अपराधमंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ नगर में बेखोफ चल रहा है सट्टे का कारोबार

सीतामऊ नगर में बेखोफ चल रहा है सट्टे का कारोबार

सीतामऊ नगर में इन दीनों सट्टे का कारोबार दिन पर दिन अपनी रफ्तार तेज करता जा रहा है इससे नगर की युवा इनकी और खींचे चले जा रहे हैं सट्टा एक ऐसा व्यवसाय है जो नगर के नुक्कड़ पान की दुकान मंदिर चबूतरो से लेकर ऑनलाइन मोबाइल से कई लोगों के घरों का बर्बाद होने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है

सीतामऊ नगर में सदर बाजार बोहरा घाटी लदुना चौराहा सब्जी विक्रेताओं के आसपास मंदिर परिसर गली के नुक्कड़ पर समय-समय पर (सटोरियों )ग्राहकों के आने-जाने में व्यस्तता के साथ ही भीड देखी जा सकती है

एक समय था जब सीतामऊ नगर के टी. आई .के. एल. डांगी सूर्यवंशी एवं अमित सोनी के समय में नगर में सट्टे का कारोबार लगभग विलुप्त होता सा नजर आ रहा था किंतु वर्तमान में नगर के जाने-माने खाईवाल पुन :अपनी विरासत को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं इसके साथ ही नगर की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है वर्तमान में नगर के सट्टे के कारोबार को देखते हुए स्पष्ट होता है कि नगर की पुलिस व्यवस्था सटोरियों को लेकर पूर्ण रूप से निष्क्रिय दिखाई देते हैं जिससे सटोरियों पर पुलिस प्रशासन का सटोरियों के ऊपर कोई खोप नहीं होने से सटोरिया नगर में बे खोप होकर नगर में अपना कारोबार करने में सफल हो रहे है अगर ऐसा ही चला रहा तो नगर में सटोरियों द्वारा छोटी-मोटी वारदात होना एक आम बात हो सकती है छोटी-मोटी चोरी अनजान लोगों के साथ सटोरियों द्वारा छीना चपटी करना एक आम बात हो सकती हैं जिससे कई युवा के घरों को बर्बादी एवं गुना के रास्ते पर जाने से रोकना मुश्किल हो सकता है इन युवाओं को गुना की दुनिया में धकेलना में नाम चिन्ह सटोरियों का महत्वपूर्ण योगदान देखा जा सकता है समय रहते पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देने से कोई नहीं रोक सकता है देखते हैं पुलिस प्रशासन समय रहते हैं सटोरियों पर उचित कार्रवाई करती है या छोटे-मोटे वारदातों को अंजाम तक पहुंचाने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}