुल साकुण्या को मिला व पुरानी पिच्छिका लेने का सोभाग्य सुमित जैया खटोड परिवार को मिला प्रशममति माताजी को पुरानी पिच्छिका लेने का सोभाग्य सुरेश कनक मोहिवाल इस अवसर पुज्य आर्यिका सघ के मंगल प्रवचन हुए नगर के समाजजनों को प्राप्त हुआ चातुर्मास के दौरान कलश स्थापनकर्ता परिवार को कलश वितरण किया गया इस बोराव झांतला धनगाव थडोद बिजोलिया रावतभाटा बेगु महुआ मानपुरा आदी बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे


