पैरामाउंट एकेडमी सीतामऊ के 4 खिलाड़ियों का राज्यस्तर पर चयन

पैरामाउंट एकेडमी सीतामऊ के 4 खिलाड़ियों का राज्यस्तर पर चयन
सीतामऊ। स्कूल गेम्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 69 वीं शालेय राज्यस्तरीय बालक/बालिका रग्बी प्रतियोगिता मे सीतामऊ नगर की खेलो के क्षेत्र मे अग्रणी संस्था पैरामाउंट एकेडमी के छात्र पीयूष त्रिवेदी ,मनीष शर्मा,पुष्कर सेन ,अतुफानाज खान का शालेय राज्यस्तरीय रग्बी प्रतियोगिता मे हुआ चयन यह प्रतियोगिता दिनांक 7/11/2025 से 11/11/2025 तक इंदौर मे आयोजित होंगीं उक्त प्रतियोगिता मे खिलाड़ी उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी बंशीलाल बॉरीवाल, विकासखंड प्रभारी नीतेश मकवाना संचालक अमित जैन प्राचार्य संजय सिंह कुशवाह विद्यालय के खेल शिक्षक कु दीक्षा सेन ,चयन माली ,यश हिवे सीतामऊ क्षेत्र के खेल शिक्षक नरेंद्र सिंह सिसोदिया ,हरीश टेलर ,हिम्मत सिंह,जैनुल सर ,आदित्य सेठिया ,गणेश वर्मा विद्यालय समिति, परिवार की ओर से हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।उक्त जानकारी विद्यालय खेल शिक्षक संजय चौहान द्वारा दी गई।


