पत्रकारों से भेंट वार्ता में बोले श्री चतुर्वेदी सोलर सिस्टम लगाने से न केवल बिजली बिल बंद होगा बल्कि 25 से 30 वर्षों तक इसका लाभ मिलेगा

पत्रकारों से भेंट वार्ता में बोले श्री चतुर्वेदी सोलर सिस्टम लगाने से न केवल बिजली बिल बंद होगा बल्कि 25 से 30 वर्षों तक इसका लाभ मिलेगा
सीतामऊ।प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत सोलर लाइट सोलर गीजर घरेलू सोलर लगवाने हेतु एचके एंटरप्राइजेज नीमच के तत्वाधान में ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सीतामऊ लदुना चौराहे पर 07 नवंबर शुक्रवार को कंपनी के डायरेक्टर दीपक चतुर्वेदी समन्वयक (काउंसलर) मुफद्दल इस्माइल टेक्निकल इंजीनियर राहुल राजपूत के द्वारा एक दिवसीय कैंप लगाया गया जिसमें बिजली के बिल कि 100 प्रतिशत बचत, सोलर पर अधिकतम सरकारी सब्सिडी, अतिरिक्त सोलर बिजली को ग्रीड में आदान प्रदान, 25 साल से अधिक वर्षों तक का लाभ, प्रदूषण रहित, न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण आदि सुविधाएं दी जा रही है।
शिविर में कंपनी के डायरेक्टर दीपक चतुर्वेदी ने संपादक लक्ष्मी नारायण मांदलिया एवं पत्रकार हेमंत जैन सुरेश गुप्ता से भेंट वार्ता में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना की जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी द्वारा 2 किलो वाट 3 किलो वाट के घरेलू उपयोग हेतु सोलर सिस्टम पैनल लगाए जा रहे हैं। यह योजना 2 किलोवाट तक के सिस्टम पर 60% और 2 से 3 किलोवाट के बीच के सिस्टम पर 40% तक की सब्सिडी देती है। जिसमें 2 किलोवाट पर 60,000 रुपये तथा 3 किलोवाट या उससे अधिक के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है।सोलर सिस्टम लगाने से न केवल बिजली बिल बंद होगा बल्कि 25 से 30 वर्षों तक इसका लाभ मिलेगा साथ ही जो बिजली उत्पादन हो रहा उससे पर्यावरण प्रदूषण हो रहा जबकि सौर बिजली प्रदुषण रहित है। वही सोलर सिस्टम लगाने वाले को सरकार से सब्सिडी सौलर सिस्टम पैनल लगाने के डेढ़ माह के अंदर खाते ट्रांसफर हो जाती है। पैनल लगाने के लिए खुद से मात्र 10 प्रतिशत राशि लगाकर नाममात्र कि लोन किस्त में पैलन लगाने कि भी योजना का लाभ लिया जा सकता है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि हमारे सोलर एंटरप्राइजेज 68 उदय विहार नेक्स्ट शोरूम के पास सिटी रोड नीमच शॉप पर पधार कर अधिक जानकारी और योजना का लाभ लें सकते हैं।


