आदिवासी समाज के आराध्य “भगवान बिरसा मुंडाजी की 150 वी जयंती कार्यक्रम आयोजित कर मनाई

आदिवासी समाज के आराध्य “भगवान बिरसा मुंडाजी की 150 वी जयंती कार्यक्रम आयोजित कर मनाई
सीतामऊ – समीप ग्राम दम्माखेड़ी में आज “धरती आबा, आदिवासी समाज के आराध्य “भगवान बिरसा मुंडाजी की 150 वी जयंती कार्यक्रम आयोजित कर मनाई गई।भारत देश में प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पूरे प्रदेश में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती भव्य स्तर पर मनाई जा रही है, इस अवसर आगंतुक अतिथियों में इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जीतेंद्र बामनिया, जनपद सदस्य श्री कन्हैयालाल राठौर, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह राठौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री राजकुमार पोरवाल पूर्व सरपंच प्रतिनिधि श्री अशोक आसलिया, नगर परिषद सभापति श्री विवेक सोनगरा, कवि श्री रजनीश शर्मा, श्री संजय मकवाना, श्री पंकज मकवाना, सचिव शासन,प्रशासनिक, जनप्रतिनिधियों भाजपा मंडल एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन कर कोटि-कोटि नमन एवं “जनजातीय गौरव दिवस की सभी ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी गई, “उन्होंने मातृभूमि और समुदाय के सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए अदम्य साहस और शौर्य के साथ सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। संस्कृति, कला व परंपराओं के संरक्षण हेतु उनके प्रयासों को साकार करना हम सभी का संकल्प है। इस अवसर पर आगंतुक मंचासिन अतिथियों जनप्रतिनिधियों सीतामऊ भाजपा मंडल संगठन, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, ग्रामवासी पत्रकारगण, नागरिकगण उपस्थित रहे।



