मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 नवंबर 2025 सोमवार

////////////////////////////////////////

राष्ट्रीय एकीकृत बागवानी मिशन ने बदली किसान यशवंत पाटीदार की तकदीर

संतरे की बागवानी से कमा रहे सालाना 10 से 15 लाख रुपए

आधुनिक खेती से 50 लोगों को दे रहे रोजगार, बने प्रेरणा स्रोत

मंदसौर 16 नवंबर 25/ मंदसौर जिले के ग्राम जवासिया के किसान यशवंत पाटीदार आज क्षेत्र के प्रेरणास्रोत बन चुके हैं। एक समय वे परंपरागत खेती करते थे, जिससे उन्हें अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा था। बार-बार के नुकसान से निराश होकर उन्होंने अपनी खेती का रुख बागवानी मिशन की ओर मोड़ा। यहीं से उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत हुई।

उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय एकीकृत बागवानी मिशन के सहयोग से उन्होंने अपने 15 बीघा खेत में 1500 संतरे के पौधे लगाए। विभाग की सहायता से उन्हें ड्रिप इरिगेशन प्रणाली, जीर्णोद्धार योजना, दवाइयाँ, पंप, कैची, एवं अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए। इससे सिंचाई में पानी की बचत होने के साथ-साथ उत्पादन में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

आज यशवंत पाटीदार के खेत से वर्ष में दो बार संतरे की फसल प्राप्त होती है। उन्हें सालाना लगभग 800 से 900 क्विंटल संतरे का उत्पादन होता है, जिसे वे 8 से 52 रुपए प्रति किलो के भाव में बेचते हैं। उनके संतरे की गुणवत्ता और मिठास के कारण महाराष्ट्र, शाजापुर, बड़ोद, मंदसौर, कोलकाता और दिल्ली तक के व्यापारी स्वयं उनके खेत पर आकर खरीदारी करते हैं।

बागवानी की इस नई दिशा ने न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया, बल्कि अब वे हर वर्ष 10 से 15 लाख रुपए की आय अर्जित कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने बगीचे में लगभग 50 लोगों को रोजगार भी प्रदान किया है।

यशवंत पाटीदार का कहना है, बागवानी मिशन ने मेरे जीवन की दिशा बदल दी। आज मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उद्यानिकी विभाग का आभारी हूँ, जिन्होंने हमें आधुनिक खेती के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाई।

उनकी यह सफलता यह साबित करती है कि यदि किसान नई तकनीक और योजनाओं को अपनाएँ, तो खेती केवल आजीविका नहीं बल्कि समृद्धि का साधन बन सकती है।

===============

विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु पंचायत एवं नगरीय निकायों में हेल्प कैंप प्रारंभ

प्रत्येक केंद्र पर गणना पत्रक लेने काम निरंतर जारी

मतदाता गणना पत्रक भरकर तुरंत जमा करें, हेल्प कैंप पर मिलेगी हर संभव मदद

मंदसौर 16 नवंबर 25/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशन में जिले की सभी पंचायत भवनों एवं नगरीय निकायों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य हेतु हेल्प कैंप प्रारंभ कर दिए गए हैं। इन कैंपों में लगातार उपस्थित रहकर प्रत्येक केंद्र पर गणना पत्रक लेने का कार्य सुचारू रूप से जारी है।

कैंपों में पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्राम स्तरीय समस्त अमला तैनात है, जो पुनरीक्षण संबंधी सभी कार्यों का समयबद्ध निष्पादन कर रहे हैं। व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो नियमित रूप से कैंपों का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं तथा गणना पत्रकों के एकत्रीकरण को सुनिश्चित कर रहे हैं।

जिला प्रशासन ने आम जनों से अपील की है कि वे गणना पत्रक भरकर शीघ्र बीएलओ को जमा कराएं। यदि फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो संबंधित बीएलओ से संपर्क करें। बीएलओ प्रत्येक नागरिक की सहायता के लिए उपलब्ध हैं और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

जिला प्रशासन ने कहा है कि सभी नागरिक पुनरीक्षण कार्य में सहयोग कर अपने मतदाता सूची संबंधी विवरणों का सत्यापन और अद्यतन अवश्य कराएं।

==================

एसीएस श्री राजोरा ने गांधीसागर बांध का किया निरीक्षण

अपस्ट्रीम वीडियोग्राफी और 3D मॉडलिंग के प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश

मंदसौर 16 नवंबर 25/ कार्यपालन यंत्री गांधीसागर श्री चरावंडे ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग, भोपाल श्री राजेश राजोरा द्वारा जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गांधीसागर बांध का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसीएस श्री राजोरा ने बांध पुनर्वास एवं सुधार कार्यों की विस्तृत समीक्षा की, जिसमें बांध की गैलरी में रीमिंग कार्य, बांध पर ग्राउटिंग कार्य तथा अन्य तकनीकी सुधारों का अवलोकन शामिल था। उन्होंने बांध से संबंधित आगामी आवश्यक कार्यों पर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा भी की।

इसी क्रम में बाढ़ नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा बांध की बढ़ती उम्र को ध्यान में रखते हुए अपस्ट्रीम वीडियोग्राफी और 3D मॉडलिंग के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। एसीएस श्री राजोरा ने बांध की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए CISF/SISF की तैनाती के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

==============

पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति हेतु 19 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

मंदसौर 16 नवम्बर 2025/ पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने जानकारी दी कि पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदनों की अंतिम तिथि 19 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

इच्छुक पात्र अभ्यर्थी इस योजना के लिए मध्यप्रदेश स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर उपलब्ध लिंक https://hescholarship.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी, पात्रता की शर्तें एवं दिशा-निर्देश विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.bcwelfare.mp.gov.inसे प्राप्त किए जा सकते हैं।

अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि अंतिम तिथि से पूर्व अपने आवेदन पूर्ण करें ताकि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

============

यहाँ पर देख सकते है वर्ष 2003 के एसआईआर की मतदाता सूची

मंदसौर 16 नवंबर 25/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मध्यप्रदेश की वेबसाइट https://ceoelection.mp.giv.in एवं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर मप्र की वर्ष 2003 की एसआईआर की मतदाता सूची को मतदाता देख सकते हैं । कोई भी मतदाता उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से स्वयं अथवा अपने परिजनों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी मतदाता जिनका नाम वर्तमान मतदाता सूची में दर्ज है, उन्हें गणना पत्रक दिया जा रहा है। मतदाता ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से तथा ऑनलाइन वोटर पोर्टल के माध्यम से भी गणना फॉर्म भर सकता है।

==========

जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित होंगे दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरण वितरण हेतु शिविर

17 से 21 नवंबर तक चलेंगे शिविर

मंदसौर 16 नवंबर 2025 / भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली की एडीप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत मंदसौर जिले के सभी विकासखंडों में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को जीवन सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला पंचायत सीईओ श्री अनुकूल जैन ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर उनके दैनिक जीवन को सरल एवं स्वावलंबी बनाना है।

शिविरों का आयोजन निम्नानुसार किया जाएगा —

मंदसौर विकासखंड – 17 नवंबर 2025, प्रातः 11:00 बजे से, जनपद पंचायत मंदसौर में। मल्हारगढ़ विकासखंड – 18 नवंबर 2025, प्रातः 11:00 बजे से, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में। सीतामऊ विकासखंड – 19 नवंबर 2025, प्रातः 11:00 बजे से, आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था) सीतामऊ में। गरोठ विकासखंड – 20 नवंबर 2025, प्रातः 11:00 बजे से, जनपद पंचायत गरोठ में। भानपुरा विकासखंड – 21 नवंबर 2025, प्रातः 11:00 बजे से, सिविल अस्पताल परिसर भानपुरा में होगा।

इन शिविरों में पात्र दिव्यांगजन एवं वृद्धजन आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर अपने सहायक उपकरण प्राप्त कर सकेंगे। प्रशासन द्वारा सभी विकासखंडों में व्यापक तैयारी की जा रही है ताकि शिविरों का संचालन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

भावांतर योजना में रेकॉर्डेड 4234 रुपए हुआ सोयाबीन का मॉडल रेट : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मंदसौर 16 नवम्बर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 16 नवंबर को रेकॉर्डेड 4234 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी।

सोयाबीन के मॉडल रेट में लगातार वृद्धि जारी है। पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था। इसी तरह 8 नवंबर को 4033 रुपए, 9 और 10 नवंबर को 4036 रुपए, 11 नवंबर को 4056 रुपए, 12 नवंबर को 4077 रुपए, 13 नवंबर को 4130 रुपए, 14 नवंबर को 4184 रुपए तथा 15 नवंबर को 4225 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}