दलौदामंदसौर जिलासमस्या

स्पीड ब्रेकर के लिए बवाल, चक्का जाम कर धरने पर बैठे गुस्साए नागरिक

स्पीड ब्रेकर के लिए बवाल, चक्का जाम कर धरने पर बैठे गुस्साए नागरिक

नगरी। राजकुमार जैन।

आक्या सरसौद फंटे पर सोमवार सुबह 10:30 बजे के लगभग एक कार सवार मंदसौर से जावरा की तरफ जा रहा था की मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति रांग साइड में होने की वजह से कार और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई जिससे मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया घायल को टोल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया।

स्पीड ब्रेकर की मांग पर अड़े

आसपास के नागरिकों घटना स्थल पर एकत्रित हो गए और हाईवे रोड जाम कर दिया। कि स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग करने लगे मौके पर कचनारा चौकी से एस आईं सीताराम शर्मा मौके पर पहुंचे और नागरिकों से चर्चा की। नागरिकों ने एस आईं सीताराम शर्मा को बताया कि आए दिन यहां पर एक्सीडेंट होते रहते हैं हमने कई बार शासन प्रशासन से मांग किया कि यहां पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए जिससे की दुर्घटना घटित नहीं हो इस पर आज पुनः इस समस्या को लेकर हमने हाईवे रोड जाम किया है। एस आईं ने समस्या सुनी और हल करने का आश्वासन दिया और ट्रैफिक सुचारू रूप से चालू करवाया

नागरिकों ने स्पीड ब्रेकर का मांग को लेकर हाईवे रोड जाम कर दिया जो करीबन 25 से 30 मिनट तक जाम लग गया और दोनों साइड बड़ी-बड़ी ट्रैकों की लंबी कतारें लग गई।

जाम खुलने के बाद मौके पर पहुंचे दलोदा तहसीलदार दलोदा थाना प्रभारी पहुंचे ।

नागरिकों ने ज्ञापन देकर मांग की है कि आक्या सरसोंद घंटे पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं इसलिए यहां पर स्पीड ब्रेकर बनाना बहुत जरूरी है साथ ही मांग की है की सांकेतिक बोर्ड और रेडियम भी लगाया जाए जिससे की दुर्घटना घटित नहीं हो ।रात के समय अंधेरा होने की वजह से क्रॉसिंग दिख नहीं पता है इस कारण यहां पर सौर ऊर्जा वाली लाइट भी लगाई जाए।

आए दिन होते रहते हैं एक्सीडेंट

नागरिकों ने बताया कि यहां पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं कई बार शासन प्रशासन को अवगत करा दिया लेकिन सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला।

हाईवे रोड से लगी शराब की दुकान हटाई जावे

नागरिकों ने मांग की आक्या सरसौद फंटे पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं।

क्योंकि यहां पर सांकेतिक बोर्ड नहीं है दूसरी बात यह है कि हाईवे से लगी हुई शराब की दुकान भी लगी है लगी होने की वजह से लोग दारू लेने के लिए गलत साइड में जाते हैं इस कारण से भी एक्सीडेंट हो रहे हैं ।

नागरिकों ने मांग की है की हाईवे से लगी शराब की दुकान हटाकर अन्यत्र जगह लगाई जाए जिससे की एक्सीडेंट नहीं हो।पी आर डी सी मेनेजर कोई ज्ञापन भी दिया गया जिसमें मांग की गई की जल्दी से जल्दी स्पीड ब्रेकर बनाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}