मंदसौर कोतवाली पुलिस द्वारा ईनामी आरोपी को पकड़ा, 08 माह से चल रहा था फरार

साथ ही प्रतापगढ कोतवाली थाने के एनडीपीएस के फरार आरोपी को भी पकडकर राजस्थान पुलिस के सुपुर्द किया
मंदसौर ।पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेर सिंह बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री जितेन्द्र सिंह भास्कर के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली श्री पुष्पेंद्र सिह राठौर के नेतृत्व में दिनांक 15-11-25 को मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में 08 माह से फरार चल रहे 01 ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना विवरण – थाना कोतवाली पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 110/2025 धारा 8/15,22, 29 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी मो. आरिफ उर्फ मंजुर पिता मो सलीम नियारगर निवासी गुदरी तोडा मदंसोर विगत करीब 08 माह से तस्करी के मामले के अंतर्गत फरार चल था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार आरोपी को मिलने के संभावित स्थानो पर दबिश भी दी जा रही थी। परंतु आरोपी लगातार फरार चल रहा था। इस पर पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर ईनाम की उद्घोषणा भी की थी। लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तथा विश्वनीय मुखबीर तंत्र सक्रिय करने का परिणाम यह रहा की। दिनांक 15-11-25 को आरोपी को गिरफ्तार करने मे पुलिस ने सफलता प्राप्त की । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर उसका 02 दिवस का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।
गिर आरोपी – 01. मो. आरिफ उर्फ मंजुर पिता मो सलीम नियारगर उम्र 33 साल निवासी गुदरी तोडा मदंसोर
पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में श्री पुष्पेन्द्र सिह राठौर, थाना प्रभारी थाना कोतवाली, उनि विजय पुरोहित, उनि उमेश व्यास, सउनि अभिषेक पाल, प्रआर 173 हरिश यादव, आर जितेन्द्र राठोर, आर जितेन्द्र मलोदे का सराहनीय योगदान रहा।
घटना क्रमांक -02— घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19-01-2025 को थाना प्रतापगढ कोतवाली जिला राजस्थान पर अपराध क्रमांक 24/2025 एनडीपीएस एक्ट की धाराओ के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया था। उक्त प्रकरण में 01 किलो 950 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जप्त हुआ था। उक्त प्रकरण में अपराध पंजीकरण दिनांक से ही मंदसौर निवासी भूरा उर्फ अख्तर शाह पिता शेर मोहम्मद शाह निवासी मर्दादीन मोहल्ला मदंसोर का फरार चल रहा था। जिसके संबध मे जानकारी प्राप्त होने पर की उक्त आरोपी प्रतापगढ मे वांछित है। मुखबीर तंत्र सक्रीय किया गया पश्चात मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर आरोपी भूरा उर्फ अख्तर शाह पिता शेर मोहम्मद शाह निवासी मर्दादीन मोहल्ला मदंसोर को अभिरक्षा मे लेकर राजस्थान पुलिस को सूचित किया गया तथा उनके थाना कोतवाली आने पर आरोपी को राजस्थान पुलिस के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में श्री पुष्पेन्द्र सिह राठौर, थाना प्रभारी थाना कोतवाली, प्रआर अमित मिश्रा (जिला विशेष शाखा), आर हरिश राठौर, आर जितेन्द्र मलोदे का सराहनीय योगदान रहा।



