नरेंद्रजी राव की धर्मपत्नी श्रीमती चित्राजी का आकस्मिक स्वर्गवास,भाविप के माध्यम से किया नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य

नरेंद्रजी राव की धर्मपत्नी श्रीमती चित्राजी का आकस्मिक स्वर्गवास,भाविप के माध्यम से किया नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य
शामगढ़ । नगर गांव में नरेंद्ररावजी पवार की धर्मपत्नी श्रीमती चित्राजी पंवार का उपचार के दौरान दुखद स्वर्गवास हो गया दुख की इस घड़ी में भी आपके पति नरेंद्रजी एवं देवर सुरेश अरुण हेमंत एवं सुपुत्र राहुल सुमित रावजी पंवार एवं परिवार ने परिषद के मनोज जैन मुकेश दानगढ़ की प्रेरणा से धैर्य का परिचय देते हुए पीड़ित मानवता की सेवा के लिए नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य किया जिससे निश्चित रूप से दो लोगों का अंधकारमय जीवन रोशन होगा ।
भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ के माध्यम से इस सत्र का आठवां नेत्रदान था नेत्र उत्सर्जन का कार्य परिषद के नेत्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित धनोतिया एम डी नेत्र सहायक ओमेश गहलोत डॉ गोपाल कृष्ण वर्मा ने सफलतापूर्वक किया एवं नेत्र वाहन द्वारा गोमाबाई नीमच भेजे गए ।
परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया ने पवार परिवार का आभार व्यक्त किया नेत्रदान के साक्षी कोमल श्रीवास्तव बद्रीलाल पवार लोकेश परमार सहित पवार परिवार के परिजन एवं शामगढ़ गांव के नागरिक रहे।


