जिला चिकित्सालय के रेडियोलॉजी विभाग में मनाया गया विश्व रेडियोग्राफी दिवस

जिला चिकित्सालय के रेडियोलॉजी विभाग में मनाया गया विश्व रेडियोग्राफी दिवस
मन्दसौर। समस्त रेडियोग्राफर द्वारा 8 नवम्बर, शनिवर को विश्व रेडियोग्राफी दिवस इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय संबंध सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर में मनाया गया। यह कार्यक्रम रेडियोलॉजी विभाग में किया गया।
उल्लेखनीय है कि विश्व रेडियोग्राफी दिवस प्रतिवर्ष अनुसार 8 नवंबर को मनाया जाता है। एक्स रे की खोज 8 नवंबर 1895 जर्मन वैज्ञानिक विलियम कोनार्ड रोजन ने की थीं।
रेडियोलॉजी विभाग में इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ बी. एल रावत ने महान वैज्ञानिक विलियम कोनार्ड रोजन चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। उन्होंने विश्व रेडियाग्राफी दिवस की 130वी वर्षगांठ की बधाई व शुभकामनाएं दी।
सिविल सर्जन डॉ. रावत द्वारा एक्सरे विभाग में कार्यरत श्री मोहनलाल धनगर और सभी एक्सरे स्टाफ टीम के साथियों को उनके द्वारा दी जा रही निर्बाध सेवा हेतु सभी स्टाफ के कार्य की प्रशंसा की साथ ही एईआरबी की गाइडलाइन का पालन करते हुए रेडिएशन प्रभाव से बचते हुए मरीजों एवं खुद को सुरक्षित रखते हुए कार्य करने की समझाइश दी गई।
इस अवसर पर एक्सरे प्रभारी डॉ संजय शर्मा, आरएमओ डॉ सौरभ मंडवारिया, सहायक आरएमओ डॉ आशीष वर्मा, रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर (आरएसओ) मोहनलाल धनगर, लैब इंचार्ज गजराज भिलाला, रेडियोग्राफर अजय गंगवाल, राहुल चौहान, अनिल शर्मा, सूरज सांकला, दीपक मालवीय जगदीश खींची (बाबा), स्वास्थ्य विभाग एवं समस्त एक्सरे विभाग स्टॉफ उपस्थित थे।



